
Written by ऐश्वर्य कुमार राय | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 13, 2021, 2:55 PM
Attack on Security Force: मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर उग्रवादियों ने बड़ा हमला कर दिया है। शनिवार को चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में यह हमला हुआ है। उग्रवादियों के हमले में 46-असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत गई है।
बिहार के रेडियो ऑपरेटर का अरुणाचल में प्रतिबंधित उल्फा संगठन ने किया अपहरण, Video में अपहृत युवक ने नीतीश से लगाई रिहाई की गुहार
पूर्वोत्तरीय राज्य मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर उग्रवादियों ने बड़ा हमला कर दिया है। शनिवार को चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में यह हमला हुआ है। उग्रवादियों के हमले में 46-असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। असम राइफल्स यूनिट के काफिले में क्विक रिएक्शन टीम के साथ ही कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार भी शामिल था। वारदात के बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाश शुरू कर दिया गया है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढूंढकर ठिकाने लगाने के काम में जुट गए हैं।’
![]()
सांकेतिक तस्वीर
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : security forces convoy attacked in manipur’s churachandpur district officer family death
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Written by ऐश्वर्य कुमार राय | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 13, 2021, 2:55 PMAttack on Security Force: मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर उग्रवादियों ने बड़ा हमला कर दिया है। शनिवार को चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में यह हमला हुआ है। उग्रवादियों के हमले में 46-असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत गई है। बिहार के रेडियो ऑपरेटर का अरुणाचल में प्रतिबंधित उल्फा संगठन ने किया अपहरण, Video में अपहृत युवक ने नीतीश से लगाई रिहाई की गुहारमणिपुरपूर्वोत्तरीय राज्य मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर उग्रवादियों ने बड़ा हमला कर दिया है। शनिवार को चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में यह हमला हुआ है। उग्रवादियों के हमले में 46-असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। असम राइफल्स यूनिट के काफिले में क्विक रिएक्शन टीम के साथ ही कमांडिंग ऑफिसर और उनका परिवार भी शामिल था। वारदात के बाद पूरे इलाके को घेर कर तलाश शुरू कर दिया गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढूंढकर ठिकाने लगाने के काम में जुट गए हैं।’ सांकेतिक तस्वीरNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : security forces convoy attacked in manipur’s churachandpur district officer family deathHindi News from Navbharat Times, TIL Network
