मर्सिडीज, टेस्ला, लेम्बोर्गिनी… करोड़ों की ‘सुपरकारों’ में चोरों का पीछा करती है दुबई पुलिस!

मर्सिडीज, टेस्ला, लेम्बोर्गिनी… करोड़ों की ‘सुपरकारों’ में चोरों का पीछा करती है दुबई पुलिस!

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 4, 2022, 9:53 PM

Dubai Police SuperCars: दुबई पुलिस के बेड़े में शामिल सुपर पुलिस कारों में सबसे तेज बल की बुगाटी वेरॉन है जिसकी कीमत 1.4 मिलियन पाउंड (14 करोड़ रुपए) है। यह 408 किमी/घंटे की रफ्तार भर सकती है।

dubai police

दुबई पुलिस की सुपरकारें (फोटो : Dubai Police)

दुबई : आपने पुलिस को कौन सी गाड़ी में सफर करते देखा है? अगर आप दुबई (Dubai) के निवासी हैं तो जरूर आपने सड़कों पर पुलिस की ‘सुपरकारों’ (Supercars) को देखा होगा। दुबई की पुलिस फोर्स (Dubai Police Force) शहर की सड़कों पर करोड़ों डॉलर की सुपरकारों में गश्त करती है। इतना ही नहीं, दुबई पुलिस के पास दुनिया की सबसे तेज स्क्वाड कार भी है। दुबई दुनिया के कुछ सबसे आकर्षक शहरों में से एक है। इसलिए यहां पुलिस की गाड़ियां (Police Vehcles) भी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। हॉटकार्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार दुबई के बेड़े में कम से कम 14 सुपरकारें शामिल है। इसमें 270,000 पाउंड (2.72 करोड़ रुपए) की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर और बेहद दुर्लभ 1 मिलियन पाउंड (10 करोड़ रुपए) की एस्टन मार्टिन वन-77 शामिल हैं। इन सुपर पुलिस कारों में सबसे तेज बल की बुगाटी वेरॉन है जिसकी कीमत 1.4 मिलियन पाउंड (14 करोड़ रुपए) है। यह 408 किमी/घंटे की रफ्तार भर सकती है।

dubai police (2)

दुबई पुलिस की सुपरकार (फाइल फोटो)


दुबई पुलिस के पास सबसे तेज पेट्रोलिंग कार
हालांकि सुपरकार से चलने वाले ही लोग समझ सकते हैं कि शहर के भीतर ये कारें शायद ही कभी अपनी फुल स्पीड में दौड़ पाती हैं। लेकिन ये कारें दुबई की शान में चार चांद लगाती हैं। दुबई की पुलिस के पास एक Mercedes AMG GT 63S भी है जो 3.2 सेकंड में 0 से करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी तुलना में, लंदन में मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्कोडा कोडिएक वीआरएस जैसी कम खर्चीली कारें 6.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक जा सकती हैं।

dubai police (1)

टेस्ला का साइबरट्रक (फोटो : CybertruckOwnersClub)

भविष्य का साइबरट्रक भी बेड़े में शामिल
दिलचस्प बात यह है कि दुबई पुलिस के पास एलन मस्क का दुर्लभ टेस्ला साइबरट्रक्स भी है जो एक इलेक्ट्रिक ट्रक है जिसे अरबपति ‘भविष्य’ मानते हैं। 2019 में पहली बार सामने आने पर इस वाहन ने सुर्खियां बटोरी थीं, खासतौर पर अपने असामान्य साइंस-फाई डिजाइन के लिए। हालांकि साइबरट्रक पुलिस के कड़े काम के लिए कितना उपयुक्त है, यह देखा जाना अभी बाकी है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : dubai police uses million dollar supercars like mercedes lamborghini including tesla cybertruck to fight crime
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by योगेश मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 4, 2022, 9:53 PMDubai Police SuperCars: दुबई पुलिस के बेड़े में शामिल सुपर पुलिस कारों में सबसे तेज बल की बुगाटी वेरॉन है जिसकी कीमत 1.4 मिलियन पाउंड (14 करोड़ रुपए) है। यह 408 किमी/घंटे की रफ्तार भर सकती है।दुबई पुलिस की सुपरकारें (फोटो : Dubai Police)दुबई : आपने पुलिस को कौन सी गाड़ी में सफर करते देखा है? अगर आप दुबई (Dubai) के निवासी हैं तो जरूर आपने सड़कों पर पुलिस की ‘सुपरकारों’ (Supercars) को देखा होगा। दुबई की पुलिस फोर्स (Dubai Police Force) शहर की सड़कों पर करोड़ों डॉलर की सुपरकारों में गश्त करती है। इतना ही नहीं, दुबई पुलिस के पास दुनिया की सबसे तेज स्क्वाड कार भी है। दुबई दुनिया के कुछ सबसे आकर्षक शहरों में से एक है। इसलिए यहां पुलिस की गाड़ियां (Police Vehcles) भी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है। हॉटकार्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार दुबई के बेड़े में कम से कम 14 सुपरकारें शामिल है। इसमें 270,000 पाउंड (2.72 करोड़ रुपए) की लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर और बेहद दुर्लभ 1 मिलियन पाउंड (10 करोड़ रुपए) की एस्टन मार्टिन वन-77 शामिल हैं। इन सुपर पुलिस कारों में सबसे तेज बल की बुगाटी वेरॉन है जिसकी कीमत 1.4 मिलियन पाउंड (14 करोड़ रुपए) है। यह 408 किमी/घंटे की रफ्तार भर सकती है।दुबई पुलिस की सुपरकार (फाइल फोटो)दुबई पुलिस के पास सबसे तेज पेट्रोलिंग कारहालांकि सुपरकार से चलने वाले ही लोग समझ सकते हैं कि शहर के भीतर ये कारें शायद ही कभी अपनी फुल स्पीड में दौड़ पाती हैं। लेकिन ये कारें दुबई की शान में चार चांद लगाती हैं। दुबई की पुलिस के पास एक Mercedes AMG GT 63S भी है जो 3.2 सेकंड में 0 से करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी तुलना में, लंदन में मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्कोडा कोडिएक वीआरएस जैसी कम खर्चीली कारें 6.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक जा सकती हैं।टेस्ला का साइबरट्रक (फोटो : CybertruckOwnersClub)भविष्य का साइबरट्रक भी बेड़े में शामिलदिलचस्प बात यह है कि दुबई पुलिस के पास एलन मस्क का दुर्लभ टेस्ला साइबरट्रक्स भी है जो एक इलेक्ट्रिक ट्रक है जिसे अरबपति ‘भविष्य’ मानते हैं। 2019 में पहली बार सामने आने पर इस वाहन ने सुर्खियां बटोरी थीं, खासतौर पर अपने असामान्य साइंस-फाई डिजाइन के लिए। हालांकि साइबरट्रक पुलिस के कड़े काम के लिए कितना उपयुक्त है, यह देखा जाना अभी बाकी है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : dubai police uses million dollar supercars like mercedes lamborghini including tesla cybertruck to fight crimeHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *