
Delhi Hinsa Jahangirpuri: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिए हुए पथराव पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आज इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
हाइलाइट्स
- दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा पर आज दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी
- पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि पुलिस बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करेगी
- हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जुलूस पर हुआ था पथराव
जहांगीरपुरी हिंसा में क्या-क्या एक्शन, कमिश्नर ने बताया
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि करीब सवा 6 बजे जुलूस का पिछला हिस्से में लोग शामिल थे। पुलिस का बंदोबस्त जुलूस के साथ था। पथराव में 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 8 पुलिसकर्मी हैं। ये साबित करता है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और उन्हें दूर किया। जिसके कारण लोग घायल नहीं हुए है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 8 लोग पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।
मस्जिद में झंडा लगाने से शुरू हुआ झगड़ा, जानिए पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से सवाल पूछा गया कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह पूरा विवाद एक मस्जिद में झंडे लगाने से शुरू हुआ। इस पर अस्थाना ने कहा कि इस बात में तथ्य नहीं है। झगड़ा छोटी सी बात से शुरू हुआ था। बाद में यह मामला बढ़ गया। जो लोग यह कह रहे हैं कि झंडा लगाने की कोशिश की थी, तो यह बात सही नहीं है।
जहांगीरपुरी में चिंगारी किसने सुलगाई?
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से सवाल पूछा गया कि जहांगीरपुरी हिंसा को भड़काने वाला पहला शख्स कौन था, तो उन्होंने कहा किसकी अभी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के जरिए पुलिस दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या हिंसा में बांग्लादेशी और रोहिंग्या शामिल हैं?
हिंसा में बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं के शामिल होने के सवाल पर अस्थाना ने कहा कि पुलिस हर ऐंगल से इसकी जांच कर रही है।
सबूतों की जांच
अस्थाना ने बताया कि सीसीटीवी और दूसरे सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। तीन हथियार मिले हैं। ये केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। FSL की टीम घटनास्थल का दौरा कर सबूत एकत्र कर रही है। कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 14 टीमें
अस्थाना ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने 14 टीमें बनाई हैं। कल से ये सभी टीमें एक्टिव हो गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं कि वातावरण को बिगाड़ा जाए। हमारे यहां सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो जो लोग गलत सूचना दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें।
बिना भेदभाव के कार्रवाई होगी
पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने बताया कि कहीं भी दिल्ली पुलिस बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आज बताया कि गिरफ्तार किए गए 23 लोगों में दोनों पक्ष के लोग हैं। उन्होंने कहा कि जांच टीम को सच सामने लाने को कहा गया है। सबूतों की जांच के लिए IB को भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिसके खिलाफ सबूत मिलेगा उसपर कार्रवाई होगी। अस्थाना ने कहा कि हम सबूत पर कार्रवाई करते हैं कौन किस पक्ष से जुड़ा है, इससे हमारा कोई मतलब नहीं है। अबतक 100 उपद्रवियों की पहचान की गई है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : jahangirpuri hinsa kaise hui delhi police commissioner rakesh asthana ne bataya
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Delhi Hinsa Jahangirpuri: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिए हुए पथराव पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अबतक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आज इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।हाइलाइट्सदिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा पर आज दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि पुलिस बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करेगी हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जुलूस पर हुआ था पथरावनई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा कैसे हुई और उसके पीछे कौन लोग हैं? पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है? क्या मस्जिद में भगवा झंडा फहराने पर हुई थी झड़प इन सब सवालों का जवाब दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भेदभाव के बिना कार्रवाई की जाएगी। आइए जानते हैं कि कमिश्नर की बड़ी बातें.. जहांगीरपुरी हिंसा में क्या-क्या एक्शन, कमिश्नर ने बतायादिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि करीब सवा 6 बजे जुलूस का पिछला हिस्से में लोग शामिल थे। पुलिस का बंदोबस्त जुलूस के साथ था। पथराव में 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 8 पुलिसकर्मी हैं। ये साबित करता है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया और उन्हें दूर किया। जिसके कारण लोग घायल नहीं हुए है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 8 लोग पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। Jahangirpuri Violence: पढ़िए, जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा का आंखों देखा ‘सच’मस्जिद में झंडा लगाने से शुरू हुआ झगड़ा, जानिए पुलिस कमिश्नर ने क्या कहादिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से सवाल पूछा गया कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह पूरा विवाद एक मस्जिद में झंडे लगाने से शुरू हुआ। इस पर अस्थाना ने कहा कि इस बात में तथ्य नहीं है। झगड़ा छोटी सी बात से शुरू हुआ था। बाद में यह मामला बढ़ गया। जो लोग यह कह रहे हैं कि झंडा लगाने की कोशिश की थी, तो यह बात सही नहीं है।जहांगीरपुरी में चिंगारी किसने सुलगाई?दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से सवाल पूछा गया कि जहांगीरपुरी हिंसा को भड़काने वाला पहला शख्स कौन था, तो उन्होंने कहा किसकी अभी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के जरिए पुलिस दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। छतों से ईंट-पत्थर, बोतलें बरसा रही थीं महिलाएं… गोली से घायल SI मेदा लाल की जुबानी, जहांगीरपुरी हिंसा की पूरी कहानीक्या हिंसा में बांग्लादेशी और रोहिंग्या शामिल हैं?हिंसा में बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं के शामिल होने के सवाल पर अस्थाना ने कहा कि पुलिस हर ऐंगल से इसकी जांच कर रही है। सबूतों की जांचअस्थाना ने बताया कि सीसीटीवी और दूसरे सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। तीन हथियार मिले हैं। ये केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। FSL की टीम घटनास्थल का दौरा कर सबूत एकत्र कर रही है। कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की 14 टीमेंअस्थाना ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने 14 टीमें बनाई हैं। कल से ये सभी टीमें एक्टिव हो गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग प्रयास कर रहे हैं कि वातावरण को बिगाड़ा जाए। हमारे यहां सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। अगर जरूरत पड़ी तो जो लोग गलत सूचना दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। बिना भेदभाव के कार्रवाई होगीपुलिस कमिश्नर अस्थाना ने बताया कि कहीं भी दिल्ली पुलिस बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आज बताया कि गिरफ्तार किए गए 23 लोगों में दोनों पक्ष के लोग हैं। उन्होंने कहा कि जांच टीम को सच सामने लाने को कहा गया है। सबूतों की जांच के लिए IB को भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिसके खिलाफ सबूत मिलेगा उसपर कार्रवाई होगी। अस्थाना ने कहा कि हम सबूत पर कार्रवाई करते हैं कौन किस पक्ष से जुड़ा है, इससे हमारा कोई मतलब नहीं है। अबतक 100 उपद्रवियों की पहचान की गई है। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : jahangirpuri hinsa kaise hui delhi police commissioner rakesh asthana ne batayaHindi News from Navbharat Times, TIL Network
