
russia ukraine crisis: भारत डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए कर्नाटक की यूक्रेन में मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल है। रूस-यूक्रेन युद्ध दि-ब-दिन भयंकर होता जा रहा है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को छात्र के घायल होने की जानकारी दी। घायल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के साथ था, जो गोलाबारी में मारा गया है।
Indian Student Death in Ukraine: खारकीव में रूस की गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत, खाना के लिए निकला था बाहर
उन्होंने कहा, ‘हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है कि शव की हालत क्या है… मैंने पीएमओ से बात की है और उनसे अनुरोध किया है। मैंने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से शव लाने के लिए संदेश भी भेजा है। हमारे अधिकारी यूक्रेन में दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं।’
![]()
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : companion of karnataka student killed in ukraine also injured another saved safely
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
russia ukraine crisis: भारत डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए कर्नाटक की यूक्रेन में मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल है। रूस-यूक्रेन युद्ध दि-ब-दिन भयंकर होता जा रहा है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को छात्र के घायल होने की जानकारी दी। घायल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के साथ था, जो गोलाबारी में मारा गया है। Indian Student Death in Ukraine: खारकीव में रूस की गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत, खाना के लिए निकला था बाहरबेंगलूरु: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वहां के हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। भारत से यूक्रेन डॉक्टर की पढ़ाई करने गए कई हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनको निकालने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। वहीं, यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में कर्नाटक का एक छात्र घायल भी हुआ है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घायल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के साथ था, जो गोलाबारी में मारा गया है।बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, ‘हावेरी जिले में रनेबेन्नूर तालुक के चलगेरी गांव के दो और छात्र वहां थे। एक घायल हुआ है, जबकि दूसरा सुरक्षित है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर से बात की और घटना पर दुख जताया। बोम्मई ने कहा कि उनकी ध्यान नवीन का शव भारत लाने पर है।उन्होंने कहा, ‘हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है कि शव की हालत क्या है… मैंने पीएमओ से बात की है और उनसे अनुरोध किया है। मैंने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से शव लाने के लिए संदेश भी भेजा है। हमारे अधिकारी यूक्रेन में दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं।’ Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : companion of karnataka student killed in ukraine also injured another saved safelyHindi News from Navbharat Times, TIL Network