यूपी चुनावः अपनी रैली में ओवैसी करने लगे मोहब्बत की बात, सपा-बसपा पर तंज कस बोले

news image

UP Election: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा एक तरफा मोहब्बत करती है।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक सभा में मोहब्बत की बातें करने लगे। इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा पर तंज कसा और कहा कि उनका दोनों साइड से इश्क है।

यूपी में ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा- “यही तो मामला है, एकतरफा मोहब्बत अब नहीं चलेगी। कभी तुमने जिंदगी में मोहब्बत की…एकतरफा होती है मोहब्बत? यहां जितने लोग आए आपकी गाड़ी में पेट्रोल डलाए किसी ने पैसे देकर, किसी ने आपको पैसे देकर बुलाए? नहीं ना, यू लव मी, आई लव यू ऑल्सो। ये है दोतरफा मोहब्बत। समाजवादी-बसपा की रैली में पेट्रोल डलता है…बसपा की रैली में राशन मिलेगा…यहां कुछ नहीं है मोहब्बत है। दिल का मामला है। इसको इश्क बोलते हैं।”

इस सभा में ओवैसी ने एआईएमआईएम गठबंधन के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वो नफरत की दीवारों को खत्म कर देंगे। ओवैसी ने कहा- “2014, 2017 और 2019 में आपकी हिकमत नाकाम साबित हुई है, अवाम को चाहिए कि बहादुरी का मुज़ाहिरा करते हुए 2022 में ओवैसी का साथ दें”।

ओवैसी ने कहा कि जिस समाज का नेता नहीं होता है, उसकी आवाज भी नहीं होती है। सपा ने मुस्लिम वोट को लेकर इस समाज को कुछ नहीं दिया है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आजम खां, जिनके शासन में मंत्री थे, वो बाहर हैं और आजम खां जेल में हैं।

बता दें कि यूपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरी है। ओवैसी लगातार सपा पर हमला करके मुस्लिम वोट बैंक को अपने गठबंधन में करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि सपा समेत बसपा और कांग्रेस का कहना है कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं और यहां पर वो बीजेपी की मदद कर रहे हैं।

यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें से चार चरण का मतदान हो चुका है। राज्य में मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच माना जा रहा है, हालांकि कांग्रेस, बसपा और एआईएमआईएम भी मैदान में टक्कर देती दिख रही है।

UP Election: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा और बसपा एक तरफा मोहब्बत करती है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक सभा में मोहब्बत की बातें करने लगे। इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा पर तंज कसा और कहा कि उनका दोनों साइड से इश्क है। यूपी में ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा- “यही तो मामला है, एकतरफा मोहब्बत अब नहीं चलेगी। कभी तुमने जिंदगी में मोहब्बत की…एकतरफा होती है मोहब्बत? यहां जितने लोग आए आपकी गाड़ी में पेट्रोल डलाए किसी ने पैसे देकर, किसी ने आपको पैसे देकर बुलाए? नहीं ना, यू लव मी, आई लव यू ऑल्सो। ये है दोतरफा मोहब्बत। समाजवादी-बसपा की रैली में पेट्रोल डलता है…बसपा की रैली में राशन मिलेगा…यहां कुछ नहीं है मोहब्बत है। दिल का मामला है। इसको इश्क बोलते हैं।” इस सभा में ओवैसी ने एआईएमआईएम गठबंधन के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वो नफरत की दीवारों को खत्म कर देंगे। ओवैसी ने कहा- “2014, 2017 और 2019 में आपकी हिकमत नाकाम साबित हुई है, अवाम को चाहिए कि बहादुरी का मुज़ाहिरा करते हुए 2022 में ओवैसी का साथ दें”। ओवैसी ने कहा कि जिस समाज का नेता नहीं होता है, उसकी आवाज भी नहीं होती है। सपा ने मुस्लिम वोट को लेकर इस समाज को कुछ नहीं दिया है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आजम खां, जिनके शासन में मंत्री थे, वो बाहर हैं और आजम खां जेल में हैं। बता दें कि यूपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरी है। ओवैसी लगातार सपा पर हमला करके मुस्लिम वोट बैंक को अपने गठबंधन में करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि सपा समेत बसपा और कांग्रेस का कहना है कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं और यहां पर वो बीजेपी की मदद कर रहे हैं। यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें से चार चरण का मतदान हो चुका है। राज्य में मुख्य मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच माना जा रहा है, हालांकि कांग्रेस, बसपा और एआईएमआईएम भी मैदान में टक्कर देती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *