लखनऊ की 9 सीटों पर बीजेपी में मचा घमासान, टिकट के फैसला क्यों नहीं कर पा रहा ‘दिल्ली दरबार’?

लखनऊ की 9 सीटों पर बीजेपी में मचा घमासान, टिकट के फैसला क्यों नहीं कर पा रहा ‘दिल्ली दरबार’?

news image

Reported by

नवभारत टाइम्स | Updated: Jan 30, 2022, 3:04 AM

UP Election Latest News: उत्तर प्रदेश में लखनऊ की 9 विधानसभा सीटें बीजेपी के लिए गले की फांस बन गई हैं। इन सीटों पर बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। इन सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। पूरी खबर पढ़िए…

डिजिटल प्रचार के लिए पार्टियां बनवा रही हैं चुनावी गाने, लोकल आर्टिस्ट्स लिख रहे गीत

हाइलाइट्स

  • लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने अब तक घोषित नहीं किए प्रत्याशी
  • दिल्ली से लेकर लखनऊ तक प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने के लिए बैठकें जारी
  • लखनऊ में दो कैबिनेट और एक विधायक की सीट बदलने की चर्चा से गरमाई सियासत
लखनऊः लखनऊ की पांच विधानसभा सीटों (UP Assembly Elections 2022) के टिकट के लिए बीजेपी (Lucknow Assembly Constituency) में जबरदस्त पेच फंसा है। दो कैबिनेट मंत्री और एक विधायक की सीट बदलने की चर्चा है। इन अटकलों के बीच दिल्ली दरबार में बैठकों का दौर जारी है, लेकिन सबकी सहमति के इंतजार में टिकट फाइनल नहीं हो पा रहे। बदलाव की आहट से एक मंत्री का खेमा खुश है तो दूसरे मंत्री की नाराजगी दूर करने के लिए डिप्टी सीएम को उनके आवास तक जाना पड़ा। वहीं, मेयर और सांसद के रिश्तेदारों की दावेदारी वाली कैंट सीट पर महानगर संगठन के बड़े पदाधिकारी का नाम अचानक चर्चा में आ गया है। इसी तरह आधी शहर और आधी ग्रामीण मानी जाने वाली सरोजनीनगर सीट पर पति-पत्नी की दावेदारी ने रणनीतिकारों के लिए टिकट का फैसला करना मुश्किल कर दिया है।

लखनऊ में चौथे चरण में मतदान होना है। इसके लिए 3 फरवरी तक नामांकन की अंतिम तारीख है। इसके बावजूद बीजेपी में अब तक लखनऊ की किसी भी सीट पर प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हो सका है। पिछली बार लखनऊ महानगर और जिले की नौ में आठ सीटें जीतने वाली बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों के ऐलान में देरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मौजूदा विधायक और मंत्री इन अटकलों को कोरी अफवाह बता रहे हैं, लेकिन पल-पल बदल रहे समीकरणों के बीच प्रदेश से लेकर दिल्ली दरबार में हो रही बैठकों पर उनकी नजर बनी हुई है। कुछ मंत्री और विधायकों के समर्थकों ने तो पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा है। टिकट बदले जाने के प्रस्ताव से नाराज मंत्री और विधायकों ने एनबीटी से बात करते हुए कहा कि जहां पांच साल तक काम किया है, उन्हें वहीं से दोबारा टिकट दिया जाए। नामांकन से ऐन पहले नए क्षेत्र में लोगों के बीच भरोसा बनाना मुश्किल होगा। वहीं, एक मंत्री इस बदलाव में अपने करियर को सुरक्षित मानकर चल रहे हैं।

पदाधिकारी की एंट्री से कैंट का रण दिलचस्प
बीजेपी सांसद डॉ़ रीता बहुगुणा जोशी कैंट सीट पर अपने बेटे के टिकट के लिए दबाव बनाए हुए हैं। इस बीच लखनऊ महानगर के एक बड़े पदाधिकारी का नाम भी इस सीट की दावेदारी में गिना जाने लगा है, हालांकि एक सप्ताह पहले उन्हें लखनऊ पश्चिम से टिकट मिलने की चर्चा जोरों पर थी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली दरबार से उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट का आश्वासन था, लेकिन टिकट सुरेश तिवारी को मिल गया। इस सीट से मेयर की बहू रेशू भाटिया और सपा से बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को भी दावेदार माना जा रहा है।

पति-पत्नी के झगड़े में किसी दूसरे की खुल सकती है लॉटरी
सरोजनीनगर सीट के लिए मंत्री स्वाती सिंह के अलावा उनके पति दयाशंकर सिंह ने भी दावेदारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जॉइनिंग कमिटी के सदस्य दयाशंकर सिंह की पार्टी के भीतर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक काफी मजबूत पैठ है। वहीं, स्वाती सिंह ने पिछले चुनाव में बीजेपी के लिए अजेय मानी जाने वाली सीट से जीत दर्ज कर मंत्री पद भी हासिल किया था। ऐसे में ये दोनों इस सीट से टिकट के लिए अड़ गए तो यहां भी बदलाव की आशंका जताई जा रही है।

मां बीमार, बेटे को मिल सकता है टिकट
मलिहाबाद से भी बीजेपी प्रत्याशी बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, यहां से पिछली बार विधायक बनी जयदेवी कौशल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से अनिच्छा जता दी है। ऐसे में उनकी जगह उनके बेटे आकाश कौशल को टिकट मिल सकता है। वहीं, बीकेटी विधानसभा से अविनाश त्रिवेदी विधायक बने थे, लेकिन इस बार उन्हें टिकट मिलेगा या टिकट कट जाएगा, इसे लेकर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

Yogi Keshav Maurya

य़ोगी आदित्यनाथ, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : up assembly elections 2022 why bjp did not announce candidates for 9 assembly seats in lucknow
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Reported by रणविजय सिंह | नवभारत टाइम्स | Updated: Jan 30, 2022, 3:04 AMUP Election Latest News: उत्तर प्रदेश में लखनऊ की 9 विधानसभा सीटें बीजेपी के लिए गले की फांस बन गई हैं। इन सीटों पर बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। इन सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। पूरी खबर पढ़िए… डिजिटल प्रचार के लिए पार्टियां बनवा रही हैं चुनावी गाने, लोकल आर्टिस्ट्स लिख रहे गीतहाइलाइट्सलखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने अब तक घोषित नहीं किए प्रत्याशीदिल्ली से लेकर लखनऊ तक प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने के लिए बैठकें जारीलखनऊ में दो कैबिनेट और एक विधायक की सीट बदलने की चर्चा से गरमाई सियासतलखनऊः लखनऊ की पांच विधानसभा सीटों (UP Assembly Elections 2022) के टिकट के लिए बीजेपी (Lucknow Assembly Constituency) में जबरदस्त पेच फंसा है। दो कैबिनेट मंत्री और एक विधायक की सीट बदलने की चर्चा है। इन अटकलों के बीच दिल्ली दरबार में बैठकों का दौर जारी है, लेकिन सबकी सहमति के इंतजार में टिकट फाइनल नहीं हो पा रहे। बदलाव की आहट से एक मंत्री का खेमा खुश है तो दूसरे मंत्री की नाराजगी दूर करने के लिए डिप्टी सीएम को उनके आवास तक जाना पड़ा। वहीं, मेयर और सांसद के रिश्तेदारों की दावेदारी वाली कैंट सीट पर महानगर संगठन के बड़े पदाधिकारी का नाम अचानक चर्चा में आ गया है। इसी तरह आधी शहर और आधी ग्रामीण मानी जाने वाली सरोजनीनगर सीट पर पति-पत्नी की दावेदारी ने रणनीतिकारों के लिए टिकट का फैसला करना मुश्किल कर दिया है।लखनऊ में चौथे चरण में मतदान होना है। इसके लिए 3 फरवरी तक नामांकन की अंतिम तारीख है। इसके बावजूद बीजेपी में अब तक लखनऊ की किसी भी सीट पर प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हो सका है। पिछली बार लखनऊ महानगर और जिले की नौ में आठ सीटें जीतने वाली बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों के ऐलान में देरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मौजूदा विधायक और मंत्री इन अटकलों को कोरी अफवाह बता रहे हैं, लेकिन पल-पल बदल रहे समीकरणों के बीच प्रदेश से लेकर दिल्ली दरबार में हो रही बैठकों पर उनकी नजर बनी हुई है। कुछ मंत्री और विधायकों के समर्थकों ने तो पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा है। टिकट बदले जाने के प्रस्ताव से नाराज मंत्री और विधायकों ने एनबीटी से बात करते हुए कहा कि जहां पांच साल तक काम किया है, उन्हें वहीं से दोबारा टिकट दिया जाए। नामांकन से ऐन पहले नए क्षेत्र में लोगों के बीच भरोसा बनाना मुश्किल होगा। वहीं, एक मंत्री इस बदलाव में अपने करियर को सुरक्षित मानकर चल रहे हैं।पदाधिकारी की एंट्री से कैंट का रण दिलचस्पबीजेपी सांसद डॉ़ रीता बहुगुणा जोशी कैंट सीट पर अपने बेटे के टिकट के लिए दबाव बनाए हुए हैं। इस बीच लखनऊ महानगर के एक बड़े पदाधिकारी का नाम भी इस सीट की दावेदारी में गिना जाने लगा है, हालांकि एक सप्ताह पहले उन्हें लखनऊ पश्चिम से टिकट मिलने की चर्चा जोरों पर थी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली दरबार से उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट का आश्वासन था, लेकिन टिकट सुरेश तिवारी को मिल गया। इस सीट से मेयर की बहू रेशू भाटिया और सपा से बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को भी दावेदार माना जा रहा है।पति-पत्नी के झगड़े में किसी दूसरे की खुल सकती है लॉटरीसरोजनीनगर सीट के लिए मंत्री स्वाती सिंह के अलावा उनके पति दयाशंकर सिंह ने भी दावेदारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जॉइनिंग कमिटी के सदस्य दयाशंकर सिंह की पार्टी के भीतर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक काफी मजबूत पैठ है। वहीं, स्वाती सिंह ने पिछले चुनाव में बीजेपी के लिए अजेय मानी जाने वाली सीट से जीत दर्ज कर मंत्री पद भी हासिल किया था। ऐसे में ये दोनों इस सीट से टिकट के लिए अड़ गए तो यहां भी बदलाव की आशंका जताई जा रही है।मां बीमार, बेटे को मिल सकता है टिकटमलिहाबाद से भी बीजेपी प्रत्याशी बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, यहां से पिछली बार विधायक बनी जयदेवी कौशल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से अनिच्छा जता दी है। ऐसे में उनकी जगह उनके बेटे आकाश कौशल को टिकट मिल सकता है। वहीं, बीकेटी विधानसभा से अविनाश त्रिवेदी विधायक बने थे, लेकिन इस बार उन्हें टिकट मिलेगा या टिकट कट जाएगा, इसे लेकर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।य़ोगी आदित्यनाथ, केशव मौर्या और दिनेश शर्माNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : up assembly elections 2022 why bjp did not announce candidates for 9 assembly seats in lucknowHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *