वजन 6 टन…ऊंचाई 11 फीट, लालू ने जलाई ‘लालटेन ज्योति’, 4 साल बाद पहुंचे पार्टी दफ्तर

वजन 6 टन…ऊंचाई 11 फीट, लालू ने जलाई ‘लालटेन ज्योति’, 4 साल बाद पहुंचे पार्टी दफ्तर

news image

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 24, 2021, 4:14 PM

Bihar News : पटना के आरजेडी ऑफिस में ‘लालटेन ज्योति’ जलने लगी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पार्टी ऑफिस में छह टन वजनी लालटेन का उद्घाटन किया। लालटेन ही आरजेडी का चुनाव चिन्ह है।

Bihar News : लालू ने जला दी लालटेन, RJD ऑफिस में उमड़ा हुजूम

हाइलाइट्स

  • आरजेडी ऑफिस में जलने लगी ‘लालटेन ज्योति’
  • छह टन के लालटेन का लालू ने उद्घाटन किया
  • करीब चार साल बाद आरजेडी ऑफिस पहुंचे लालू

पटना
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी ऑफिस में लालटेन जला दी। करीब चार साल बाद वो पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। लालू यादव के पार्टी कार्यालय आने की सूचना पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था।

24 घंटे ‘लालटेन ज्योति’
राष्ट्रीय जनता दल ऑफिस लगी लालटेन की वजन 6 टन है। गुलाबी संगमरमर से इसे खास तौर पर बनवाया गया है। 11 फीट ऊंचे लालटेन में चौबीसों घंटे लौ जलती रहेगी। इसे जलने के लिए सीएनजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। लालू यादव ने इसका आज उद्घाटन कर दिया।

लालू यादव ने किया उद्घाटन
लालू यादव के उद्घाटन तक तस्वीर खींचने और मीडिया कवरेज से रोका गया था। इसके लिए आरजेडी कार्यालय के गेट को बंद कर दिया गया था और चारो तरफ ऊंची चादर लगा दी गई थी। खैर, अब लालू यादव ने इसका अनावरण कर दिया है। अब कोई भी इसका फोटो ले सकता है।

Lalu Yadav Video : पटना में लालू यादव का दबंग अवतार देखिए, जीप की एक्सीलेटर पर जमाया पांव और फर्राटे भरने लगे आरजेडी सुप्रीमो

चारा घोटाले केस में हुई थी पेशी
लालू यादव की मंगलवार को पटना के विशेष अदालत में पेशी हुई थी। चारा घोटाला मामले में उनको सशरीर उपस्थित रहने का आदेश था। आरजेडी चीफ बांका ट्रेजरी केस में हाजिर होने के लिए पटना पहुंचे और बुधवार को पार्टी कार्यालय में लालटेन का उद्घाटन किए।

बिहार का सियासी पारा गर्म
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के पटना में रहने से बिहार का सियासी माहौल गर्म है। जेडीयू के नेता ये कहने से नहीं चूक रहे कि बिहार में अब लालटेन युग खत्म हो चुका है। पिछले 15 साल से बिहार को बिजली से नीतीश कुमार रोशन किए हुए हैं।

Lalu Yadav News : चारा घोटाले में लालू यादव की पेशी, पटना सीबीआई कोर्ट ने 30 नवंबर को फिर बुलाया

lalu yadav lalten

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : patna rjd office started lalten jyoti lalu yadav inaugurate six ton lantern in party office
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Sunil Pandey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 24, 2021, 4:14 PMBihar News : पटना के आरजेडी ऑफिस में ‘लालटेन ज्योति’ जलने लगी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पार्टी ऑफिस में छह टन वजनी लालटेन का उद्घाटन किया। लालटेन ही आरजेडी का चुनाव चिन्ह है। Bihar News : लालू ने जला दी लालटेन, RJD ऑफिस में उमड़ा हुजूमहाइलाइट्सआरजेडी ऑफिस में जलने लगी ‘लालटेन ज्योति’छह टन के लालटेन का लालू ने उद्घाटन कियाकरीब चार साल बाद आरजेडी ऑफिस पहुंचे लालूपटनाआरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी ऑफिस में लालटेन जला दी। करीब चार साल बाद वो पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। लालू यादव के पार्टी कार्यालय आने की सूचना पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था। 24 घंटे ‘लालटेन ज्योति’राष्ट्रीय जनता दल ऑफिस लगी लालटेन की वजन 6 टन है। गुलाबी संगमरमर से इसे खास तौर पर बनवाया गया है। 11 फीट ऊंचे लालटेन में चौबीसों घंटे लौ जलती रहेगी। इसे जलने के लिए सीएनजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। लालू यादव ने इसका आज उद्घाटन कर दिया। लालू यादव ने किया उद्घाटनलालू यादव के उद्घाटन तक तस्वीर खींचने और मीडिया कवरेज से रोका गया था। इसके लिए आरजेडी कार्यालय के गेट को बंद कर दिया गया था और चारो तरफ ऊंची चादर लगा दी गई थी। खैर, अब लालू यादव ने इसका अनावरण कर दिया है। अब कोई भी इसका फोटो ले सकता है। Lalu Yadav Video : पटना में लालू यादव का दबंग अवतार देखिए, जीप की एक्सीलेटर पर जमाया पांव और फर्राटे भरने लगे आरजेडी सुप्रीमोचारा घोटाले केस में हुई थी पेशीलालू यादव की मंगलवार को पटना के विशेष अदालत में पेशी हुई थी। चारा घोटाला मामले में उनको सशरीर उपस्थित रहने का आदेश था। आरजेडी चीफ बांका ट्रेजरी केस में हाजिर होने के लिए पटना पहुंचे और बुधवार को पार्टी कार्यालय में लालटेन का उद्घाटन किए। बिहार का सियासी पारा गर्मआरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के पटना में रहने से बिहार का सियासी माहौल गर्म है। जेडीयू के नेता ये कहने से नहीं चूक रहे कि बिहार में अब लालटेन युग खत्म हो चुका है। पिछले 15 साल से बिहार को बिजली से नीतीश कुमार रोशन किए हुए हैं।Lalu Yadav News : चारा घोटाले में लालू यादव की पेशी, पटना सीबीआई कोर्ट ने 30 नवंबर को फिर बुलाया Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : patna rjd office started lalten jyoti lalu yadav inaugurate six ton lantern in party officeHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *