विराट-अनुष्‍का की बेटी को रेप की धमकी! DCW ने पुलिस से पूछा

विराट-अनुष्‍का की बेटी को रेप की धमकी! DCW ने पुलिस से पूछा

news image

Curated by | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 2, 2021, 1:17 PM

DCW चीफ स्‍वाती मालीवाल के अनुसार, सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की बेटी (Virat-Anushka’s Daughter) से बलात्‍कार की धमकियां दी जा रही हैं।

Vamika-Kohli-Rape-Threats

विराट-अनुष्‍का ने अब तक शेयर नहीं की है बेटी की फोटो।

हाइलाइट्स

  • T20 वर्ल्‍ड कप में लगातार दो मैच हारकर ट्रोल हो रही टीम इंडिया
  • विराट कोहली पर सबसे ज्‍यादा फूट रहा है क्रिकेट फैन्‍स का गुस्‍सा
  • अब कुछ लोगों ने विराट-अनुष्‍का की दुधमुंही बेटी को बनाया निशाना
  • ट्विटर पर दी रेप की धमकी, दिल्‍ली महिल आयोग ने लिया संज्ञान

नई दिल्‍ली
T20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मैच बुरी तरह हारी। सोशल मीडिया पर टीम की जमकर खिंचाई हो रही है। विराट कोहली खासतौर पर फैन्‍स के निशाने पर हैं मगर ऐसा लगता है कि आलोचना करते-करते कुछ लोग मर्यादा भूल बैठे हैं। दिल्‍ली महिला आयोग की प्रमुख स्‍वाती मालीवाल के अनुसार, उनकी नजर में कुछ ऐसे ट्वीट्स आए हैं जिनमें विराट की 9 महीने की बेटी से बलात्‍कार की धमकियां दी गईं। मालीवाल ने दिल्‍ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

क्‍या है मामला?
मालीवाल की चिट्ठी के अनुसार, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में हार के बाद विराट की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्‍होंने लिखा है कि विराट पर इसलिए भी हमले हो रहे हैं क्‍योंकि उन्‍होंने अपने टीम मेंबर मोहम्‍मद शमी को धर्म के आधार पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ बोला था।

दिल्‍ली पुलिस से क्‍या है डिमांड?
DCW चीफ ने दिल्‍ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज FIR की जानकारी मांगी है। आयोग जानना चाहता है कि मामले में किन आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई है। मालीवाल ने कहा है कि अगर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तो दिल्‍ली पुलिस उन कदमों के बारे में बताए जो उसने आरोपी को अरेस्‍ट करने के लिए उठाए हैं। आयोग ने दिल्‍ली पुलिस से इस संबंध में 8 नवंबर तक विस्‍तृत रिपोर्ट्स मांगी हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : virat kohli and anushka sharma daughter vamika recieves raoe threats on twitter dcw sends notice to police
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by दीपक वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 2, 2021, 1:17 PMDCW चीफ स्‍वाती मालीवाल के अनुसार, सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की बेटी (Virat-Anushka’s Daughter) से बलात्‍कार की धमकियां दी जा रही हैं।विराट-अनुष्‍का ने अब तक शेयर नहीं की है बेटी की फोटो।हाइलाइट्सT20 वर्ल्‍ड कप में लगातार दो मैच हारकर ट्रोल हो रही टीम इंडियाविराट कोहली पर सबसे ज्‍यादा फूट रहा है क्रिकेट फैन्‍स का गुस्‍साअब कुछ लोगों ने विराट-अनुष्‍का की दुधमुंही बेटी को बनाया निशानाट्विटर पर दी रेप की धमकी, दिल्‍ली महिल आयोग ने लिया संज्ञाननई दिल्‍लीT20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया अपने शुरुआती दोनों मैच बुरी तरह हारी। सोशल मीडिया पर टीम की जमकर खिंचाई हो रही है। विराट कोहली खासतौर पर फैन्‍स के निशाने पर हैं मगर ऐसा लगता है कि आलोचना करते-करते कुछ लोग मर्यादा भूल बैठे हैं। दिल्‍ली महिला आयोग की प्रमुख स्‍वाती मालीवाल के अनुसार, उनकी नजर में कुछ ऐसे ट्वीट्स आए हैं जिनमें विराट की 9 महीने की बेटी से बलात्‍कार की धमकियां दी गईं। मालीवाल ने दिल्‍ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।क्‍या है मामला?मालीवाल की चिट्ठी के अनुसार, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में हार के बाद विराट की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्‍होंने लिखा है कि विराट पर इसलिए भी हमले हो रहे हैं क्‍योंकि उन्‍होंने अपने टीम मेंबर मोहम्‍मद शमी को धर्म के आधार पर निशाना बनाए जाने के खिलाफ बोला था।दिल्‍ली पुलिस से क्‍या है डिमांड?DCW चीफ ने दिल्‍ली पुलिस से इस संबंध में दर्ज FIR की जानकारी मांगी है। आयोग जानना चाहता है कि मामले में किन आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई है। मालीवाल ने कहा है कि अगर कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है तो दिल्‍ली पुलिस उन कदमों के बारे में बताए जो उसने आरोपी को अरेस्‍ट करने के लिए उठाए हैं। आयोग ने दिल्‍ली पुलिस से इस संबंध में 8 नवंबर तक विस्‍तृत रिपोर्ट्स मांगी हैं।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : virat kohli and anushka sharma daughter vamika recieves raoe threats on twitter dcw sends notice to policeHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *