वैक्‍सीन के ‘जन्‍मदाता’ का सनसनीखेज खुलासा, यूपी में इस्‍तेमाल हुआ कोरोना का ‘चमत्‍कारिक’ इलाज

वैक्‍सीन के ‘जन्‍मदाता’ का सनसनीखेज खुलासा, यूपी में इस्‍तेमाल हुआ कोरोना का ‘चमत्‍कारिक’ इलाज

news image

Dr Robert Malone Uttar Pradesh Covid Treatment: फाइजर की एमआरएनए वैक्‍सीन की खोज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा कि यूपी में कोरोना के इलाज में चमत्‍कारिक इलाज का इस्‍तेमाल किया गया।

Dr. Robert Malone

डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने यूपी के कोरोना किट की जमकर प्रशंसा की

हाइलाइट्स

  • चर्चित वैज्ञानिक डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने यूपी में कोरोना के इलाज के लिए दी गई किट की जमकर प्रशंसा की
  • डॉक्‍टर राबर्ट मलोने वैक्‍सीन में इस्‍तेमाल हो रही एमआरएनए तकनीक की खोज में अहम भूमिका निभा चुके हैं
  • उन्‍होंने कहा क‍ि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति से मुलाकात में यूपी में कोरोना के चमत्‍कारिक इलाज पर चर्चा की

वॉशिंगटन
अमेरिका के चर्चित वैज्ञानिक डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने भारत के उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए सरकार की ओर से दी गई किट की जमकर प्रशंसा की है। डॉक्‍टर राबर्ट मलोने फाइजर, मॉडर्ना की कोरोना वैक्‍सीन में इस्‍तेमाल हो रही एमआरएनए तकनीक की खोज में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात में यूपी में कोरोना के चमत्‍कारिक इलाज पर चर्चा की थी।

डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने जो रोगन के शो में कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश, जैसाकि आप जानते हैं, उसने कोरोना को मात दे दी।’ इसके बारे में ज्‍यादा डिटेल में पूछे जाने पर डॉक्‍टर मलोन ने आइवरमैक्‍टीन दवा की ओर इशारा किया। उन्‍होंने कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश में वायरस बहुत तेजी से फैल रहा था। उत्‍तर प्रदेश की जनसंख्‍या भी लगभग उतनी ही है जितनी कि अमेरिका की है। यह राज्‍य विशाल है और बहुत घना बसा है जिसमें शहरी, गरीब आबादी रहती है। वायरस जब फैल रहा था तो उससे मौतें हो रही थीं।’

‘पैकेट में क्‍या-क्‍या था, इसका खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं’
अमेरिकी डॉक्‍टर ने कहा, ‘यूपी में हड़बड़ी पूरे राज्‍य में इलाज के पैकेट वितरित करने का फैसला लिया गया और इसमें कई एजेंट्स को शामिल किया गया। इस इलाज पैकेट में क्‍या-क्‍या था, इसका खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं किया गया। इसे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के साथ समन्‍वय के जरिए किया गया। ऐसी अफवाह है कि इन पैकेट में आइवरमैक्‍टीन को शामिल किया गया था।’ डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने दावा किया कि बाइडन और पीएम मोदी के बीच इस संबंध में एक बैठक भी हुई थी।

उन्‍होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका समेत पूरी दुनिया ओमीक्रोन वेरिएंट से कराह रही है लेकिन यूपी में अभी भी मौतें बहुत ही कम हैं। बता दें कि डॉक्‍टर मलोने के ट्विटर अकाउंट को इस इंटरव्‍यू के प्रसारण से पहले ही हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। डॉक्‍टर मलोने लगातार कोविड-19 वैक्‍सीन को लेकर दुनिया की सरकारों और मीडिया में आ रही खबरों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वह फार्मा कंपनियों के लालच के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : dr robert malone bombshell after meeting with biden pm modi covered up uttar pradesh miracle covid treatment
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Dr Robert Malone Uttar Pradesh Covid Treatment: फाइजर की एमआरएनए वैक्‍सीन की खोज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा कि यूपी में कोरोना के इलाज में चमत्‍कारिक इलाज का इस्‍तेमाल किया गया।डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने यूपी के कोरोना किट की जमकर प्रशंसा कीहाइलाइट्सचर्चित वैज्ञानिक डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने यूपी में कोरोना के इलाज के लिए दी गई किट की जमकर प्रशंसा कीडॉक्‍टर राबर्ट मलोने वैक्‍सीन में इस्‍तेमाल हो रही एमआरएनए तकनीक की खोज में अहम भूमिका निभा चुके हैंउन्‍होंने कहा क‍ि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति से मुलाकात में यूपी में कोरोना के चमत्‍कारिक इलाज पर चर्चा की वॉशिंगटनअमेरिका के चर्चित वैज्ञानिक डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने भारत के उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए सरकार की ओर से दी गई किट की जमकर प्रशंसा की है। डॉक्‍टर राबर्ट मलोने फाइजर, मॉडर्ना की कोरोना वैक्‍सीन में इस्‍तेमाल हो रही एमआरएनए तकनीक की खोज में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात में यूपी में कोरोना के चमत्‍कारिक इलाज पर चर्चा की थी। डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने जो रोगन के शो में कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश, जैसाकि आप जानते हैं, उसने कोरोना को मात दे दी।’ इसके बारे में ज्‍यादा डिटेल में पूछे जाने पर डॉक्‍टर मलोन ने आइवरमैक्‍टीन दवा की ओर इशारा किया। उन्‍होंने कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश में वायरस बहुत तेजी से फैल रहा था। उत्‍तर प्रदेश की जनसंख्‍या भी लगभग उतनी ही है जितनी कि अमेरिका की है। यह राज्‍य विशाल है और बहुत घना बसा है जिसमें शहरी, गरीब आबादी रहती है। वायरस जब फैल रहा था तो उससे मौतें हो रही थीं।’ ‘पैकेट में क्‍या-क्‍या था, इसका खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं’अमेरिकी डॉक्‍टर ने कहा, ‘यूपी में हड़बड़ी पूरे राज्‍य में इलाज के पैकेट वितरित करने का फैसला लिया गया और इसमें कई एजेंट्स को शामिल किया गया। इस इलाज पैकेट में क्‍या-क्‍या था, इसका खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं किया गया। इसे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के साथ समन्‍वय के जरिए किया गया। ऐसी अफवाह है कि इन पैकेट में आइवरमैक्‍टीन को शामिल किया गया था।’ डॉक्‍टर राबर्ट मलोने ने दावा किया कि बाइडन और पीएम मोदी के बीच इस संबंध में एक बैठक भी हुई थी। उन्‍होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका समेत पूरी दुनिया ओमीक्रोन वेरिएंट से कराह रही है लेकिन यूपी में अभी भी मौतें बहुत ही कम हैं। बता दें कि डॉक्‍टर मलोने के ट्विटर अकाउंट को इस इंटरव्‍यू के प्रसारण से पहले ही हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। डॉक्‍टर मलोने लगातार कोविड-19 वैक्‍सीन को लेकर दुनिया की सरकारों और मीडिया में आ रही खबरों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वह फार्मा कंपनियों के लालच के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : dr robert malone bombshell after meeting with biden pm modi covered up uttar pradesh miracle covid treatmentHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *