
Shahbaz Sharif Thanks India Pm Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई देने पर अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें धन्यवाद दिया है। साथ ही साथ शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा भी उठा दिया। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का पीड़ित है और कुर्बानी दी है।

हाइलाइट्स
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है
- शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है और आतंकवाद का पीड़ित बताया
- शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग वाले रिश्ते का इच्छुक है
कश्मीर के आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, ‘बधाई देने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंधों के लिए इच्छुक है। जम्मू-कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान अत्यावश्यक है। पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ते हुए दी गई कुर्बानियों को दुनिया जानती है। चलिए शांति को सुरक्षित करें और हमारे लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर फोकस करें।’
भारत क्षेत्र में शांति, स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो: पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट करके शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी थी और कहा था कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।’
शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मीर का मुद्दा संसद से उठाया था। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं जो कश्मीर विवाद के समाधान तक संभव नहीं है। शहबाज ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है। हम भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है।’ शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था। इसके साथ ही पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : shahbaz sharif thanks india pm modi raises issue of jammu and kashmir says pakistan victim of terrorism
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Shahbaz Sharif Thanks India Pm Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई देने पर अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें धन्यवाद दिया है। साथ ही साथ शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से जम्मू-कश्मीर का मुद्दा भी उठा दिया। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का पीड़ित है और कुर्बानी दी है।शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवादहाइलाइट्सपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है और आतंकवाद का पीड़ित बताया शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग वाले रिश्ते का इच्छुक हैइस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए एक बार फिर से कश्मीर का राग अलापा है। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग वाले रिश्ते का इच्छुक है। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ जम्मू-कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान सबसे जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र के अपने बधाई संदेश में आतंकवाद से मुक्ति का आह्वान करने के जवाब में शहबाज ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ते हुए कुर्बानी दी है। कश्मीर के आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, ‘बधाई देने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंधों के लिए इच्छुक है। जम्मू-कश्मीर समेत सभी लंबित मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान अत्यावश्यक है। पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ते हुए दी गई कुर्बानियों को दुनिया जानती है। चलिए शांति को सुरक्षित करें और हमारे लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर फोकस करें।’ भारत क्षेत्र में शांति, स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो: पीएम मोदीइससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट करके शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी थी और कहा था कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।’शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कश्मीर का मुद्दा संसद से उठाया था। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं जो कश्मीर विवाद के समाधान तक संभव नहीं है। शहबाज ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है। हम भारत के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है।’ शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था। इसके साथ ही पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई। अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान के अपदस्थ होने के बाद शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : shahbaz sharif thanks india pm modi raises issue of jammu and kashmir says pakistan victim of terrorismHindi News from Navbharat Times, TIL Network