शादी अब घर में, कार्ड पर बैंक्विट का एड्रेस, कैसे बनेगा कर्फ्यू पास?

शादी अब घर में, कार्ड पर बैंक्विट का एड्रेस, कैसे बनेगा कर्फ्यू पास?

news image

Reported by

Edited by दीपक वर्मा | नवभारत टाइम्स | Updated: Jan 9, 2022, 1:53 PM

Delhi Weekend Curfew E-Pass : दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जिन परिवारों में शादियां हैं, उन्‍हें अलग ही टेंशन सता रही है। कार्ड पर बैंक्विट हॉल का पता है मगर डीडीएमए गाइडलाइंस के अनुसार, शादियां अब घर में हो रही हैं।

Delhi Weekend Curfew News: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद

हाइलाइट्स

  • वीकेंड कर्फ्यू में है शादी का मुहूर्त, 20 मेहमान भी नहीं मिल पा रहे
  • कोरोना की लहर के बीच फिजिकल कार्ड बने सबसे बड़ी बाधा
  • उठी डिमांड, डिजिटल कार्ड को कर्फ्यू पास के रूप में मंजूरी मिले
  • गाइडलाइंस में अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत

नई दिल्ली
पहले शादियों का वेन्यू बदलना पड़ा, फिर मेहमानों की लिस्ट छोटी की। अब 20 मेहमानों में भी शादी का आयोजन मुश्किल हो रहा है। लोगों के अनुसार वीकेंड कर्फ्यू के बाद कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं। ऐसे में परिवार के लोगों तक का आना मुश्किल हो गया है। फिजिकल कार्ड सबसे बड़ी बाधा बन गए हैं। लोगों ने यह भी अपील की है कि इन हालात में डिजिटल कार्ड को कर्फ्यू पास के तौर पर मंजूरी दी जानी चाहिए।

शादियों का सीजन 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लग चुका है। इन परिस्थितियों में यह कब हटेगा कहना मुश्किल है। जनवरी में 5 में से तीन शुभ मुहुर्त वीकेंड पर हैं। फरवरी में भी 5 में से 3 मुहुर्त पर वीकेंड कर्फ्यू का असर पड़ेगा। फरवरी में एक मुहुर्त शनिवार और दो शुक्रवार को हैं। शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो जाता है।

कन्‍फ्यूजन ही कन्‍फ्यूजन
पालम के शुभम शर्मा के अनुसार, जो शादी के कार्ड बांटे गए हैं उनमें बैंक्विट हॉल का एड्रेस छपा है। अब घर में ही 20 लोगों की शादी हो रही है। प्रिंटिंग पब्लिसर्श 20 कार्ड छापने को तैयार नहीं हैं। छाप भी रहे हैं तो 100 कार्ड का चार्ज कर रहे हैं। द्वारका की ज्योति गर्ग ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए सरकार को डिजिटल कार्ड भी कर्फ्यू में जाने के लिए मान्य करने चाहिए। यह भी साफ नहीं है कि 20 मेहमानों की लिस्ट में हलवाई, बाजे वाले, पंडित आदि शामिल हैं या नहीं।

Delhi Lockdown Update : दिल्‍ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर दिया साफ
हालांकि डीडीएमए की गाइडलाइंस के अनुसार 20 मेहमानों के साथ घर पर शादी की जा सकती है। वीकएंड कर्फ्यू में भी शादी के कार्ड के साथ जा रहे लोगों को न रोकने की बात है। लेकिन अन्य कई परेशानियां लोगों के सामने आ रही हैं जिनसे डील करना उनकी समझ से परे है। राजधानी में वीकएंड कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

वीकेंड कर्फ्यू के मुहुर्त

  • जनवरी: 15 (शनिवार), 23 (रविवार), 29 (शनिवार)
  • फरवरी: 5 (शनिवार), 11(शुक्रवार), 18 (शुक्रवार)

पालम के बैंड संचालक सुरेंद्र ने बताया कि बैंड वालों को किसी तरह की छूट नहीं है। ऐसे में इन मुहुर्तों पर बुकिंग रद्द तो नहीं हुई है, लेकिन अब हम जाएंगे कैसे यह समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू पास के लिए अप्लाई किया है, लेकिन हमें कोई संभावना नहीं दिख रही है।

Delhi Weekend Curfew Pass : शादी अब घर में, कार्ड पर बैंक्विट का एड्रेस, कैसे बनेगा कर्फ्यू पास?

Delhi Weekend Curfew Pass : शादी अब घर में, कार्ड पर बैंक्विट का एड्रेस, कैसे बनेगा कर्फ्यू पास?

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : confusion over e-pass for marriage during weekend curfew in delhi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Reported by पूनम गौड़ | Edited by दीपक वर्मा | नवभारत टाइम्स | Updated: Jan 9, 2022, 1:53 PMDelhi Weekend Curfew E-Pass : दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जिन परिवारों में शादियां हैं, उन्‍हें अलग ही टेंशन सता रही है। कार्ड पर बैंक्विट हॉल का पता है मगर डीडीएमए गाइडलाइंस के अनुसार, शादियां अब घर में हो रही हैं। Delhi Weekend Curfew News: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए क्या-क्या रहेगा बंदहाइलाइट्सवीकेंड कर्फ्यू में है शादी का मुहूर्त, 20 मेहमान भी नहीं मिल पा रहेकोरोना की लहर के बीच फिजिकल कार्ड बने सबसे बड़ी बाधाउठी डिमांड, डिजिटल कार्ड को कर्फ्यू पास के रूप में मंजूरी मिलेगाइडलाइंस में अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने की इजाजतनई दिल्लीपहले शादियों का वेन्यू बदलना पड़ा, फिर मेहमानों की लिस्ट छोटी की। अब 20 मेहमानों में भी शादी का आयोजन मुश्किल हो रहा है। लोगों के अनुसार वीकेंड कर्फ्यू के बाद कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं। ऐसे में परिवार के लोगों तक का आना मुश्किल हो गया है। फिजिकल कार्ड सबसे बड़ी बाधा बन गए हैं। लोगों ने यह भी अपील की है कि इन हालात में डिजिटल कार्ड को कर्फ्यू पास के तौर पर मंजूरी दी जानी चाहिए।शादियों का सीजन 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लग चुका है। इन परिस्थितियों में यह कब हटेगा कहना मुश्किल है। जनवरी में 5 में से तीन शुभ मुहुर्त वीकेंड पर हैं। फरवरी में भी 5 में से 3 मुहुर्त पर वीकेंड कर्फ्यू का असर पड़ेगा। फरवरी में एक मुहुर्त शनिवार और दो शुक्रवार को हैं। शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो जाता है।कन्‍फ्यूजन ही कन्‍फ्यूजनपालम के शुभम शर्मा के अनुसार, जो शादी के कार्ड बांटे गए हैं उनमें बैंक्विट हॉल का एड्रेस छपा है। अब घर में ही 20 लोगों की शादी हो रही है। प्रिंटिंग पब्लिसर्श 20 कार्ड छापने को तैयार नहीं हैं। छाप भी रहे हैं तो 100 कार्ड का चार्ज कर रहे हैं। द्वारका की ज्योति गर्ग ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए सरकार को डिजिटल कार्ड भी कर्फ्यू में जाने के लिए मान्य करने चाहिए। यह भी साफ नहीं है कि 20 मेहमानों की लिस्ट में हलवाई, बाजे वाले, पंडित आदि शामिल हैं या नहीं।Delhi Lockdown Update : दिल्‍ली में फिलहाल लॉकडाउन नहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कर दिया साफहालांकि डीडीएमए की गाइडलाइंस के अनुसार 20 मेहमानों के साथ घर पर शादी की जा सकती है। वीकएंड कर्फ्यू में भी शादी के कार्ड के साथ जा रहे लोगों को न रोकने की बात है। लेकिन अन्य कई परेशानियां लोगों के सामने आ रही हैं जिनसे डील करना उनकी समझ से परे है। राजधानी में वीकएंड कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।वीकेंड कर्फ्यू के मुहुर्तजनवरी: 15 (शनिवार), 23 (रविवार), 29 (शनिवार)फरवरी: 5 (शनिवार), 11(शुक्रवार), 18 (शुक्रवार)पालम के बैंड संचालक सुरेंद्र ने बताया कि बैंड वालों को किसी तरह की छूट नहीं है। ऐसे में इन मुहुर्तों पर बुकिंग रद्द तो नहीं हुई है, लेकिन अब हम जाएंगे कैसे यह समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू पास के लिए अप्लाई किया है, लेकिन हमें कोई संभावना नहीं दिख रही है। Delhi Weekend Curfew Pass : शादी अब घर में, कार्ड पर बैंक्विट का एड्रेस, कैसे बनेगा कर्फ्यू पास?Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : confusion over e-pass for marriage during weekend curfew in delhiHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *