
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है। शुक्रवार को अयोध्या में जेपी नड्डा ने सपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि अगर आपसे वोट मांगने सपा मुखिया आएं तो पूछना कि किस मुंह से वोट मांगने आए हैं।
![]()
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य राम मंदिर का निर्माण रहा है। यह सबको पता है कि राम मंदिर का खुलकर समर्थन व संघर्ष किस दल ने किया है। उन्होनें कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले व राम मंदिर केस में रुकावटें पैदा करने वाले भी अब चंदन तिलक लगाकर व घंटी बजा कर हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे हैं। यह बीजेपी की ही देन है।
नड्डा ने प्रदेश के विकास में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को गिनाया। साथ ही लोगों से कहा कि अगर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या वोट मांगने आएं तो कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों से पूछना कि किस मुंह से वोट मांगने आए हो।
जो कहा किया- नड्डा
उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी व योगी की सरकारों ने वह किया, जिसकी हिम्मत किसी ने नहीं की। सरकार ने जो कहा था उसे पूरा किया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा कर सारे कानून वहां लागू कर दिया। तीन तलाक को समाप्त कर कानूनी दर्जा दे दिया। मुस्लिम बहनों को उत्पीड़न से निजात दिलाया। यूपी में गुंडाराज को खत्म किया। पाकिस्तान सहित अन्य मुस्लिम देशों मे तीन तलाक नहीं है। भारत में केवल मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते यह व्यवस्था चल रही थी, जिसके खिलाफ कोर्ट ने भी आदेश किया था, लेकिन विपक्षी दलों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
कहा- विचारों के साथ राजनीति कर रही है बीजेपी
उन्होने कहा कि बीजेपी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद स्थापित करने के लिए कार्यक्रम चला रही है। जिसमें राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, अयोध्या में भव्य दीपोत्सव व प्रयागराज में वृहद स्तर के कुंभ मेले आदि का आयोजन शामिल है।
सपा को दिया जवाब
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव कहतें हैं कि बीजेपी के नेता झूठ बोलतें है, वास्तव में बीजेपी सरकारों ने कोई विकास ही नहीं किया है, मैं उनको आंकड़ों के साथ जवाब दे रहा हूं कि कोरेाना संक्रमण के दौरान 20 करोड़ बहनों के खातों में पांच पांच सौ रुपये भेजे गए। प्रदेश में 1 करोड़ 76 लाख मकान महिलाओं के नाम दिए गए, जिसमें 50 हजार मकान अयोध्या में ही दिए गए हैं।
किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये भेजे जा रहें हैं। 18 हजार गांवों में मुफ्त बिजली के कनेक्शन दिए गए। लोंगों को मुफ्त 35 किग्रा अनाज जैसी योजनाओं से सीधे गरीबों की मदद की जा रही है। गरीब से गरीब लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए हर साल पांच लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।
अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, उच्च स्तरीय रेलवे स्टेशन, मेडिकल कालेज सहित करोड़ों की योजनाओं पर काम चल रहा है। प्रदेश में 59 मेडिकल कालेज, 28 कॉलेज व यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण विकास की गंगा के रूप में हो रहा है। गुंडा राज को समाप्त कर महिला सशक्तीकरण पर काम किया गया है। बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश गुप्ता व सांसद लल्लू सिंह अयोध्या की विकास योजनाओं को गिनाया और कहा कि अयोध्या की विकास योजनाओं पर काम जारी रखने का काम योगी सरकार ही कर सकेगी।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : bjp national president jp nadda attacked akhilesh yadav in ayodhya
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Reported by वी.एन. दास | Edited by विवेक मिश्रा | नवभारत टाइम्स | Updated: Feb 18, 2022, 6:35 PMUttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है। शुक्रवार को अयोध्या में जेपी नड्डा ने सपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि अगर आपसे वोट मांगने सपा मुखिया आएं तो पूछना कि किस मुंह से वोट मांगने आए हैं।अयोध्या: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को अयोध्या के क्षत्रिय वोर्डिग मैदान पर रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या सहित इसके सरहदी जिलों में चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। अपने करीब 40 मिनट के संबोधन में नड्डा ने अयोध्या के राम मंदिर के साथ प्रदेश मे चिकित्सा, शिक्षा, सड़क निर्माण को लेकर हुए विकास और भावी योजनाओं को चुनावी मुद्दा बनाया। वहीं, सपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने एकत्र जन समूह से सवाल किया कि क्या प्रदेश का विकास आगे भी इसी तरह चले, अगर हां तो बीजेपी के कमल पर मुहर लगाकर इसके उम्मीदवारों को जिताएं। उन्होंने अपना संबोधन जय श्रीराम जय जय श्री राम के नारे के साथ शुरू किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है, जल्द ही सदियों की करोड़ों राम भक्तों की इच्छा पूरी होगी। जिन्होंने राम मंदिर की लड़ाई लंबे सघर्ष के बाद जीत कर इसे हासिल किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य राम मंदिर का निर्माण रहा है। यह सबको पता है कि राम मंदिर का खुलकर समर्थन व संघर्ष किस दल ने किया है। उन्होनें कहा कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वाले व राम मंदिर केस में रुकावटें पैदा करने वाले भी अब चंदन तिलक लगाकर व घंटी बजा कर हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे हैं। यह बीजेपी की ही देन है। नड्डा ने प्रदेश के विकास में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को गिनाया। साथ ही लोगों से कहा कि अगर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या वोट मांगने आएं तो कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों से पूछना कि किस मुंह से वोट मांगने आए हो।जो कहा किया- नड्डाउन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी व योगी की सरकारों ने वह किया, जिसकी हिम्मत किसी ने नहीं की। सरकार ने जो कहा था उसे पूरा किया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा कर सारे कानून वहां लागू कर दिया। तीन तलाक को समाप्त कर कानूनी दर्जा दे दिया। मुस्लिम बहनों को उत्पीड़न से निजात दिलाया। यूपी में गुंडाराज को खत्म किया। पाकिस्तान सहित अन्य मुस्लिम देशों मे तीन तलाक नहीं है। भारत में केवल मुस्लिम तुष्टीकरण के चलते यह व्यवस्था चल रही थी, जिसके खिलाफ कोर्ट ने भी आदेश किया था, लेकिन विपक्षी दलों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।कहा- विचारों के साथ राजनीति कर रही है बीजेपीउन्होने कहा कि बीजेपी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद स्थापित करने के लिए कार्यक्रम चला रही है। जिसमें राम मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, अयोध्या में भव्य दीपोत्सव व प्रयागराज में वृहद स्तर के कुंभ मेले आदि का आयोजन शामिल है।सपा को दिया जवाबराष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव कहतें हैं कि बीजेपी के नेता झूठ बोलतें है, वास्तव में बीजेपी सरकारों ने कोई विकास ही नहीं किया है, मैं उनको आंकड़ों के साथ जवाब दे रहा हूं कि कोरेाना संक्रमण के दौरान 20 करोड़ बहनों के खातों में पांच पांच सौ रुपये भेजे गए। प्रदेश में 1 करोड़ 76 लाख मकान महिलाओं के नाम दिए गए, जिसमें 50 हजार मकान अयोध्या में ही दिए गए हैं। किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये भेजे जा रहें हैं। 18 हजार गांवों में मुफ्त बिजली के कनेक्शन दिए गए। लोंगों को मुफ्त 35 किग्रा अनाज जैसी योजनाओं से सीधे गरीबों की मदद की जा रही है। गरीब से गरीब लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए हर साल पांच लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, उच्च स्तरीय रेलवे स्टेशन, मेडिकल कालेज सहित करोड़ों की योजनाओं पर काम चल रहा है। प्रदेश में 59 मेडिकल कालेज, 28 कॉलेज व यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। एक्सप्रेस-वे का निर्माण विकास की गंगा के रूप में हो रहा है। गुंडा राज को समाप्त कर महिला सशक्तीकरण पर काम किया गया है। बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश गुप्ता व सांसद लल्लू सिंह अयोध्या की विकास योजनाओं को गिनाया और कहा कि अयोध्या की विकास योजनाओं पर काम जारी रखने का काम योगी सरकार ही कर सकेगी। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : bjp national president jp nadda attacked akhilesh yadav in ayodhyaHindi News from Navbharat Times, TIL Network