
Sarojini Nagar Lucknow Seat: स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह के झगड़े के बीच सुपरकॉप रहे राजेश्वर सिंह को बीजेपी का टिकट मिल गया है। राजेश्वर सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। हाल में उन्होंने ईडी से वीआरएस लिया था।
जहां से पत्नी हैं MLA वहीं से दयाशंकर सिंह को चाहिए टिकट, जानें क्या है सरोजिनीनगर सीट की कहानी | Sarojini Nagar Seat
बीजेपी की विचारधारा को आगे बढ़ाऊंगा। पार्टी की विचारधारा देश का भविष्य है। (सीएम) योगी जी ‘माफियाओं’ के खिलाफ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है। बढ़ती सांप्रदायिकता पर नियंत्रण की जरूरत है।
राजेश्वर सिंह
राजेश्वर सिंह वही हैं, जिन्होंने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को हाउसिंग फाइनेंस के नाम पर लोगों से गैर-कानूनी तरीके से 24000 करोड़ लेने के आरोप में जेल भिजवा दिया था। वहीं, एयरसेल-मैक्सिस डील को हरी झंडी देने के लिए तब के वित्त मंत्री पी चिदंबरम को पानी पिला दिया।
इनके अलावा बतौर ईडी ऑफिसर राजेश्वर सिंह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ गेम्स स्कैम जैसे केस की जांच में शामिल रहे हैं। उन्होंने छह महीने पहले विभाग से वीआरएस देने का अनुरोध किया था। हाल में उन्हें इसकी अनुमति दे दी गई थी। राजेश्वर ने जब वीआरएस के लिए अनुरोध किया था तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थीं।
कौन है राजेश्वर?
मूल रूप से राजेश्वर यूपी के सुल्तानपुर जिले के पखरौली के रहने वाले हैं। सिंह उत्तर प्रदेश काडर के प्रोविजनल पुलिस सर्विस (पीपीएस) ऑफिसर थे। ईडी में उनकी पारी की शुरुआत से उन्हें हाई प्रोफाइल केसों पर काम करने का मौका मिला। एक समय था कि जब उनके कामकाज के तरीके ने मंत्रियों और कॉरपोरेट की नींद उड़ा दी थी।
राजेश्वर ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ अपने सिविल सेवा करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने करीब 10 वर्षों तक उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ काम किया। बाकी के वर्षों में ईडी के साथ काम किया।
सिंह ने विभाग से विदाई लेने पर कहा था, ‘मैं इससे बहुत संतुष्ट हूं कि बेईमान भ्रष्ट नेताओं की धमकियों और दबाव बनाने के हथकंडे के बावजूद बिना झुके काम करने के मेरे साहस की माननीय सुप्रीम कोर्ट ने समय-समय पर सराहना की।’
क्या है एजुकेशन बैकग्राउंड?
सिंह के पास बी. टेक की डिग्री है। उन्होंने पुलिस, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय विषय में पीएचडी की है। वह 1996 बैच के यूपी के पीपीएस अधिकारी के साथ ही यूपी पुलिस के अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं। राजेश्वर सिंह की शादी आईपीएस लक्ष्मी सिंह से हुई है।
![]()
राजेश्वर सिंह और स्वाति सिंह
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : rajeshwar singh who created trouble for sahara and chidambaram will contest from sarojininagar seat, bjp cuts swati ticket
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Curated by अमित शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 2, 2022, 12:38 AMSarojini Nagar Lucknow Seat: स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह के झगड़े के बीच सुपरकॉप रहे राजेश्वर सिंह को बीजेपी का टिकट मिल गया है। राजेश्वर सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। हाल में उन्होंने ईडी से वीआरएस लिया था। जहां से पत्नी हैं MLA वहीं से दयाशंकर सिंह को चाहिए टिकट, जानें क्या है सरोजिनीनगर सीट की कहानी | Sarojini Nagar Seatनई दिल्ली: खाकी छोड़ खादी अपनाने वाले सुपरकॉप राजेश्वर सिंह को बीजेपी (Rajeshwar Singh to contest from Sarojini Nagar Seat) से टिकट मिल गया है। वह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट (Sarojini Nagar Seat) से चुनाव (UP Election 2022) लड़ेंगे। स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह (Swati and Daya Shankar Singh fight) के झगड़े में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व अधिकारी को टिकट मिला है। हाल में राजेश्वर सिंह ने वॉलेंटरी रिटायरमेंट (VRS) लिया था। वीआरएस के लिए आवेदन के वक्त वह ईडी लखनऊ जोन के संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत थे। उनकी गिनती सुपरकॉप में होती थी। 2009 में उत्तर प्रदेश पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर वह ईडी में शामिल हुए थे। उन्हें 2015 में स्थायी रूप से ईडी कैडर में शामिल कर लिया गया था। वह कई हाई प्रोफाइल केस से जुड़े रहे हैं। टिकट मिलने के बाद राजेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रेसीडेंट जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई भूमिका का निर्वहन वह पूरे समर्पण भाव से कर सकें ऐसी प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है।Sultanpur Assembly Seat: भाजपा के टिकट पर सुलतानपुर से चुनाव लड़ेंगे राजेश्वर सिंह! तैयारियां कर रहीं इशाराबीजेपी की विचारधारा को आगे बढ़ाऊंगा। पार्टी की विचारधारा देश का भविष्य है। (सीएम) योगी जी ‘माफियाओं’ के खिलाफ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है। बढ़ती सांप्रदायिकता पर नियंत्रण की जरूरत है।राजेश्वर सिंहराजेश्वर सिंह वही हैं, जिन्होंने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को हाउसिंग फाइनेंस के नाम पर लोगों से गैर-कानूनी तरीके से 24000 करोड़ लेने के आरोप में जेल भिजवा दिया था। वहीं, एयरसेल-मैक्सिस डील को हरी झंडी देने के लिए तब के वित्त मंत्री पी चिदंबरम को पानी पिला दिया। इनके अलावा बतौर ईडी ऑफिसर राजेश्वर सिंह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ गेम्स स्कैम जैसे केस की जांच में शामिल रहे हैं। उन्होंने छह महीने पहले विभाग से वीआरएस देने का अनुरोध किया था। हाल में उन्हें इसकी अनुमति दे दी गई थी। राजेश्वर ने जब वीआरएस के लिए अनुरोध किया था तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थीं। कौन है राजेश्वर?मूल रूप से राजेश्वर यूपी के सुल्तानपुर जिले के पखरौली के रहने वाले हैं। सिंह उत्तर प्रदेश काडर के प्रोविजनल पुलिस सर्विस (पीपीएस) ऑफिसर थे। ईडी में उनकी पारी की शुरुआत से उन्हें हाई प्रोफाइल केसों पर काम करने का मौका मिला। एक समय था कि जब उनके कामकाज के तरीके ने मंत्रियों और कॉरपोरेट की नींद उड़ा दी थी।Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली जमानत, लेकिन जेल से बाहर आना मुश्किल, ये है वजहराजेश्वर ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ अपने सिविल सेवा करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने करीब 10 वर्षों तक उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ काम किया। बाकी के वर्षों में ईडी के साथ काम किया। सिंह ने विभाग से विदाई लेने पर कहा था, ‘मैं इससे बहुत संतुष्ट हूं कि बेईमान भ्रष्ट नेताओं की धमकियों और दबाव बनाने के हथकंडे के बावजूद बिना झुके काम करने के मेरे साहस की माननीय सुप्रीम कोर्ट ने समय-समय पर सराहना की।’ क्या है एजुकेशन बैकग्राउंड?सिंह के पास बी. टेक की डिग्री है। उन्होंने पुलिस, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय विषय में पीएचडी की है। वह 1996 बैच के यूपी के पीपीएस अधिकारी के साथ ही यूपी पुलिस के अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं। राजेश्वर सिंह की शादी आईपीएस लक्ष्मी सिंह से हुई है।राजेश्वर सिंह और स्वाति सिंहNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : rajeshwar singh who created trouble for sahara and chidambaram will contest from sarojininagar seat, bjp cuts swati ticketHindi News from Navbharat Times, TIL Network
