स्कूल का ड्रेस कोड सबको मानना चाहिए….. हिजाब विवाद के बीच बोले अमित शाह

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 21, 2022, 3:42 PM

Hijab Controversy News : हिजाब विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्कूलों की तरफ से ड्रेस कोड का पालन करने की बात कही है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि सभी धर्मों को स्कूल ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए।

हिजाब मामले पर राजनीति की जगह, अदालत के फैसले का इंतजार करें लोग: पीएल पुनिया

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले पर हो रही रोजाना सुनवाई
  • अमित शाह बोले- सबको मानना चाहिए कोर्ट का फैसला
  • कहा- आस्था के मामले को शिक्षण संस्थानों से अलग रखना चाहिए
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिजाब विवाद के बीच सभी धर्मों के लोगों से स्कूलों का ड्रेस कोर्ड मानने की बात कही है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि सभी धर्मों के लोगों को स्कूलों के ड्रेस कोर्ट का पालन करना चाहिए। शाह ने कहा कि आस्था के मामले को शिक्षण संस्थानों से अलग रखना चाहिए।

सीडीसी को पोशाक तय करने का अधिकार
शाह ने कहा कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट का जो भी फैसला हो वह सभी लोगों को मानना चाहिए। कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब के मुद्दे पर रोजाना सुनवाई जारी है। कोर्ट में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने के पक्ष और विपक्ष में लगातार दलीलें दी जा रही हैं। इससे पहले सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से कहा था कि उसके 5 फरवरी के सरकारी आदेश (जीओ) में हिजाब पर बैन नहीं लगाया गया था। राज्य सरकार का कहना था कि सिर्फ केवल कॉलेज विकास समितियों (सीडीसी) को स्कूल की पोशाक तय करने का अधिकार दिया गया है।

अंतरिम आदेश में हिजाब पर रोक
इससे पहले शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब विवाद को देखते हुए चीफ जस्टिस अवस्थी, जस्टिस जे एम खाजी और जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित की हाईकोर्ट की फुल पीठ ने पहले एक अंतरिम आदेश पारित किया था। इसमें विद्यार्थियों को अंतिम आदेश पारित होने तक हिजाब पहनने से रोका गया था।

amit shah

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : hijab row union home minister amit shah said i personally believe that all religion should follow school dress code
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by अनिल कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 21, 2022, 3:42 PMHijab Controversy News : हिजाब विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्कूलों की तरफ से ड्रेस कोड का पालन करने की बात कही है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि सभी धर्मों को स्कूल ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए। हिजाब मामले पर राजनीति की जगह, अदालत के फैसले का इंतजार करें लोग: पीएल पुनियाहाइलाइट्सकर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले पर हो रही रोजाना सुनवाईअमित शाह बोले- सबको मानना चाहिए कोर्ट का फैसलाकहा- आस्था के मामले को शिक्षण संस्थानों से अलग रखना चाहिएनई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिजाब विवाद के बीच सभी धर्मों के लोगों से स्कूलों का ड्रेस कोर्ड मानने की बात कही है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि सभी धर्मों के लोगों को स्कूलों के ड्रेस कोर्ट का पालन करना चाहिए। शाह ने कहा कि आस्था के मामले को शिक्षण संस्थानों से अलग रखना चाहिए।सीडीसी को पोशाक तय करने का अधिकार शाह ने कहा कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट का जो भी फैसला हो वह सभी लोगों को मानना चाहिए। कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब के मुद्दे पर रोजाना सुनवाई जारी है। कोर्ट में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने के पक्ष और विपक्ष में लगातार दलीलें दी जा रही हैं। इससे पहले सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से कहा था कि उसके 5 फरवरी के सरकारी आदेश (जीओ) में हिजाब पर बैन नहीं लगाया गया था। राज्य सरकार का कहना था कि सिर्फ केवल कॉलेज विकास समितियों (सीडीसी) को स्कूल की पोशाक तय करने का अधिकार दिया गया है।अंतरिम आदेश में हिजाब पर रोकइससे पहले शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब विवाद को देखते हुए चीफ जस्टिस अवस्थी, जस्टिस जे एम खाजी और जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित की हाईकोर्ट की फुल पीठ ने पहले एक अंतरिम आदेश पारित किया था। इसमें विद्यार्थियों को अंतिम आदेश पारित होने तक हिजाब पहनने से रोका गया था।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : hijab row union home minister amit shah said i personally believe that all religion should follow school dress codeHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *