हथियारों के मामले में रूस दुनिया में नंबर 1…अमेरिका से तनाव के बीच पुतिन की हुंकार

हथियारों के मामले में रूस दुनिया में नंबर 1…अमेरिका से तनाव के बीच पुतिन की हुंकार

news image

Curated by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 12, 2021, 8:41 PM

पुतिन ने रूसी प्रसारक रोसिया 1 से बातचीत में कहा कि रूस और अमेरिका वाहकों, हथियारों की संख्या को लेकर सामान्य समानता बनाए रखे हुए हैं, लेकिन रूस बिना शर्त उन्नत हथियारों के विकास में अग्रणी है। हम अपने शस्त्रागार के पारंपरिक हथियारों का भी आधुनिकीकरण कर रहे हैं।

रूस ने भारत को दिया ‘ब्रह्मास्‍त्र’, S-400 के एक वार से निकलेंगी 72 मिसाइलें

हाइलाइट्स

  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दावा- रूस हथियारों के मामले में नंबर वन
  • पुतिन बोले- हमने जो हथियार आज बनाए, उसे दुनिया बाद में विकसित करेगी
  • हाइपरसोनिक हथियारों पर भी बड़ा ऐलान, बोले- जल्द ही बनाएंगे नेवल वैरियंट

मॉस्को
यूक्रेन को लेकर अमेरिका से जारी तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हथियारों के मामले में रूस दुनिया में नंबर वन देश है। उन्होंने यह भी वादा किया कि हम परमाणु क्षमता, मिसाइलों और वॉरहेड को लेकर अमेरिका के साथ बराबरी की संधि पर कायम रहेंगे। मंगलवार को ही पुतिन ने वीजियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की थी। इस दौरान पुतिन ने बाइडेन को यूक्रेन पर किसी भी तरह का हमला न करने का आश्वासन भी दिया था।

हथियारों के विकास में रूस नंबर वन
पुतिन ने रूसी प्रसारक रोसिया 1 से बातचीत में कहा कि रूस और अमेरिका वाहकों, हथियारों की संख्या को लेकर सामान्य समानता बनाए रखे हुए हैं, लेकिन रूस बिना शर्त उन्नत हथियारों के विकास में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि हम न केवल अपने शस्त्रागार के पारंपरिक हथियारों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं, बल्कि हम कई नए हथियारों को बना भी रहे हैं । इस अर्थ में हम पुष्टि कर सकते हैं कि हम इस दिशा में दुनिया के नंबर एक हैं।

China Hypersonic Missile: चीन की हाइपरसोनिक मिसाइल ने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया, अमेरिकी सेना के दावे से मचा हड़कंप
रूस के पास दुनिया के सबसे लेटेस्ट हथियार
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में कई अन्य देशों के पास निश्चित रूप से हाइपरसोनिक मिसाइलें होंगी, लेकिन उस समय तक रूस ऐसी मिसाइलों से अपनी सुरक्षा की व्यवस्था भी कर लेगा। उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा कहा है और अब इसे दोहरा सकता हूं कि दुनिया के प्रमुख सैन्य देशों के पास वही हथियार होंगे जो आज रूस के पास हैं। मेरा मतलब हाइपरसोनिक हथियार है।

अमेरिका ने चीन-रूस को दिया करारा जवाब, हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण
हाइपरसोनिक मिसाइलों को रोकने की क्षमता होगी
उन्होंने दावा किया कि 2018 के बाद से जब रूस ने अपने नए हाइपरसोनिक हथियारों का अनावरण किया, तब ये हथियार किसी के पास नहीं थे। अब कई देश हाइपरसोनिक हथियारों को विकसित कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम अपने सहयोगियों को इस तथ्य से प्रभावित करने में सक्षम होंगे कि जब वे इस हथियार को प्राप्त करेंगे, तो हमारे पास इसका मुकाबला करने के लिए बहुत अधिक साधन होंगे।

वीडियो: रूस ने पहली बार पनडुब्‍बी से दागी हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल, मचा सकती है तबाही
युद्धपोत और पनडुब्बियों के लिए नई मिसाइलें बना रहा रूस
नवंबर में पुतिन ने रूसी हाइपरसोनिक हथियारों को लेकर कहा ता कि भविष्य में, रूस नई समुद्र-आधारित हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस होगा। ये मिसाइलें मैक 9 की अधिकतम गति तक पहुंचेंगी। रूस के पास जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसे दुनिया की सबसे तेज गति से उड़ने वाली मिसाइल माना जाता है। इसके अलावा भी रूस कई नई मिसाइलों को टेस्ट कर रहा है।


हाइपरसोनिक मिसाइल क्या है?
मिसाइल एक गाड़ी की तरह है और यह पेलोड (परमाणु या अन्य हथियारों) को ढोने का काम करती है। गति के आधार पर मिसाइलें तीन प्रकार की होती हैं- सबसोनिक, सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक। ध्वनि की गति (330मी/सेकेंड) से कम रफ्तार से उड़ने वाली मिसाइल सबसोनिक, ध्वनि की गति से ज्यादा तेज उड़ने वाली सुपरसोनिक और ध्वनि से पांच गुनी (6,174 किमी/घंटा) या उससे अधिक रफ्तार से उड़ने वाली मिसाइल हाइपरसोनिक होती है।

putin

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : russia is world number one in hypersonic missiles, new armaments, vladimir putin claims amid ukraine tension
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by प्रियेश मिश्र | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 12, 2021, 8:41 PMपुतिन ने रूसी प्रसारक रोसिया 1 से बातचीत में कहा कि रूस और अमेरिका वाहकों, हथियारों की संख्या को लेकर सामान्य समानता बनाए रखे हुए हैं, लेकिन रूस बिना शर्त उन्नत हथियारों के विकास में अग्रणी है। हम अपने शस्त्रागार के पारंपरिक हथियारों का भी आधुनिकीकरण कर रहे हैं। रूस ने भारत को दिया ‘ब्रह्मास्‍त्र’, S-400 के एक वार से निकलेंगी 72 मिसाइलेंहाइलाइट्सरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दावा- रूस हथियारों के मामले में नंबर वनपुतिन बोले- हमने जो हथियार आज बनाए, उसे दुनिया बाद में विकसित करेगीहाइपरसोनिक हथियारों पर भी बड़ा ऐलान, बोले- जल्द ही बनाएंगे नेवल वैरियंटमॉस्कोयूक्रेन को लेकर अमेरिका से जारी तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हथियारों के मामले में रूस दुनिया में नंबर वन देश है। उन्होंने यह भी वादा किया कि हम परमाणु क्षमता, मिसाइलों और वॉरहेड को लेकर अमेरिका के साथ बराबरी की संधि पर कायम रहेंगे। मंगलवार को ही पुतिन ने वीजियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की थी। इस दौरान पुतिन ने बाइडेन को यूक्रेन पर किसी भी तरह का हमला न करने का आश्वासन भी दिया था।हथियारों के विकास में रूस नंबर वनपुतिन ने रूसी प्रसारक रोसिया 1 से बातचीत में कहा कि रूस और अमेरिका वाहकों, हथियारों की संख्या को लेकर सामान्य समानता बनाए रखे हुए हैं, लेकिन रूस बिना शर्त उन्नत हथियारों के विकास में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि हम न केवल अपने शस्त्रागार के पारंपरिक हथियारों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं, बल्कि हम कई नए हथियारों को बना भी रहे हैं । इस अर्थ में हम पुष्टि कर सकते हैं कि हम इस दिशा में दुनिया के नंबर एक हैं।China Hypersonic Missile: चीन की हाइपरसोनिक मिसाइल ने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया, अमेरिकी सेना के दावे से मचा हड़कंपरूस के पास दुनिया के सबसे लेटेस्ट हथियाररूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में कई अन्य देशों के पास निश्चित रूप से हाइपरसोनिक मिसाइलें होंगी, लेकिन उस समय तक रूस ऐसी मिसाइलों से अपनी सुरक्षा की व्यवस्था भी कर लेगा। उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा कहा है और अब इसे दोहरा सकता हूं कि दुनिया के प्रमुख सैन्य देशों के पास वही हथियार होंगे जो आज रूस के पास हैं। मेरा मतलब हाइपरसोनिक हथियार है। अमेरिका ने चीन-रूस को दिया करारा जवाब, हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षणहाइपरसोनिक मिसाइलों को रोकने की क्षमता होगीउन्होंने दावा किया कि 2018 के बाद से जब रूस ने अपने नए हाइपरसोनिक हथियारों का अनावरण किया, तब ये हथियार किसी के पास नहीं थे। अब कई देश हाइपरसोनिक हथियारों को विकसित कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम अपने सहयोगियों को इस तथ्य से प्रभावित करने में सक्षम होंगे कि जब वे इस हथियार को प्राप्त करेंगे, तो हमारे पास इसका मुकाबला करने के लिए बहुत अधिक साधन होंगे।वीडियो: रूस ने पहली बार पनडुब्‍बी से दागी हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल, मचा सकती है तबाहीयुद्धपोत और पनडुब्बियों के लिए नई मिसाइलें बना रहा रूसनवंबर में पुतिन ने रूसी हाइपरसोनिक हथियारों को लेकर कहा ता कि भविष्य में, रूस नई समुद्र-आधारित हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस होगा। ये मिसाइलें मैक 9 की अधिकतम गति तक पहुंचेंगी। रूस के पास जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसे दुनिया की सबसे तेज गति से उड़ने वाली मिसाइल माना जाता है। इसके अलावा भी रूस कई नई मिसाइलों को टेस्ट कर रहा है।हाइपरसोनिक मिसाइल क्या है?मिसाइल एक गाड़ी की तरह है और यह पेलोड (परमाणु या अन्य हथियारों) को ढोने का काम करती है। गति के आधार पर मिसाइलें तीन प्रकार की होती हैं- सबसोनिक, सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक। ध्वनि की गति (330मी/सेकेंड) से कम रफ्तार से उड़ने वाली मिसाइल सबसोनिक, ध्वनि की गति से ज्यादा तेज उड़ने वाली सुपरसोनिक और ध्वनि से पांच गुनी (6,174 किमी/घंटा) या उससे अधिक रफ्तार से उड़ने वाली मिसाइल हाइपरसोनिक होती है।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : russia is world number one in hypersonic missiles, new armaments, vladimir putin claims amid ukraine tensionHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *