
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पर कमाल राशिद खान ने तंज कसते हुए कहा है कि ‘अब जब पेट्रोल के दाम दोगुने हो गये हैं तो भी आपको दिक्कत तो नहीं हो रही होगी।’
बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने तेल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। अक्षय कुमार के द्वारा महंगाई के खिलाफ किए गये साल 2012 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर KRK ने बढ़ते तेल के दाम पर सवाल पूछते हुए उन्हें कनाडाई भारतीय देशभक्त तक कह दिया है।
KRK के ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय कनाडाई भारतीय देशभक्त अक्षय कुमार जी, आपको तब बहुत परेशानी हो रही थी, जब पेट्रोल की कीमत 62 रुपये थी। आज पेट्रोल की कीमत 124 रुपये यानी दोगुनी है। क्या आपको अब कोई समस्या है? बिल्कुल नहीं ना भाई। उत्तम! यह इस बात का प्रमाण है कि आप अपने देश कनाडा के असली देशभक्त हैं।”
एक अन्य ट्वीट में KRK ने लिखा कि “अक्षय कुमार जी की कमाई के अनुसार 124 रुपये पेट्रोल की कीमत वाजिब है क्योंकि वह 2011 में प्रति फिल्म 20 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे और अब वह प्रति फिल्म 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।” सोशल मीडिया पर KRK के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।”
वीरदास नाम के यूजर ने लिखा कि “यह कभी पेट्रोल, डीजल या गरीब भारतीयों की समस्या के बारे में नहीं बोलेंगे। यह कांग्रेस सरकार को निशाना बनाने और भगवा पार्टी को सत्ता में लाने के लिए ही बोलते हैं।” शुभेंदु मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या ऐसे लोग कभी आईना नहीं देखते हैं।”
Dear Canadian Indian Deshbhakt @akshaykumar Ji, you were having huge problem, when petrol price was Rs.62. Today petrol price is Rs.124 means double. Do you have any problem now? Not at all Na Bhai. Superb! It’s proof that you are a real patriot of your country Canada.? pic.twitter.com/tJB7GgZ3Tc
— KRK (@kamaalrkhan) April 6, 2022
लवीन वोहरा नाम के यूजर ने लिखा कि “दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, केरल आदि में पेट्रोल की कीमतें बीजेपी शासित राज्यों की तुलना में अधिक हैं, आपने इस बारे में कभी बात नहीं की। पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी में शामिल करने के लिए सभी राज्य सरकारों ने समर्थन क्यों नहीं किया? उन्होंने हमेशा विरोध क्यों किया? लेकिन फिर भी आपकी समस्या सिर्फ बीजेपी से है।”
नईम नाम के यूजर ने लिखा कि “अब अक्षय कुमार जी कहना चाहते हैं कि आदमी करे तो क्या करे, अब तो साइकिल निकालनी ही पड़ेगी।” शशांक दूबे नाम के यूजर ने KRK को जवाब देते हुए लिखा कि “देश की इतनी चिंता है तो भाग क्यों गये? जिसको फिल्म करवाना है वो 150 करोड़ देगा, कोई जबरदस्ती तो है नहीं। आपके इस ट्वीट से साफ है कि फ्लॉप अभिनेता दूसरे की सफलता को देख के जल रहा है।”
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पर कमाल राशिद खान ने तंज कसते हुए कहा है कि ‘अब जब पेट्रोल के दाम दोगुने हो गये हैं तो भी आपको दिक्कत तो नहीं हो रही होगी।’ बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने तेल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। अक्षय कुमार के द्वारा महंगाई के खिलाफ किए गये साल 2012 के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर KRK ने बढ़ते तेल के दाम पर सवाल पूछते हुए उन्हें कनाडाई भारतीय देशभक्त तक कह दिया है। KRK के ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय कनाडाई भारतीय देशभक्त अक्षय कुमार जी, आपको तब बहुत परेशानी हो रही थी, जब पेट्रोल की कीमत 62 रुपये थी। आज पेट्रोल की कीमत 124 रुपये यानी दोगुनी है। क्या आपको अब कोई समस्या है? बिल्कुल नहीं ना भाई। उत्तम! यह इस बात का प्रमाण है कि आप अपने देश कनाडा के असली देशभक्त हैं।” एक अन्य ट्वीट में KRK ने लिखा कि “अक्षय कुमार जी की कमाई के अनुसार 124 रुपये पेट्रोल की कीमत वाजिब है क्योंकि वह 2011 में प्रति फिल्म 20 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे और अब वह प्रति फिल्म 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।” सोशल मीडिया पर KRK के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।” वीरदास नाम के यूजर ने लिखा कि “यह कभी पेट्रोल, डीजल या गरीब भारतीयों की समस्या के बारे में नहीं बोलेंगे। यह कांग्रेस सरकार को निशाना बनाने और भगवा पार्टी को सत्ता में लाने के लिए ही बोलते हैं।” शुभेंदु मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या ऐसे लोग कभी आईना नहीं देखते हैं।” Dear Canadian Indian Deshbhakt @akshaykumar Ji, you were having huge problem, when petrol price was Rs.62. Today petrol price is Rs.124 means double. Do you have any problem now? Not at all Na Bhai. Superb! It’s proof that you are a real patriot of your country Canada.? pic.twitter.com/tJB7GgZ3Tc— KRK (@kamaalrkhan) April 6, 2022 लवीन वोहरा नाम के यूजर ने लिखा कि “दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, केरल आदि में पेट्रोल की कीमतें बीजेपी शासित राज्यों की तुलना में अधिक हैं, आपने इस बारे में कभी बात नहीं की। पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी में शामिल करने के लिए सभी राज्य सरकारों ने समर्थन क्यों नहीं किया? उन्होंने हमेशा विरोध क्यों किया? लेकिन फिर भी आपकी समस्या सिर्फ बीजेपी से है।” नईम नाम के यूजर ने लिखा कि “अब अक्षय कुमार जी कहना चाहते हैं कि आदमी करे तो क्या करे, अब तो साइकिल निकालनी ही पड़ेगी।” शशांक दूबे नाम के यूजर ने KRK को जवाब देते हुए लिखा कि “देश की इतनी चिंता है तो भाग क्यों गये? जिसको फिल्म करवाना है वो 150 करोड़ देगा, कोई जबरदस्ती तो है नहीं। आपके इस ट्वीट से साफ है कि फ्लॉप अभिनेता दूसरे की सफलता को देख के जल रहा है।”