3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों को वैक्‍सीन… कैसे लगेगी, कितने की मिलेगी, पैरेंट्स के मन में ये 5 सवाल

3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों को वैक्‍सीन… कैसे लगेगी, कितने की मिलेगी, पैरेंट्स के मन में ये 5 सवाल

news image

Written by

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 26, 2021, 12:41 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों का वैक्‍सीन शुरू करने का ऐलान किया है। इस घोषणा के साथ पैरेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, उनके मन में कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं।

15-18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, कोरोना वॉरियर्स को ‘बूस्टर डोज’, पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन कई बड़े ऐलान किए। बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन की घोषणा इसमें प्रमुख थी। पीएम ने अगले साल 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन की शुरुआत होने की बात कही है। इससे पैरेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, अभी भी कुछ बातों को लेकर उनके मन में सवाल हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। अगले साल यानी 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।

पीएम के इस ऐलान के साथ ही पैरेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई। वो काफी समय से बच्‍चों की वैक्‍सीन का इंतजार देख रहे थे। आखिरकार यह इंतजार खत्‍म हो गया। पीएम ने अपनी स्‍पीच में डेट तो अनाउंस की, लेकिन इसका रोडमैप साफ नहीं किया।

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी बोले- ओमीक्रोन से सतर्क रहने की जरूरत

सवाल 1: वैक्‍सीन कैसे लगेगी?
पैरेंट्स की सबसे बड़ी कन्‍फ्यूजन इसके लगाए जाने के तरीके को लेकर है। घोषणा करते हुए पीएम ने यह साफ नहीं किया है कि वैक्‍सीन कैसे लगेगी। इसे लगाए जाने के तरीके के बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है।

सवाल 2: फ्री लगेगी या कोई फीस ली जाएगी?
पैरेंट्स के सामने दूसरा अहम सवाल है कि बच्‍चों की वैक्‍सीन के लिए कोई फीस वसूली जाएगी या इसे सरकार फ्री देगी। अभी 18 साल से अधि‍क उम्र के लोगों को कोरोना की जो वैक्‍सीन लगाई जा रही है, उसमें दोनों तरह के विकल्‍प हैं। लोग सेंटरों पर इन्‍हें फ्री या प्राइवेट अस्‍पतालों में पैसा देकर भी लगवा सकते हैं। अलग-अलग तरह के टीके की अलग-अलग कॉस्‍ट है।

सवाल 3: वैक्‍सीन स्‍कूलों में लगेगी या सेंटरों पर?
तीसरा सवाल यह है कि वैक्‍सीन स्‍कूलों में लगाई जाएगी या फिर यह कोविड वैक्‍सीन सेंटरों पर लगेगी। अगर सेंटरों पर बच्‍चों को वैक्‍सीन लगती है तो उन्‍हें बड़ों के साथ ही खड़ा होना होगा। स्‍कूलों में वैक्‍सीन की व्‍यवस्‍था की जाती है तो बात अलग होगी। हालांकि, सरकार ने अभी इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है।

Narendra Modi Speech: बड़े बच्चों की वैक्सीन और तीसरी डोज पर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या किया ऐलान? उनका पूरा भाषण यहां पढ़िए

सवाल 4: कैसे होगा रजिस्‍ट्रेशन?
चौथा सवाल रजिस्‍ट्रेशन को लेकर है। अभी सरकार के कोविन ऐप पर इसके लिए स्‍लॉट बुक कराने की जरूरत पड़ती है। 18 साल से कम उम्र के लोगों के ल‍िए इसमें स्‍लॉट बुक करने की व्‍यवस्‍था नहीं है। क्‍या बच्‍चों के लिए भी कोविन ऐप पर ही इसकी व्‍यवस्‍था की जाएगी। यह सवाल बना हुआ है।

app

सवाल 5: कौन सी वैक्‍सीन दी जाएगी?
अभी मुख्‍य रूप से लोगों को कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड की डोज लगाई जा रही है। ऐसे में सवाल है क‍ि बच्‍चों को कौन सी वैक्‍सीन लगाई जाएगी। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने शनिवार को कुछ शर्तों के साथ 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। यह जायडस कैडिला की ओर से तैयार बिना सुई वाले कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों-किशोरों के बीच उपयोग के लिए नियामक की अनुमति प्राप्त करने वाला दूसरा टीका है। तो क्‍या बच्‍चों को कोवैक्‍सीन दी जाएगी? अभी यह सवाल बना हुआ है।

vacccination for children

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : vaccination for children in age of 15-18 yrs to begin from january 3 how much will be cost what will be process 5 questions remain unanswered
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Written by अमित शुक्‍ला | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 26, 2021, 12:41 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों का वैक्‍सीन शुरू करने का ऐलान किया है। इस घोषणा के साथ पैरेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, उनके मन में कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं। 15-18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, कोरोना वॉरियर्स को ‘बूस्टर डोज’, पीएम मोदी की 10 बड़ी बातेंनई दिल्‍लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन कई बड़े ऐलान किए। बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन की घोषणा इसमें प्रमुख थी। पीएम ने अगले साल 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन की शुरुआत होने की बात कही है। इससे पैरेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि, अभी भी कुछ बातों को लेकर उनके मन में सवाल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। अगले साल यानी 2022 में 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी। पीएम के इस ऐलान के साथ ही पैरेंट्स में खुशी की लहर दौड़ गई। वो काफी समय से बच्‍चों की वैक्‍सीन का इंतजार देख रहे थे। आखिरकार यह इंतजार खत्‍म हो गया। पीएम ने अपनी स्‍पीच में डेट तो अनाउंस की, लेकिन इसका रोडमैप साफ नहीं किया। 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी बोले- ओमीक्रोन से सतर्क रहने की जरूरतसवाल 1: वैक्‍सीन कैसे लगेगी?पैरेंट्स की सबसे बड़ी कन्‍फ्यूजन इसके लगाए जाने के तरीके को लेकर है। घोषणा करते हुए पीएम ने यह साफ नहीं किया है कि वैक्‍सीन कैसे लगेगी। इसे लगाए जाने के तरीके के बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है। सवाल 2: फ्री लगेगी या कोई फीस ली जाएगी?पैरेंट्स के सामने दूसरा अहम सवाल है कि बच्‍चों की वैक्‍सीन के लिए कोई फीस वसूली जाएगी या इसे सरकार फ्री देगी। अभी 18 साल से अधि‍क उम्र के लोगों को कोरोना की जो वैक्‍सीन लगाई जा रही है, उसमें दोनों तरह के विकल्‍प हैं। लोग सेंटरों पर इन्‍हें फ्री या प्राइवेट अस्‍पतालों में पैसा देकर भी लगवा सकते हैं। अलग-अलग तरह के टीके की अलग-अलग कॉस्‍ट है। सवाल 3: वैक्‍सीन स्‍कूलों में लगेगी या सेंटरों पर?तीसरा सवाल यह है कि वैक्‍सीन स्‍कूलों में लगाई जाएगी या फिर यह कोविड वैक्‍सीन सेंटरों पर लगेगी। अगर सेंटरों पर बच्‍चों को वैक्‍सीन लगती है तो उन्‍हें बड़ों के साथ ही खड़ा होना होगा। स्‍कूलों में वैक्‍सीन की व्‍यवस्‍था की जाती है तो बात अलग होगी। हालांकि, सरकार ने अभी इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है। Narendra Modi Speech: बड़े बच्चों की वैक्सीन और तीसरी डोज पर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या किया ऐलान? उनका पूरा भाषण यहां पढ़िएसवाल 4: कैसे होगा रजिस्‍ट्रेशन?चौथा सवाल रजिस्‍ट्रेशन को लेकर है। अभी सरकार के कोविन ऐप पर इसके लिए स्‍लॉट बुक कराने की जरूरत पड़ती है। 18 साल से कम उम्र के लोगों के ल‍िए इसमें स्‍लॉट बुक करने की व्‍यवस्‍था नहीं है। क्‍या बच्‍चों के लिए भी कोविन ऐप पर ही इसकी व्‍यवस्‍था की जाएगी। यह सवाल बना हुआ है।सवाल 5: कौन सी वैक्‍सीन दी जाएगी?अभी मुख्‍य रूप से लोगों को कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड की डोज लगाई जा रही है। ऐसे में सवाल है क‍ि बच्‍चों को कौन सी वैक्‍सीन लगाई जाएगी। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने शनिवार को कुछ शर्तों के साथ 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है। यह जायडस कैडिला की ओर से तैयार बिना सुई वाले कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों-किशोरों के बीच उपयोग के लिए नियामक की अनुमति प्राप्त करने वाला दूसरा टीका है। तो क्‍या बच्‍चों को कोवैक्‍सीन दी जाएगी? अभी यह सवाल बना हुआ है।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : vaccination for children in age of 15-18 yrs to begin from january 3 how much will be cost what will be process 5 questions remain unansweredHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *