4 राज्यों की 5 सीट पर हुए उपचुनावों के परिणाम आज होंगे घोषित, बंगाल के इन स्टार उम्मीदवारों पर रहेगी नज़र

news image

4 राज्यों की 5 सीट पर हुए उपचुनावों के परिणाम आज होंगे घोषित, वोटों की गिनती शुरू

उपचुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित

नई दिल्ली:
आज एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है. जो कि बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की भी एक-एक विधानसभा सीट पर भी मतगणना शुरू हो चुकी है.

उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  1. बंगाल उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने दो सितारों को मैदान में उतारा है. जहां आसनसोल से अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तृणमूल इस लोकसभा सीट से कभी नहीं जीती है. जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है.

  2. आसनसोल में, तृणमूल उम्मीदवार, अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा का सामना भाजपा की अग्निमित्र पॉल से है. जो डिजाइनर से विधायक बनी हैं. 

  3. राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. भाजपा ने केया घोष जबकि माकपा ने सायरा शाह हलीम को तृणमूल के बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.

  4. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में करीब 78 फीसदी मतदान हुआ. पिछले साल नवंबर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा था.

  5. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 16 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा खैरागढ़ से विधायक बनेंगी और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुरीखदान-गंडई नाम का नया जिला हकीकत बनेगा.

  6. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित बोचहां विधानसभा सीट, विधायक मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद खाली हो गई. यहां से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में आज उतरे हैं. 

  7. इस सीट पर बीजेपी से बेबी कुमारी, वीआईपी से डॉक्टर गीता और आरजेडी से अमर पासवान प्रत्याशी हैं. कांग्रेस से तरुण चौधरी को उतारा गया है. 

  8. बोचहां विधानसभा सीट पर चिराग पासवान को जीत की उम्मीद है. जिन्हें हाल ही में उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान के घर से बाहर कर दिया गया था. मुजफ्फरपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ किए गए व्यवहार के कारण उच्च जातियों का एक वर्ग भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं दलितों और पिछड़ी जातियों का एक बड़ा तबका बीजेपी से खुश नहीं है.

  9. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में, 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला महा विकास अघाड़ी सरकार के घटक कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच होने की उम्मीद है.

  10. कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी जयश्री जाधव को मैदान में उतारा, जबकि भाजपा ने सत्यजीत कदम को मैदान में उतारा है.

उपचुनाव के नतीजे आज होंगे घोषितनई दिल्ली: आज एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसमें बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट भी शामिल है. जो कि बाबुल सुप्रियो की वजह से खाली हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की भी एक-एक विधानसभा सीट पर भी मतगणना शुरू हो चुकी है. उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी 10 बड़ी बातेंबंगाल उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने दो सितारों को मैदान में उतारा है. जहां आसनसोल से अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तृणमूल इस लोकसभा सीट से कभी नहीं जीती है. जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है.आसनसोल में, तृणमूल उम्मीदवार, अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा का सामना भाजपा की अग्निमित्र पॉल से है. जो डिजाइनर से विधायक बनी हैं. राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. भाजपा ने केया घोष जबकि माकपा ने सायरा शाह हलीम को तृणमूल के बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में करीब 78 फीसदी मतदान हुआ. पिछले साल नवंबर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा था.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 16 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा खैरागढ़ से विधायक बनेंगी और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुरीखदान-गंडई नाम का नया जिला हकीकत बनेगा.बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित बोचहां विधानसभा सीट, विधायक मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद खाली हो गई. यहां से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में आज उतरे हैं. इस सीट पर बीजेपी से बेबी कुमारी, वीआईपी से डॉक्टर गीता और आरजेडी से अमर पासवान प्रत्याशी हैं. कांग्रेस से तरुण चौधरी को उतारा गया है. बोचहां विधानसभा सीट पर चिराग पासवान को जीत की उम्मीद है. जिन्हें हाल ही में उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान के घर से बाहर कर दिया गया था. मुजफ्फरपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ किए गए व्यवहार के कारण उच्च जातियों का एक वर्ग भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं दलितों और पिछड़ी जातियों का एक बड़ा तबका बीजेपी से खुश नहीं है.पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में, 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला महा विकास अघाड़ी सरकार के घटक कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच होने की उम्मीद है.कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी जयश्री जाधव को मैदान में उतारा, जबकि भाजपा ने सत्यजीत कदम को मैदान में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *