Gold Price Today : उछल गई चांदी, सोना भी आज तेजी में; यहां चेक कर लें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

Gold Price Today : उछल गई चांदी, सोना भी आज तेजी में; यहां चेक कर लें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

news image

Gold Price Today : उछल गई चांदी, सोना भी आज तेजी में; यहां चेक कर लें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

Gold Price Today : सोने-चांदी में आज दिखी अच्छी तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates :सोने के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार एक सतत बढ़ोतरी दिख रही है. सोमवार को वायदा बाजार में सोना अच्छी बढ़त पर चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार भी आज हरे निशान में दिखा है. सुबह 09.25 पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 0.35% या 168 रुपये की उछाल दर्ज कर रहा था. इसकी कीमत 47,753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की गई. वहीं, एवरेज प्राइस 47,757 रुपये था. पिछले सत्र में गोल्ड फ्यूचर 47,585 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी भी बढ़त पर रही. सिल्वर फ्यूचर 1.07% या 663 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 62,708 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ. इसका एवरेज प्राइस 62,750 है. पिछले सत्र में इसकी क्लोजिंग 62,045 रुपये पर हुई थी.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.28 पर MCX पर गोल्ड में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 4,320 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 56,377 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.

घरेलू बाजार में क्या था रुख

आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 570 रुपये की तेजी के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 190 रुपये बढ़कर 62,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,466
995- 48,272
916- 44,395
750- 36,350
585- 28,353
सिल्वर 999- 63,612

Gold Price Today : सोने-चांदी में आज दिखी अच्छी तेजी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)नई दिल्ली: Gold-Silver Price Updates :सोने के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार एक सतत बढ़ोतरी दिख रही है. सोमवार को वायदा बाजार में सोना अच्छी बढ़त पर चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार भी आज हरे निशान में दिखा है. सुबह 09.25 पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 0.35% या 168 रुपये की उछाल दर्ज कर रहा था. इसकी कीमत 47,753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की गई. वहीं, एवरेज प्राइस 47,757 रुपये था. पिछले सत्र में गोल्ड फ्यूचर 47,585 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी भी बढ़त पर रही. सिल्वर फ्यूचर 1.07% या 663 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 62,708 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ. इसका एवरेज प्राइस 62,750 है. पिछले सत्र में इसकी क्लोजिंग 62,045 रुपये पर हुई थी.अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.28 पर MCX पर गोल्ड में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 4,320 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 56,377 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी.घरेलू बाजार में क्या था रुखआखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 570 रुपये की तेजी के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 190 रुपये बढ़कर 62,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.IBJA के रेटअगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)999 (प्योरिटी)- 48,466 995- 48,272 916- 44,395 750- 36,350 585- 28,353 सिल्वर 999- 63,612

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *