
IND vs SL 1st Test Playing 11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 मार्च तक मोहाली और दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू में होगा। मोहाली टेस्ट रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट कप्तान पहला और विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है।
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से मोहाली में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी इस पर बड़ा संशय बना हुआ है। मयंक अग्रवाल या शुभमन गिल कौन कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेगा, यह भी बड़ा सवाल है। साथ ही मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर का खेलना तय है लेकिन उनका साथ क्या हनुमा विहारी देते हैं। यह देखने वाली बात होगी।
भारत के लिए यह टेस्ट ऐतिहासिक है। पूर्व कप्तान विराट कोहली का जहां यह 100वां टेस्ट मैच है। वहीं रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट मैच होगा। साथ ही लंबे समय बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बिना चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के टेस्ट मैच में देखने को मिलेगा। मेहमान श्रीलंका का भी यह 300वां टेस्ट मैच है।
मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। भारतीय टीम यहां 13 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार हारी है। इस मैदान पर हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को हराया है। टीम संतुलन की बात करें तो रवींद्र जडेजा की वापसी हो चुकी है और जसप्रीत बुमराह के बयान के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन भी पूरी तरह फिट हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उपकप्तान बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी।
श्रीलंका की बात करें तो लहिरु थिरिमाने और निरोशन डिकवेला के रूप में टॉप ऑर्डर थोड़ा मजबूत होगा। वहीं मध्यक्रम में एंजेलू मैथ्यूज के आने से टीम का कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। इंजरी बड़ी समस्या है यही कारण है कि कुसल मेंडिस और वानिंदु हसरंगा इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। लहिरु कुमारा और सुरंगा लकमल की जोड़ी से भारत को सावधान रहना होगा। दुश्मंथा चमीरा को आराम दिया जा सकता है।
यह है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लहिरु थिरिमाने, पथुम निसंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया, प्रवीण जयाविक्रमा।
IND vs SL 1st Test Playing 11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 मार्च तक मोहाली और दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू में होगा। मोहाली टेस्ट रोहित शर्मा का बतौर टेस्ट कप्तान पहला और विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से मोहाली में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी इस पर बड़ा संशय बना हुआ है। मयंक अग्रवाल या शुभमन गिल कौन कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेगा, यह भी बड़ा सवाल है। साथ ही मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर का खेलना तय है लेकिन उनका साथ क्या हनुमा विहारी देते हैं। यह देखने वाली बात होगी। भारत के लिए यह टेस्ट ऐतिहासिक है। पूर्व कप्तान विराट कोहली का जहां यह 100वां टेस्ट मैच है। वहीं रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट मैच होगा। साथ ही लंबे समय बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बिना चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के टेस्ट मैच में देखने को मिलेगा। मेहमान श्रीलंका का भी यह 300वां टेस्ट मैच है। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है। भारतीय टीम यहां 13 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार हारी है। इस मैदान पर हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को हराया है। टीम संतुलन की बात करें तो रवींद्र जडेजा की वापसी हो चुकी है और जसप्रीत बुमराह के बयान के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन भी पूरी तरह फिट हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उपकप्तान बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी। श्रीलंका की बात करें तो लहिरु थिरिमाने और निरोशन डिकवेला के रूप में टॉप ऑर्डर थोड़ा मजबूत होगा। वहीं मध्यक्रम में एंजेलू मैथ्यूज के आने से टीम का कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। इंजरी बड़ी समस्या है यही कारण है कि कुसल मेंडिस और वानिंदु हसरंगा इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। लहिरु कुमारा और सुरंगा लकमल की जोड़ी से भारत को सावधान रहना होगा। दुश्मंथा चमीरा को आराम दिया जा सकता है। यह है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लहिरु थिरिमाने, पथुम निसंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, लसिथ एंबुलडेनिया, प्रवीण जयाविक्रमा।