PCS परीक्षा में लगातार रोल नंबर वाले 36 अभ्यर्थी पास कैसे? रांची में छात्रों का प्रदर्शन

PCS परीक्षा में लगातार रोल नंबर वाले 36 अभ्यर्थी पास कैसे? रांची में छात्रों का प्रदर्शन

news image

| Lipi | Updated: Nov 16, 2021, 8:48 PM

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इन प्रदर्शनकारियों की यह भी मांग है कि उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाए।

Ranchi News : मंत्रियों को फाइव स्टार बंगले पर झारखंड में विपक्ष गरम, सोरेन सरकार पर दागे सुलगते सवाल

हाइलाइट्स

  • JPSC परीक्षा में लगातार क्रमांक वाले तीन दर्जन अभ्यर्थियों के पास होने पर बवाल
  • रांची में जेपीएसकी मुख्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
  • प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे

रांची
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से सातवीं से 10वीं तक आयोजित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को रद्द करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रांची के सरर्कुलर रोड स्थित जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, लेकिन वहां पहले से मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर भगा दिया।

जेपीएससी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी लगातार नारेबाजी कर रहे थे, जिसमें- आवाज दो हम एक हैं, भाई-भतीजावाद बंद करो, सीट बेचना बंद करो, जब-जब छात्र जागा है, सत्ता का सिंहासन डोला, के नारे लगा रहे थे। पुलिस की ओर से जेपीएससी कार्यालय के सामने से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के बाद सभी वापस मोरहाबादी मैदान में जमा हो गये। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि युवा लगातार ठगे जा रहे हैं, पैसे के बल पर नौकरी बांटी जा रही है।

Jharkhand News : 12 सितंबर को हो सकती है JPSC 7वीं से 10वीं की PT, जाने कितने और किन पदों पर होनी है बहाली

नाराज अभ्यर्थियों ने कहा कि आज उनकी संख्या कम थी, इसलिए प्रशासन ने बलपूर्वक वहां से उन्हें खदेड़ दिया, लेकिन वे लोग डरने वाले नहीं है, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे हार नहीं मानेंगे और फिर से जेपीएससी कार्यालय का घेराव करेंगे।

1 नवंबर को जारी हुआ था रिजल्ट
बता दें, झारखंड लोक सेवा आयोग ने 7वीं से 10वीं सिविल सेवा के लिए संयुक्त रूप से पिछले महीने प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। विगत एक नवंबर को इसका रिजल्ट घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में तीन दर्जन से भी ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके रोल नंबर लगातार समान सिरीज में हैं। लोहरदगा, साहिबगंज और लातेहार के कुछ परीक्षा केंद्रों पर एक कमरे में परीक्षा देने वाले लगातार क्रमांक वाले अभ्यर्थियों की सफलता पर सवाल उठ रहा है।

कैसे सारे मेधावी एक साथ एक ही कमरे में परीक्षा दे रहे थे?
नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि यह कैसे संभव है कि इतने सारे मेधावी एक साथ एक ही कमरे में परीक्षा दे रहे थे। हालांकि जेपीएससी का कहना है कि यह महज संयोग हो सकता है। देश में आयोजित होनेवाली कई प्रतियोगी परीक्षा में रिजल्ट का ऐसा ट्रेंड दिखता रहा है। अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी होने के पंद्रह दिन बाद भी कट ऑफ जारी नहीं करने पर सवाल उठाया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे जाने और आरक्षण नियमों का पालन नहीं किये जाने का भी आरोप लगाया।

Jharkhand News : छठी JPSC परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

अबतक केवल सात परीक्षाएं ले पाया है जेपीएससी, सभी के रिजल्ट पर विवाद
झारखंड लोक सेवा आयोग अपनी स्थापना के प्रारंभिक काल से ही लगातार विवादों में रहा है। स्थापना के 20 सालों के दौरान आयोग सिविल सेवा की केवल छह परीक्षाएं ले पाया और इन सभी के रिजल्ट पर विवाद रहा है। दो सिविल सेवा परीक्षाओं में गड़बड़ियों की तो सीबीआई जांच भी चल रही है। अब सातवीं से दसवीं सिविल सेवा के लिए ली गयी परीक्षा भी विवादों में फंस गयी है।

jpsc headquarters

जेपीएससी मुख्यालय के बाहर छात्रों को खदेड़ने के बाद खड़ी पुलिस

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : jharkhand students protest in ranchi uproar over passing of three dozen consecutive number candidates in jpsc exam
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Sudhendra Singh | Lipi | Updated: Nov 16, 2021, 8:48 PMप्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इन प्रदर्शनकारियों की यह भी मांग है कि उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाए। Ranchi News : मंत्रियों को फाइव स्टार बंगले पर झारखंड में विपक्ष गरम, सोरेन सरकार पर दागे सुलगते सवालहाइलाइट्सJPSC परीक्षा में लगातार क्रमांक वाले तीन दर्जन अभ्यर्थियों के पास होने पर बवालरांची में जेपीएसकी मुख्यालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ाप्रदर्शनकारी अभ्यर्थी 7वीं से 10वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहेरांचीझारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से सातवीं से 10वीं तक आयोजित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को रद्द करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रांची के सरर्कुलर रोड स्थित जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, लेकिन वहां पहले से मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर भगा दिया।जेपीएससी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी लगातार नारेबाजी कर रहे थे, जिसमें- आवाज दो हम एक हैं, भाई-भतीजावाद बंद करो, सीट बेचना बंद करो, जब-जब छात्र जागा है, सत्ता का सिंहासन डोला, के नारे लगा रहे थे। पुलिस की ओर से जेपीएससी कार्यालय के सामने से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के बाद सभी वापस मोरहाबादी मैदान में जमा हो गये। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि युवा लगातार ठगे जा रहे हैं, पैसे के बल पर नौकरी बांटी जा रही है।Jharkhand News : 12 सितंबर को हो सकती है JPSC 7वीं से 10वीं की PT, जाने कितने और किन पदों पर होनी है बहालीनाराज अभ्यर्थियों ने कहा कि आज उनकी संख्या कम थी, इसलिए प्रशासन ने बलपूर्वक वहां से उन्हें खदेड़ दिया, लेकिन वे लोग डरने वाले नहीं है, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे हार नहीं मानेंगे और फिर से जेपीएससी कार्यालय का घेराव करेंगे।1 नवंबर को जारी हुआ था रिजल्ट बता दें, झारखंड लोक सेवा आयोग ने 7वीं से 10वीं सिविल सेवा के लिए संयुक्त रूप से पिछले महीने प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। विगत एक नवंबर को इसका रिजल्ट घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में तीन दर्जन से भी ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके रोल नंबर लगातार समान सिरीज में हैं। लोहरदगा, साहिबगंज और लातेहार के कुछ परीक्षा केंद्रों पर एक कमरे में परीक्षा देने वाले लगातार क्रमांक वाले अभ्यर्थियों की सफलता पर सवाल उठ रहा है। कैसे सारे मेधावी एक साथ एक ही कमरे में परीक्षा दे रहे थे?नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि यह कैसे संभव है कि इतने सारे मेधावी एक साथ एक ही कमरे में परीक्षा दे रहे थे। हालांकि जेपीएससी का कहना है कि यह महज संयोग हो सकता है। देश में आयोजित होनेवाली कई प्रतियोगी परीक्षा में रिजल्ट का ऐसा ट्रेंड दिखता रहा है। अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी होने के पंद्रह दिन बाद भी कट ऑफ जारी नहीं करने पर सवाल उठाया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे जाने और आरक्षण नियमों का पालन नहीं किये जाने का भी आरोप लगाया।Jharkhand News : छठी JPSC परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहतअबतक केवल सात परीक्षाएं ले पाया है जेपीएससी, सभी के रिजल्ट पर विवादझारखंड लोक सेवा आयोग अपनी स्थापना के प्रारंभिक काल से ही लगातार विवादों में रहा है। स्थापना के 20 सालों के दौरान आयोग सिविल सेवा की केवल छह परीक्षाएं ले पाया और इन सभी के रिजल्ट पर विवाद रहा है। दो सिविल सेवा परीक्षाओं में गड़बड़ियों की तो सीबीआई जांच भी चल रही है। अब सातवीं से दसवीं सिविल सेवा के लिए ली गयी परीक्षा भी विवादों में फंस गयी है।जेपीएससी मुख्यालय के बाहर छात्रों को खदेड़ने के बाद खड़ी पुलिसNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : jharkhand students protest in ranchi uproar over passing of three dozen consecutive number candidates in jpsc examHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *