Tere Naam में सलमान की हिरोइन का बदल गया है लुक, लेटेस्ट PHOTO देख फैंस बोले

Tere Naam में सलमान की हिरोइन का बदल गया है लुक, लेटेस्ट PHOTO देख फैंस बोले

news image

Tere Naam में सलमान की हिरोइन का बदल गया है लुक, लेटेस्ट PHOTO देख फैंस बोले- ये वही ‘राधे’ की ‘निर्जरा’ है?

तेरे नाम की हीरोइन का बदल गया है लुक

नई दिल्ली :

सलमान खान की साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में Salman Khan ने ‘राधे’ की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं फिल्म Tere Naam में सलमान के अपोजिट Bhumika Chawla नजर आई थीं, जिनकी ये पहली फिल्म भी थी. भूमिका ने अपनी मासूमियत और अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि इसके बाद भूमिका ज्यादा फिल्मों में नजर तो नहीं आईं, लेकिन तेरे नाम में उनकी एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं.

तेरे नाम फिल्म को आए 18 साल से ज्यादा का समय हो चला है और इतने समय में एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है. फिल्म Tere Naam में भोली भाली दिखने वालीं भूमिका चावला आज काफी अलग दिखती हैं. हालांकि आज भी उनकी मासूमियत जरा भी कम नहीं हुई है. Bhumika Chawla की एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वे येलो कलर का लाइफ जैकेट पहने हुए दिख रही हैं. इस फोटो में भूमिका किसी बोट पर नजर आ रही हैं. फोटो में भूमिका खुले बालों और आंखों पर गॉगल लगाए बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.

गौरतलब है कि फिल्म Tere Naam में भूमिका को ‘निर्जरा’ के किरदार में देखा गया था, जो बहुत मासूम और भोली भाली होती है. तेरे नाम के बाद भूमिका सलमान के साथ दिल ने जिसे अपना कहा में भी देखी गईं. इसके साथ ही Bhumika Chawla रन, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया.

ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म ‘जय भीम’ का एक दृश्य ‘ऑस्कर’ के यूट्यूब चैनल पर आया

तेरे नाम की हीरोइन का बदल गया है लुकनई दिल्ली : सलमान खान की साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में Salman Khan ने ‘राधे’ की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं फिल्म Tere Naam में सलमान के अपोजिट Bhumika Chawla नजर आई थीं, जिनकी ये पहली फिल्म भी थी. भूमिका ने अपनी मासूमियत और अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि इसके बाद भूमिका ज्यादा फिल्मों में नजर तो नहीं आईं, लेकिन तेरे नाम में उनकी एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं.तेरे नाम फिल्म को आए 18 साल से ज्यादा का समय हो चला है और इतने समय में एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है. फिल्म Tere Naam में भोली भाली दिखने वालीं भूमिका चावला आज काफी अलग दिखती हैं. हालांकि आज भी उनकी मासूमियत जरा भी कम नहीं हुई है. Bhumika Chawla की एक लेटेस्ट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वे येलो कलर का लाइफ जैकेट पहने हुए दिख रही हैं. इस फोटो में भूमिका किसी बोट पर नजर आ रही हैं. फोटो में भूमिका खुले बालों और आंखों पर गॉगल लगाए बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं.गौरतलब है कि फिल्म Tere Naam में भूमिका को ‘निर्जरा’ के किरदार में देखा गया था, जो बहुत मासूम और भोली भाली होती है. तेरे नाम के बाद भूमिका सलमान के साथ दिल ने जिसे अपना कहा में भी देखी गईं. इसके साथ ही Bhumika Chawla रन, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया.ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म ‘जय भीम’ का एक दृश्य ‘ऑस्कर’ के यूट्यूब चैनल पर आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *