TVS Jupiter ZX को खरीदने के लिए देनें होंगे मात्र 9 हजार रुपये, यहां जानें माइलेज से लेकर फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल

news image

Two Wheeler Finance Plan में जानें TVS Jupiter ZX के डाउन पेमेंट प्लान के साथ इस स्कूटर की पूरी डिटेल।

टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में लंबी माइलेज वाले 100 सीसी के स्कूटर की रेंज आज काफी बड़ी हो चुकी है।

मार्केट में मौजूद इस रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस जुपिटर स्कूटर के बारे में जो अपने डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप अपने लिए एक माइलेज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस टीवीएस जुपिटर के जेडएक्स वेरिएंट को बहुत आसान डाउन पेमेंट प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।

टीवीएस जुपिटर जेडएक्स की शुरुआती कीमत 73,973 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ओन रोड होने पर 85,902 रुपये हो जाती है।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस टीवीएस जुपिटर जेडएक्स को खरीदते हैं तो बैंक इसपर 76,902 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 9,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट चुकानी होगी और फिर हर महीने 2,471 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

बैंक की तरफ से इस लोन को चुकाने के लिए 3 वर्ष की अवधि तय की गई है जिसके साथ इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

टीवीएस जुपिटर जेडएक्स पर मिलने वाले डाउन पेमेंट प्लान को जानने के बाद आप इसके इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल भी जान लीजिए।

टीवीएस जुपिटर जेडएक्स में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 7.88 पीएस की अधिकतम पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

(यह भी पढ़ेंHero HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट और i3S वेरिएंट घर ले जाएं 73 रुपये के डेली खर्च पर, जानें फाइनेंस प्लान और बाइक की पूरी डिटेल)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है।

(यह भी पढ़ेंSuzuki Access 125 आपका हो सकता है 23 से 30 हजार के बजट में, लंबी माइलेज के साथ मिलेगी 1 साल की वारंटी)

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस जुपिटर जेडएक्स 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

आवश्यक सूचना: टीवीएस जुपिटर पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान काफी हद तक आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।

अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक इस लोन की रकम, डाउन पेमेंट और ब्याज की दरों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।

Two Wheeler Finance Plan में जानें TVS Jupiter ZX के डाउन पेमेंट प्लान के साथ इस स्कूटर की पूरी डिटेल। टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में लंबी माइलेज वाले 100 सीसी के स्कूटर की रेंज आज काफी बड़ी हो चुकी है। मार्केट में मौजूद इस रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस जुपिटर स्कूटर के बारे में जो अपने डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। अगर आप अपने लिए एक माइलेज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस टीवीएस जुपिटर के जेडएक्स वेरिएंट को बहुत आसान डाउन पेमेंट प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल। टीवीएस जुपिटर जेडएक्स की शुरुआती कीमत 73,973 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ओन रोड होने पर 85,902 रुपये हो जाती है। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस टीवीएस जुपिटर जेडएक्स को खरीदते हैं तो बैंक इसपर 76,902 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 9,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट चुकानी होगी और फिर हर महीने 2,471 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। बैंक की तरफ से इस लोन को चुकाने के लिए 3 वर्ष की अवधि तय की गई है जिसके साथ इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। टीवीएस जुपिटर जेडएक्स पर मिलने वाले डाउन पेमेंट प्लान को जानने के बाद आप इसके इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल भी जान लीजिए। टीवीएस जुपिटर जेडएक्स में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 7.88 पीएस की अधिकतम पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। (यह भी पढ़ें– Hero HF Deluxe सेल्फ स्टार्ट और i3S वेरिएंट घर ले जाएं 73 रुपये के डेली खर्च पर, जानें फाइनेंस प्लान और बाइक की पूरी डिटेल) स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। (यह भी पढ़ें– Suzuki Access 125 आपका हो सकता है 23 से 30 हजार के बजट में, लंबी माइलेज के साथ मिलेगी 1 साल की वारंटी) माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस जुपिटर जेडएक्स 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। आवश्यक सूचना: टीवीएस जुपिटर पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान काफी हद तक आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक इस लोन की रकम, डाउन पेमेंट और ब्याज की दरों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *