
हाइलाइट्स
- पंजाब में सिंघू बॉर्डर पर हुई हैरान कर देने वाली घटना
- बैरीकेडिंग से लटका मिला खून से लथपथ शख्स का शव
- शख्स के हाथ-पांव काटकर शव बैरीकेडिंग से लटकाया गया था
- अब इस घटना के कई वीडियो हो रहे वायरल, निहंगों पर है हत्या का आरोप
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स का हाथ काटकर उसकी लाश को लटका दिया गया। इस घटना का वीडियो दिल दहला देने वाला है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जमीन पर पड़ा युवक तड़प रहा है। पास ही उसके कटे हाथ-पांव पड़े हैं। निहंग सरदार गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप लगा रहे हैं। तड़प रहे शख्स से उसका नाम-पता पूछ रहे हैं और ‘सत श्री अकाल’ नारे लगा रहे हैं।
वीभत्स दृश्य हर किसी के रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। हर किसी की दिल को झकझोर देने वाला है लेकिन पास खड़े निहंगों का निर्दयी दिल नहीं पिघल रहा है। मरने से पहले वह सख्स तड़प रहा था। खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। पास पड़े कटे हाथ निहंगों की निर्ममता बयां कर रहा था।
तरनतारन का रहने वाला था शख्स
बताया जा रहा है कि शख्स पंजाब के तरनतारन के गांव चीमा खुर्द का निवासी था। उसका नाम लखबीर सिंह था। 35 साल के लखबीर सिंह की 3 बेटियां हैं। फिलहाल वह अपने पति लखबीर से अलग रह रही थी। लखबीर मजदूरी करता था और उसे नशे की लत थी।
सुबह पांच बजे पुलिस को मिली सूचना
डीएसपी हंसराज ने बताया कि सुबह पांच बजे सूचना मिली थी कि थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ-पैर काटकर लटकाया हुआ है। थाने से एएसआई संदीप टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि शख्स के शरीर में सिर्फ अंडरवियर था।
अज्ञात के खिलाफ केस
डीएसपी का कहना है कि लोगों से पूछताछ की कोई खुलासा नहीं हुआ कि किसने ऐसा किया है? पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्या अफवाह चल रही है, उसका नहीं पता लेकिन जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।
![]()
मौके पर मौजूद निहंग
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : man brutally murdered at delhi haryana singhu border in farmers protest sight
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
हाइलाइट्सपंजाब में सिंघू बॉर्डर पर हुई हैरान कर देने वाली घटनाबैरीकेडिंग से लटका मिला खून से लथपथ शख्स का शवशख्स के हाथ-पांव काटकर शव बैरीकेडिंग से लटकाया गया थाअब इस घटना के कई वीडियो हो रहे वायरल, निहंगों पर है हत्या का आरोपचंडीगढ़दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स का हाथ काटकर उसकी लाश को लटका दिया गया। इस घटना का वीडियो दिल दहला देने वाला है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जमीन पर पड़ा युवक तड़प रहा है। पास ही उसके कटे हाथ-पांव पड़े हैं। निहंग सरदार गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप लगा रहे हैं। तड़प रहे शख्स से उसका नाम-पता पूछ रहे हैं और ‘सत श्री अकाल’ नारे लगा रहे हैं।वीभत्स दृश्य हर किसी के रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। हर किसी की दिल को झकझोर देने वाला है लेकिन पास खड़े निहंगों का निर्दयी दिल नहीं पिघल रहा है। मरने से पहले वह सख्स तड़प रहा था। खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। पास पड़े कटे हाथ निहंगों की निर्ममता बयां कर रहा था।तरनतारन का रहने वाला था शख्सबताया जा रहा है कि शख्स पंजाब के तरनतारन के गांव चीमा खुर्द का निवासी था। उसका नाम लखबीर सिंह था। 35 साल के लखबीर सिंह की 3 बेटियां हैं। फिलहाल वह अपने पति लखबीर से अलग रह रही थी। लखबीर मजदूरी करता था और उसे नशे की लत थी।सुबह पांच बजे पुलिस को मिली सूचनाडीएसपी हंसराज ने बताया कि सुबह पांच बजे सूचना मिली थी कि थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ-पैर काटकर लटकाया हुआ है। थाने से एएसआई संदीप टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि शख्स के शरीर में सिर्फ अंडरवियर था।अज्ञात के खिलाफ केसडीएसपी का कहना है कि लोगों से पूछताछ की कोई खुलासा नहीं हुआ कि किसने ऐसा किया है? पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्या अफवाह चल रही है, उसका नहीं पता लेकिन जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।मौके पर मौजूद निहंगNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : man brutally murdered at delhi haryana singhu border in farmers protest sightHindi News from Navbharat Times, TIL Network
