जो सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर रहे…. संघ प्रमुख से उद्धव ने कह दी बड़ी बात

जो सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर रहे…. संघ प्रमुख से उद्धव ने कह दी बड़ी बात

news image

Edited by | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 15, 2021, 10:03 PM

Maharashtra Latest News: महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को वार्षिक दशहरा उत्सव (Dussehra Rally 2021) के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। सीएम उद्धव ने आएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिंदुत्‍व वाले बयान पर भी तीखा हमला बोला।

तो क्या शिवसेना- बीजेपी फिर साथ आएंगे? उद्धव ठाकरे ने दिया संकेत!

मुंबई
महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने शनमुखानंद हॉल में शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में बीजेपी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला बोला। सीएम उद्धव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ह‍िंदुत्‍व को लेकर द‍िए ताजा बयान पर कहा क‍ि मोहन जी ने आज कहा कि जो लड़ाई है वो विचार से होना चाहिए, युद्ध नहीं.. यह बात आपको उनको (BJP) भी बतानी चाहिए, जो सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर रहे हैं..। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा क‍ि नशा की बात की गई, नशा पर कार्रवाई की जानी चाहिए.. लेकिन जो सत्ता का नशा कर रहे हैं, उनका क्या.. कुछ भी कर सत्ता में रहना है। उन्‍होंने कहा क‍ि जब हम देश को धर्म बनाकर आगे निकलते हैं और कोई दूसरा धर्म के नाम पर कुछ भी करता है तो उसके खिलाफ बोलना भी हमारा कर्तव्य है।

सीएम उद्धव ने कहा क‍ि आज आरएसएस की भी सभा हुई। हिंदुत्व पर बात हुई…मैं मोहन जी को कहता हूं कि माफ कीजिए, आज मैं आप पर टीका नहीं कर रहा.. क्‍योंक‍ि हिंदुत्व का मतलब राष्ट्र प्रेम है। बालसाहेब ने कहा था कि पहले हम देशवासी हैं, उसके बाद धर्म आता है। धर्म घर पर रख हम जब बाहर निकलते हैं, तब देश हमारा धर्म होता है। उन्‍होंने कहा क‍ि आज मोहन भागवत ने कहा, जो पिछले बार भी कहा था वो सही है कि पहले सभी के पूर्वज एक थे, बिल्कुल पहले नहीं जा रहा, नहीं तो बंदर तक पहुँच जाएंगे। लेकिन अगर सबके पूर्वज एक हैं तो फिर विपक्ष वाले के पूर्वज इसमें नहीं हैं क्या, किसानों के पूर्वज नहीं है क्या, जिनपर गाड़ी चढ़ाया गया, यह नहीं हैं क्या?

Shiv Sena Dussehra Rally 2021: हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद है…हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाओ- उद्धव ने BJP को ललकारा

सीएम उद्धव ने सवाल करते हुए कहा क‍ि मैं मोहन जी को पूछता हूँ कि क्या आप इससे सहमत हैं जो उनके साथ हो रहा है। आम आदमी से कहना चाहता हूँ कि वोट सबसे बड़ा हथियार है। उन्‍होंने कहा क‍ि हमने जो काम किया वो आपको एक फ़िल्म के ज़रिए दिखाया। आपको उसपर गर्व होना चाहिए। मैं एकनाथ शिंदे और ठाणे के शिवसैनिकों को धन्यवाद देता हूं। वो इसलिए क्योंकि नवरात्रि के 9 दिन ठाणे के लोगों ने रक्तदान किया।

‘समाज सेवा हिंदुत्व है’
उन्‍होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि बाकी लोग केवल कहते हैं कि गरबा नहीं खेलने दिया, यह कैसा हिंदुत्व है..। मैं बताना चाहता हूं कि समाज सेवा हिंदुत्व है। रक्तदान करते समय हम धर्म, जात नहीं सोचते। मोहन जी जो आप कहते हैं, सभी के पूर्वज एक हैं.. हम रक्तदान करते हुए यह बता रहे हैं कि हम सब साथ हैं। कोई दूसरा पार्टी यह करके दिखाए।

Shiv Sena Dussehra Rally: सावरकर का मुद्दा जो उठा रहे हैं, उनको समझ भी आता है क्या… CM उद्धव के तीखे बोल
बीजेपी ने सावरकर या गांधी किसी को सही मायने में नहीं समझा है: उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर शुक्रवार को अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने वीर सावरकर और महात्मा गांधी दोनों ही को नहीं समझा है।

संजय राउत बोले- बीजेपी में किसी बांग्लादेशी की तरह हैं नारायण राणे, बचकर रहें


उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार ‘इंपोर्ट’ करती है बीजेपी

दरअसल राजनाथ सिंह ने हाल ही में यह दावा करके विवाद पैदा कर दिया था कि अंडमान के सेलुलर जेल में बंद रहने के दौरान महात्मा गांधी ने वीर सावरकर को ब्रिटिश सरकार को दया याचिका भेजने की सलाह दी थी । ठाकरे में महाराष्ट्र के देग्लुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में शिवसेना के पूर्व विधायक को उम्मीदवार बनाने को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा क‍ि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार ‘इंपोर्ट’ करने पड़ रहे हैं।

pjimage - 2021-10-15T212836.614

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : uddhav thackeray attacks on bjp during shiv sena dussehra rally 2021
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Edited by सुजीत उपाध्याय | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 15, 2021, 10:03 PMMaharashtra Latest News: महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को वार्षिक दशहरा उत्सव (Dussehra Rally 2021) के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। सीएम उद्धव ने आएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिंदुत्‍व वाले बयान पर भी तीखा हमला बोला। तो क्या शिवसेना- बीजेपी फिर साथ आएंगे? उद्धव ठाकरे ने दिया संकेत!मुंबईमहाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने शनमुखानंद हॉल में शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में बीजेपी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला बोला। सीएम उद्धव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ह‍िंदुत्‍व को लेकर द‍िए ताजा बयान पर कहा क‍ि मोहन जी ने आज कहा कि जो लड़ाई है वो विचार से होना चाहिए, युद्ध नहीं.. यह बात आपको उनको (BJP) भी बतानी चाहिए, जो सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर रहे हैं..। उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा क‍ि नशा की बात की गई, नशा पर कार्रवाई की जानी चाहिए.. लेकिन जो सत्ता का नशा कर रहे हैं, उनका क्या.. कुछ भी कर सत्ता में रहना है। उन्‍होंने कहा क‍ि जब हम देश को धर्म बनाकर आगे निकलते हैं और कोई दूसरा धर्म के नाम पर कुछ भी करता है तो उसके खिलाफ बोलना भी हमारा कर्तव्य है। सीएम उद्धव ने कहा क‍ि आज आरएसएस की भी सभा हुई। हिंदुत्व पर बात हुई…मैं मोहन जी को कहता हूं कि माफ कीजिए, आज मैं आप पर टीका नहीं कर रहा.. क्‍योंक‍ि हिंदुत्व का मतलब राष्ट्र प्रेम है। बालसाहेब ने कहा था कि पहले हम देशवासी हैं, उसके बाद धर्म आता है। धर्म घर पर रख हम जब बाहर निकलते हैं, तब देश हमारा धर्म होता है। उन्‍होंने कहा क‍ि आज मोहन भागवत ने कहा, जो पिछले बार भी कहा था वो सही है कि पहले सभी के पूर्वज एक थे, बिल्कुल पहले नहीं जा रहा, नहीं तो बंदर तक पहुँच जाएंगे। लेकिन अगर सबके पूर्वज एक हैं तो फिर विपक्ष वाले के पूर्वज इसमें नहीं हैं क्या, किसानों के पूर्वज नहीं है क्या, जिनपर गाड़ी चढ़ाया गया, यह नहीं हैं क्या? Shiv Sena Dussehra Rally 2021: हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद है…हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाओ- उद्धव ने BJP को ललकारासीएम उद्धव ने सवाल करते हुए कहा क‍ि मैं मोहन जी को पूछता हूँ कि क्या आप इससे सहमत हैं जो उनके साथ हो रहा है। आम आदमी से कहना चाहता हूँ कि वोट सबसे बड़ा हथियार है। उन्‍होंने कहा क‍ि हमने जो काम किया वो आपको एक फ़िल्म के ज़रिए दिखाया। आपको उसपर गर्व होना चाहिए। मैं एकनाथ शिंदे और ठाणे के शिवसैनिकों को धन्यवाद देता हूं। वो इसलिए क्योंकि नवरात्रि के 9 दिन ठाणे के लोगों ने रक्तदान किया। ‘समाज सेवा हिंदुत्व है’उन्‍होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि बाकी लोग केवल कहते हैं कि गरबा नहीं खेलने दिया, यह कैसा हिंदुत्व है..। मैं बताना चाहता हूं कि समाज सेवा हिंदुत्व है। रक्तदान करते समय हम धर्म, जात नहीं सोचते। मोहन जी जो आप कहते हैं, सभी के पूर्वज एक हैं.. हम रक्तदान करते हुए यह बता रहे हैं कि हम सब साथ हैं। कोई दूसरा पार्टी यह करके दिखाए। Shiv Sena Dussehra Rally: सावरकर का मुद्दा जो उठा रहे हैं, उनको समझ भी आता है क्या… CM उद्धव के तीखे बोलबीजेपी ने सावरकर या गांधी किसी को सही मायने में नहीं समझा है: उद्धवमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर शुक्रवार को अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने वीर सावरकर और महात्मा गांधी दोनों ही को नहीं समझा है। संजय राउत बोले- बीजेपी में किसी बांग्लादेशी की तरह हैं नारायण राणे, बचकर रहेंउपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार ‘इंपोर्ट’ करती है बीजेपीदरअसल राजनाथ सिंह ने हाल ही में यह दावा करके विवाद पैदा कर दिया था कि अंडमान के सेलुलर जेल में बंद रहने के दौरान महात्मा गांधी ने वीर सावरकर को ब्रिटिश सरकार को दया याचिका भेजने की सलाह दी थी । ठाकरे में महाराष्ट्र के देग्लुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में शिवसेना के पूर्व विधायक को उम्मीदवार बनाने को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा क‍ि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार ‘इंपोर्ट’ करने पड़ रहे हैं। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : uddhav thackeray attacks on bjp during shiv sena dussehra rally 2021Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *