मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा:भोपाल में ​​​​​4 साल ​की बच्ची को कुत्तों के झुंड ने घेरा; सिर, कान और हाथ काट डाला

news image

  • Hindi News
  • National
  • A Herd Of Dogs Surrounded A 4 year old Girl In Bhopal; Head, Ears And Hands Cut Off

भोपाल11 घंटे पहले

आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को नोंच डाला। यह घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बागसेवनियां इलाके की है, जहां बच्ची पर 5 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे घाव हुए हैं। चेहरे के साथ ही पेट, कमर और कंधे पर भी चोट लगी है।

बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार शाम 4.15 बजे की है। इसका वीडियो सामने आया है। कवर्ड कैंपस में निर्माणाधीन मकान में बच्ची के पिता राजेश बंसल मजदूरी करते हैं। शनिवार शाम उनकी चार साल की बेटी गुड्‌डी पास ही खेल रही थी, तभी वहां झुंड में आए कुत्तों ने उस पर हमला किया। वह दौड़कर आई, लेकिन कुत्तों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और नोचने लगे। एक युवक ने पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया। लहूलुहान हुई गुड्डी को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। वहां से इलाज के बाद घर भेजा गया।

भोपाल में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। पिछले कुछ दिन में कोलार, तुलसी नगर, अयोध्या नगर, करोंद समेत कई इलाकों में कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ चुकी हैं। अंजली विहार फेज-2 में भी कुत्तों का आतंक है। इसकी शिकायत लोग नगर निगम को कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जब भी आवारा कुत्तों को पकड़ने की बात आती है तो निगम का अमला नियमों का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेता है। शुक्रवार काे जब CM को जेपी अस्पताल निरीक्षण के लिए जाना था तो इससे ठीक पहले निगम के अमले ने यहां से करीब 10 कुत्तों को पकड़ा था।

Hindi NewsNationalA Herd Of Dogs Surrounded A 4 year old Girl In Bhopal; Head, Ears And Hands Cut Offभोपाल11 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोआवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को नोंच डाला। यह घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बागसेवनियां इलाके की है, जहां बच्ची पर 5 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे घाव हुए हैं। चेहरे के साथ ही पेट, कमर और कंधे पर भी चोट लगी है।बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार शाम 4.15 बजे की है। इसका वीडियो सामने आया है। कवर्ड कैंपस में निर्माणाधीन मकान में बच्ची के पिता राजेश बंसल मजदूरी करते हैं। शनिवार शाम उनकी चार साल की बेटी गुड्‌डी पास ही खेल रही थी, तभी वहां झुंड में आए कुत्तों ने उस पर हमला किया। वह दौड़कर आई, लेकिन कुत्तों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और नोचने लगे। एक युवक ने पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया। लहूलुहान हुई गुड्डी को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। वहां से इलाज के बाद घर भेजा गया।भोपाल में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। पिछले कुछ दिन में कोलार, तुलसी नगर, अयोध्या नगर, करोंद समेत कई इलाकों में कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ चुकी हैं। अंजली विहार फेज-2 में भी कुत्तों का आतंक है। इसकी शिकायत लोग नगर निगम को कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।जब भी आवारा कुत्तों को पकड़ने की बात आती है तो निगम का अमला नियमों का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेता है। शुक्रवार काे जब CM को जेपी अस्पताल निरीक्षण के लिए जाना था तो इससे ठीक पहले निगम के अमले ने यहां से करीब 10 कुत्तों को पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *