
Reported by सुदामा यादव | नवभारत टाइम्स | Updated: Oct 15, 2021, 4:00 AM
जिस रेस्तरां में साड़ी पहने महिला को एंट्री नहीं दी थी, उसे पहले तो एमसीडी अफसरों ने क्लोजर नोटिस देकर बंद कराया। इसके बाद उसके किचन और डाइनिंग की जांच की गई। उसमें कई तरह की कमियां मिली थीं। इसके बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया।
![]()
.
अंसल प्लाजा के जिस रेस्तरां ने साड़ी पहने महिला को एंट्री नहीं दी थी, उसे साउथ एमसीडी ने सील कर दिया है। मॉल में स्थित 12 अन्य रेस्तरां की भी जांच की गई है। उनमें से 6 रेस्तरां में कई तरह की कमियां पाई गई हैं। उनके खिलाफ भी एक्शन की तैयारी की जा रही है। रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एमसीडी में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं और सीनियर अफसरों में तनातनी शुरू हो गई है।
साउथ एमसीडी सूत्रों के मुताबिक, जिस रेस्तरां में साड़ी पहने महिला को एंट्री नहीं दी थी, उसे पहले तो एमसीडी अफसरों ने क्लोजर नोटिस देकर बंद कराया। इसके बाद उसके किचन और डाइनिंग की जांच की गई। उसमें कई तरह की कमियां मिली थीं। इसके बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया।
मॉल में लाइसेंस के बिना चल रहे 6 रेस्तरां
मॉल में चल रहे, अन्य रेस्टोरेंट की भी जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि यहां 12 और रेस्तरां हैं, जिसमें से 6 के पास ही लाइसेंस है। बाकी 6 के पास जरूरी कागजात में से कई नहीं हैं।
6 रेस्तरां को सील करने की तैयारी, नेताओं को लगी भनक
इन 6 रेस्तरां में से कोई परमिशेबल स्पेस से अधिक एरिया का इस्तेमाल कर रहा है, तो किसी के किचन में गड़बड़ी पाई गई है। इन गड़बड़ियों के आधार पर एमसीडी ने इन 6 रेस्तरां को भी सील करने की तैयारी कर ली थी। इसकी भनक साउथ एमसीडी में सत्तारूढ़ नेताओं को लग गई और उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया।
कई रेस्तरां चल रहे हैं…जिनके पास सालों से नहीं है लाइसेंस
बताया जाता है कि कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ नेताओं और एमसीडी अफसरों में तनातनी शुरू हो गई है। कमियों के बाद भी नेताओं के हस्तक्षेप के चलते सीलिंग की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सेंट्रल जोन में इस तरह से कई रेस्तरां चल रहे हैं, जिनके पास सालों से लाइसेंस नहीं है। इसके बाद भी जोन के पब्लिक हेल्थ विभाग अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मॉल में रेस्तरां सालों से चल रहा था, उसकी गलत रिपोर्ट देने वाले पब्लिक हेल्थ विभाग अफसरों के खिलाफ भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : the restaurant that does not allow entry in sari has been sealed, preparations are on to seal 6 more restaurants in the mall
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Reported by सुदामा यादव | नवभारत टाइम्स | Updated: Oct 15, 2021, 4:00 AMजिस रेस्तरां में साड़ी पहने महिला को एंट्री नहीं दी थी, उसे पहले तो एमसीडी अफसरों ने क्लोजर नोटिस देकर बंद कराया। इसके बाद उसके किचन और डाइनिंग की जांच की गई। उसमें कई तरह की कमियां मिली थीं। इसके बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया।.नई दिल्लीअंसल प्लाजा के जिस रेस्तरां ने साड़ी पहने महिला को एंट्री नहीं दी थी, उसे साउथ एमसीडी ने सील कर दिया है। मॉल में स्थित 12 अन्य रेस्तरां की भी जांच की गई है। उनमें से 6 रेस्तरां में कई तरह की कमियां पाई गई हैं। उनके खिलाफ भी एक्शन की तैयारी की जा रही है। रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एमसीडी में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं और सीनियर अफसरों में तनातनी शुरू हो गई है।साउथ एमसीडी सूत्रों के मुताबिक, जिस रेस्तरां में साड़ी पहने महिला को एंट्री नहीं दी थी, उसे पहले तो एमसीडी अफसरों ने क्लोजर नोटिस देकर बंद कराया। इसके बाद उसके किचन और डाइनिंग की जांच की गई। उसमें कई तरह की कमियां मिली थीं। इसके बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया।मॉल में लाइसेंस के बिना चल रहे 6 रेस्तरांमॉल में चल रहे, अन्य रेस्टोरेंट की भी जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि यहां 12 और रेस्तरां हैं, जिसमें से 6 के पास ही लाइसेंस है। बाकी 6 के पास जरूरी कागजात में से कई नहीं हैं।6 रेस्तरां को सील करने की तैयारी, नेताओं को लगी भनकइन 6 रेस्तरां में से कोई परमिशेबल स्पेस से अधिक एरिया का इस्तेमाल कर रहा है, तो किसी के किचन में गड़बड़ी पाई गई है। इन गड़बड़ियों के आधार पर एमसीडी ने इन 6 रेस्तरां को भी सील करने की तैयारी कर ली थी। इसकी भनक साउथ एमसीडी में सत्तारूढ़ नेताओं को लग गई और उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया।कई रेस्तरां चल रहे हैं…जिनके पास सालों से नहीं है लाइसेंस बताया जाता है कि कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ नेताओं और एमसीडी अफसरों में तनातनी शुरू हो गई है। कमियों के बाद भी नेताओं के हस्तक्षेप के चलते सीलिंग की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सेंट्रल जोन में इस तरह से कई रेस्तरां चल रहे हैं, जिनके पास सालों से लाइसेंस नहीं है। इसके बाद भी जोन के पब्लिक हेल्थ विभाग अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मॉल में रेस्तरां सालों से चल रहा था, उसकी गलत रिपोर्ट देने वाले पब्लिक हेल्थ विभाग अफसरों के खिलाफ भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : the restaurant that does not allow entry in sari has been sealed, preparations are on to seal 6 more restaurants in the mallHindi News from Navbharat Times, TIL Network
