
Hrishikesh Singh | Lipi | Updated: Jan 16, 2022, 10:56 AM
Bihar News : बिहार के नवादा जिले में शराबबंदी के लिए टोले में घूमने गई नई वार्ड सदस्य को शराब माफिया ने जमकर पीटा। इस दौरान वार्ड सदस्य के परिवारवालों को भी नहीं बख्शा गया।
![]()
Nawada News : ‘बिहार में सीएम शराब बंद नहीं करा पाए तो तुम्हारी क्या हैसियत’… और पिट गया वार्ड सदस्य
अभी नालंदा जिले में जहरीली शराबकांड को 24 घंटे भी नहीं बीते कि नवादा जिले से शराब माफिया की नई करतूत सामने आ गई। यहां माफिया ने शराबबंदी के लिए जागरुक करने आई वार्ड सदस्य को परिवार समेत पीट डाला।
नवादा में शराब माफिया का कहर
मामला शनिवार की देर शाम का है। यहां के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसाढ़ी गांव के वार्ड नंबर 4 की वार्ड सदस्य रीना कुमारी निर्वाचित हुई हैं। उन्हें पता चला कि गांव में कुछ लोग बाहर से लाकर शराब बेच रहे हैं। ये जानकारी भी मिली कि इस काम में गांव के ही कथित शराब विनोद रविदास, नगेंद्र रविदास समेत 4 लोग मिलकर शराब का धंधा करते हैं। इसी बात को लेकर रीना कुमारी उनके घर पहुंची और कहा कि शराब का ये धंधा बंद कर दें वरना पुलिस को खबर कर दी जाएगी।
‘सीएम बंद नहीं करा पाए शराब तो वार्ड सदस्य की क्या हैसियत’
रीना के मुताबिक उनके समझाने के बाद आरोपी माफिया ने कहा कि ‘बिहार के सीएम नीतीश कुमार तक शराबबंदी नहीं करा पाए और तुम चली है शराबबंदी करवाने। तुम्हारे पास पावर क्या है।’ रीना के मुताबिक इस दौरान उनके पति सत्येंद्र रविदास भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान शराब माफिया ने सत्येंद्र और रीना पर हमला बोल दिया। माफिया ने रॉड से मारकर रीना के पति का सिर फोड़ दिया। इसके बाद वार्ड सदस्य के परिवार के सभी सदस्य वहां पहुंचे तो उनके साथ भी चार लोगों ने जमकर मारपीट की। इस घटना में वार्ड सदस्य रीना समेत 4 लोग जख्मी हो गए।
नालंदा में जहरीली शराबकांड! अब तक 8 की मौत, जानिए जिले की 5 बड़ी खबरें
गांव वालों की भीड़ जुटने पर शराब माफिया फरार
रीना के मुताबिक शोर-शराबा सुन जब गांव के लोगों की भीड़ जुटी तो शराब माफिया मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को नवादा के सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।। सत्येंद्र रविदास, उनकी पत्नी वार्ड सदस्य रीना कुमारी, अखिलेश रविदास के साथ मारपीट की गई है। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि इस मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई भी सूचना नहीं मिली थी।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Web Title : liquor mafia has beaten ward member and her family in nawada bihar
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
Hrishikesh Singh | Lipi | Updated: Jan 16, 2022, 10:56 AMBihar News : बिहार के नवादा जिले में शराबबंदी के लिए टोले में घूमने गई नई वार्ड सदस्य को शराब माफिया ने जमकर पीटा। इस दौरान वार्ड सदस्य के परिवारवालों को भी नहीं बख्शा गया।Nawada News : ‘बिहार में सीएम शराब बंद नहीं करा पाए तो तुम्हारी क्या हैसियत’… और पिट गया वार्ड सदस्यअमन राज, नवादाअभी नालंदा जिले में जहरीली शराबकांड को 24 घंटे भी नहीं बीते कि नवादा जिले से शराब माफिया की नई करतूत सामने आ गई। यहां माफिया ने शराबबंदी के लिए जागरुक करने आई वार्ड सदस्य को परिवार समेत पीट डाला।नवादा में शराब माफिया का कहरमामला शनिवार की देर शाम का है। यहां के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसाढ़ी गांव के वार्ड नंबर 4 की वार्ड सदस्य रीना कुमारी निर्वाचित हुई हैं। उन्हें पता चला कि गांव में कुछ लोग बाहर से लाकर शराब बेच रहे हैं। ये जानकारी भी मिली कि इस काम में गांव के ही कथित शराब विनोद रविदास, नगेंद्र रविदास समेत 4 लोग मिलकर शराब का धंधा करते हैं। इसी बात को लेकर रीना कुमारी उनके घर पहुंची और कहा कि शराब का ये धंधा बंद कर दें वरना पुलिस को खबर कर दी जाएगी। Nawada News : नवादा में शराब माफिया का फिर से दुस्साहस, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला’सीएम बंद नहीं करा पाए शराब तो वार्ड सदस्य की क्या हैसियत’रीना के मुताबिक उनके समझाने के बाद आरोपी माफिया ने कहा कि ‘बिहार के सीएम नीतीश कुमार तक शराबबंदी नहीं करा पाए और तुम चली है शराबबंदी करवाने। तुम्हारे पास पावर क्या है।’ रीना के मुताबिक इस दौरान उनके पति सत्येंद्र रविदास भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान शराब माफिया ने सत्येंद्र और रीना पर हमला बोल दिया। माफिया ने रॉड से मारकर रीना के पति का सिर फोड़ दिया। इसके बाद वार्ड सदस्य के परिवार के सभी सदस्य वहां पहुंचे तो उनके साथ भी चार लोगों ने जमकर मारपीट की। इस घटना में वार्ड सदस्य रीना समेत 4 लोग जख्मी हो गए। नालंदा में जहरीली शराबकांड! अब तक 8 की मौत, जानिए जिले की 5 बड़ी खबरेंगांव वालों की भीड़ जुटने पर शराब माफिया फराररीना के मुताबिक शोर-शराबा सुन जब गांव के लोगों की भीड़ जुटी तो शराब माफिया मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को नवादा के सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।। सत्येंद्र रविदास, उनकी पत्नी वार्ड सदस्य रीना कुमारी, अखिलेश रविदास के साथ मारपीट की गई है। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि इस मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ने कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई भी सूचना नहीं मिली थी। Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : liquor mafia has beaten ward member and her family in nawada biharHindi News from Navbharat Times, TIL Network