2020 में ही मारा गया हैबतुल्लाह अखुंदजादा, अबतक दुनिया से झूठ बोल रहा था तालिबान?

2020 में ही मारा गया हैबतुल्लाह अखुंदजादा, अबतक दुनिया से झूठ बोल रहा था तालिबान?

news image

Curated by | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 16, 2021, 6:41 AM

Haibatullah Akhundzada Killed: दरअसल, अगस्त महीने में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अखुंदजादा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन तालिबान की ओर से लगातार कहा गया है कि अखुदंजादा जिंदा है और जल्द ही सामने आएगा।

इन महिलाओं को कैद नहीं कर सका ‘तालिबानी बुर्का’

हाइलाइट्स

  • तालिबान का सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा मारा गया, हो गई पुष्टि
  • अखुंदजादा 2020 में ही पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारा गया था
  • हैबतुल्लाह अखुंदजादा को लेकर अबतक दुनिया से झूठ बोल रहा था तालिबान

काबुल
तालिबान के सुप्रीम लीडर को लेकर पिछले काफी समय से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। तालिबान के सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा की मौत की मौत की पुष्टि कर दी गई है। तालिबान के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 2016 से तालिबान का मुखिया रहा अखुंदजादा 2020 में पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारा गया था।

… तो क्या दुनिया से अबतक झूठ बोलता रहा तालिबान?
दरअसल, अगस्त महीने में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अखुंदजादा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन तालिबान की ओर से लगातार कहा गया है कि अखुदंजादा जिंदा है और जल्द ही सामने आएगा। वास्तविकता में हैबतुल्लाह अखुंदजादा आज तक कभी भी लोगों के सामने नहीं आया। वह पर्दे के पीछे रहकर ही ऑपरेट करता रहा। न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक अखुंदजादा की इंटरनेट पर तस्वीर भी बरसों पुरानी है।

Kandahar Mosque Blast: अब कंधार के शिया मस्जिद में धमाका, नमाज पढ़ने आए 37 लोगों की मौत, कई घायल
अखुंदजादा को 2016 में तालिबान का चीफ बनाया गया था
2016 में अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में तालिबान के प्रमुख अख्तर मंसूर को मार गिराया था। इसके बाद अखुंदजादा को मंसूर का उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया गया। अखुंदजादा कंधार का एक कट्टर धार्मिक नेता था। उसे एक सैन्य कमांडर से ज्यादा एक धार्मिक नेता के तौर पर लोग जानते थे। कहा जाता है कि अखुंदजादा ने इस्लामी सजा की शुरुआत की थी, जिसके तहत वह मर्डर या चोरी करने वालों को मौत की सजा सुनाता था।

Taliban-Supreme-Leader

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : taliban supreme leader haibatullah akhundzada killed in 2020 in pakistan by a suicide attack now confirmed
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Curated by आशीष कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Oct 16, 2021, 6:41 AMHaibatullah Akhundzada Killed: दरअसल, अगस्त महीने में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अखुंदजादा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन तालिबान की ओर से लगातार कहा गया है कि अखुदंजादा जिंदा है और जल्द ही सामने आएगा। इन महिलाओं को कैद नहीं कर सका ‘तालिबानी बुर्का’हाइलाइट्सतालिबान का सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा मारा गया, हो गई पुष्टिअखुंदजादा 2020 में ही पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारा गया थाहैबतुल्लाह अखुंदजादा को लेकर अबतक दुनिया से झूठ बोल रहा था तालिबानकाबुलतालिबान के सुप्रीम लीडर को लेकर पिछले काफी समय से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। तालिबान के सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा की मौत की मौत की पुष्टि कर दी गई है। तालिबान के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 2016 से तालिबान का मुखिया रहा अखुंदजादा 2020 में पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में मारा गया था।… तो क्या दुनिया से अबतक झूठ बोलता रहा तालिबान?दरअसल, अगस्त महीने में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अखुंदजादा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन तालिबान की ओर से लगातार कहा गया है कि अखुदंजादा जिंदा है और जल्द ही सामने आएगा। वास्तविकता में हैबतुल्लाह अखुंदजादा आज तक कभी भी लोगों के सामने नहीं आया। वह पर्दे के पीछे रहकर ही ऑपरेट करता रहा। न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक अखुंदजादा की इंटरनेट पर तस्वीर भी बरसों पुरानी है।Kandahar Mosque Blast: अब कंधार के शिया मस्जिद में धमाका, नमाज पढ़ने आए 37 लोगों की मौत, कई घायलअखुंदजादा को 2016 में तालिबान का चीफ बनाया गया था2016 में अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में तालिबान के प्रमुख अख्तर मंसूर को मार गिराया था। इसके बाद अखुंदजादा को मंसूर का उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया गया। अखुंदजादा कंधार का एक कट्टर धार्मिक नेता था। उसे एक सैन्य कमांडर से ज्यादा एक धार्मिक नेता के तौर पर लोग जानते थे। कहा जाता है कि अखुंदजादा ने इस्लामी सजा की शुरुआत की थी, जिसके तहत वह मर्डर या चोरी करने वालों को मौत की सजा सुनाता था।Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : taliban supreme leader haibatullah akhundzada killed in 2020 in pakistan by a suicide attack now confirmedHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *