![]()
- Hindi News
- National
- Brigadier LS Lidder Funeral Photos Update; Brar Square Crematorium, Delhi Cantonment
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले उनके सलाहकार ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। देश के इस जांबाज सिपाही के अंतिम संस्कार की तस्वीरें जिसने देखीं, अपने आंसू रोक नहीं पाया। अंतिम संस्कार के समय लिड्डर की पत्नी बार-बार उनके ताबूत को चूमकर रोती रहीं। इसके बाद लिड्डर की बेटी ने अपने बहादुर पिता को मुखाग्नि दी। PHOTOS में देखिए ब्रिगेडियर लिड्डर का आखिरी सफर..

ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी उनका ताबूत देखकर फफक पड़ीं, वे बार-बार उसे चूमती रहीं।
ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी गीतिका ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ा नुकसान है, लेकिन मैं एक सैनिक की पत्नी हूं। हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए। जिंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है, तो हम इसके साथ ही जिएंगे। वे एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी।’ इसके बाद वे पूरे समय तिरंगे को सीने से लगाकर खड़ी रहीं।

ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी को जब तिरंगा सौंपा गया, तो उन्होंने उसे सीने से लगा लिया।

ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी ने तिरंगे को माथे से लगा लिया, वो तिरंगे को देखकर लगातार सिसक रही थीं।
ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी आशना ने कहा, ‘मैं 17 साल की होने वाली हूं, मेरे पिता मेरे साथ 17 साल तक रहे। हम उनकी अच्छी यादों के साथ जिएंगे। मेरे पिता हीरो थे, वे मेरे बेस्ट फ्रेंड थे। शायद किस्मत को यही मंजूर था। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में अच्छी चीजें हमारी जिंदगी में आएंगी। मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर थे। यह पूरे देश का नुकसान है।’

ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने पिता को चूम कर विदाई दी।

ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी ने नम आंखों से पति को याद किया

सिर से पिता का साया उठने का दर्द

लिड्डर की बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, श्मशान घाट में भी वे अपनी मां को संभालती रहीं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली कैंट पहुंचकर ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली कैंट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे NSA अजित डोभाल।

हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि देने आर्मी कैंट पहुंचे।

ब्रिगेडियर लिड्डर को अंतिम संस्कार से पहले सेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी पहुंचे। दिल्ली कैंट में ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सशस्त्र बलों के अफसर ब्रिगेडियर लड्डर का ताबूत लेकर दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर पहुंचे।

सेना के जवान ब्रिगेडियर लड्डर के घर से उनका पार्थिव शरीर लेकर दिल्ली कैंट पहुंचे।

ब्रिगेडियर लिड्डर का शव शुक्रवार सुबह आर्मी अस्पताल से उनके घर ले जाया गया था।
Hindi NewsNationalBrigadier LS Lidder Funeral Photos Update; Brar Square Crematorium, Delhi Cantonmentतमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले उनके सलाहकार ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। देश के इस जांबाज सिपाही के अंतिम संस्कार की तस्वीरें जिसने देखीं, अपने आंसू रोक नहीं पाया। अंतिम संस्कार के समय लिड्डर की पत्नी बार-बार उनके ताबूत को चूमकर रोती रहीं। इसके बाद लिड्डर की बेटी ने अपने बहादुर पिता को मुखाग्नि दी। PHOTOS में देखिए ब्रिगेडियर लिड्डर का आखिरी सफर..ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी उनका ताबूत देखकर फफक पड़ीं, वे बार-बार उसे चूमती रहीं।ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी गीतिका ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ा नुकसान है, लेकिन मैं एक सैनिक की पत्नी हूं। हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए। जिंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है, तो हम इसके साथ ही जिएंगे। वे एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी।’ इसके बाद वे पूरे समय तिरंगे को सीने से लगाकर खड़ी रहीं।ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी को जब तिरंगा सौंपा गया, तो उन्होंने उसे सीने से लगा लिया।ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी ने तिरंगे को माथे से लगा लिया, वो तिरंगे को देखकर लगातार सिसक रही थीं।ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी आशना ने कहा, ‘मैं 17 साल की होने वाली हूं, मेरे पिता मेरे साथ 17 साल तक रहे। हम उनकी अच्छी यादों के साथ जिएंगे। मेरे पिता हीरो थे, वे मेरे बेस्ट फ्रेंड थे। शायद किस्मत को यही मंजूर था। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में अच्छी चीजें हमारी जिंदगी में आएंगी। मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर थे। यह पूरे देश का नुकसान है।’ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने पिता को चूम कर विदाई दी।ब्रिगेडियर लिड्डर की पत्नी ने नम आंखों से पति को याद कियासिर से पिता का साया उठने का दर्दलिड्डर की बेटी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, श्मशान घाट में भी वे अपनी मां को संभालती रहीं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली कैंट पहुंचकर ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि दी।दिल्ली कैंट में ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे NSA अजित डोभाल।हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि देने आर्मी कैंट पहुंचे।ब्रिगेडियर लिड्डर को अंतिम संस्कार से पहले सेना की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उनके पार्थिव शरीर को आज सुबह आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी पहुंचे। दिल्ली कैंट में ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।सशस्त्र बलों के अफसर ब्रिगेडियर लड्डर का ताबूत लेकर दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर पहुंचे।सेना के जवान ब्रिगेडियर लड्डर के घर से उनका पार्थिव शरीर लेकर दिल्ली कैंट पहुंचे।ब्रिगेडियर लिड्डर का शव शुक्रवार सुबह आर्मी अस्पताल से उनके घर ले जाया गया था।