ओवैसी​​​​​​​ की पार्टी का आजम खान को न्योता:AIMIM प्रवक्ता ने पत्र में कहा

news image

प्रयागराज7 घंटे पहले

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने दिग्गज मुस्लिम नेता व सपा विधायक आजम खान को अपने साथ जुड़ने का न्योता दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो. फरहान ने आजम खान को चिट्‌ठी लिखी है, जिसमें आजम को AIMIM में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

फरहान ने पत्र में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा- अखिलेश नहीं चाहते आप (आजम खान) जेल से बाहर आएं। अगर आपकी हत्या होती है, तो वो भाजपा वालों को दोषी बताएंगे। आपकी फोटो लगाकर मुस्लिमों से वोट मांगेंगे। आपकी रिहाई के लिए उन्होंने एक बार भी सड़क से संसद तक लड़ाई नहीं लड़ी। चिट्‌ठी में यह भी लिखा है कि अखिलेश यादव मुस्लिमों के हमदर्द नहीं रहे। लिहाजा, आप समाजवादी पार्टी छोड़कर AIMIM में शामिल हो जाएं।

बता दें कि सपा के दिग्गज नेता आजम खान 26 महीने से जेल में बंद हैं।

ओवैसी की पार्टी की निगाह आजम खान के जरिए यूपी में पैर जमाने पर है।

ओवैसी की पार्टी की निगाह आजम खान के जरिए यूपी में पैर जमाने पर है।

अफसोस! अखिलेश आपसे अस्पताल मिलने तक नहीं आए
सीतापुर जेल में बंद आजम खान को भेजी चिट्‌ठी में यह भी लिखा है कि जब आप मेदांता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। उस समय पूरे देश में आपकी जिंदगी की दुआएं मांगी जा रही थीं। आपसे पूरे देश से लोग मिलने आए।

चिट्ठी में आगे लिखा है कि माना जा रहा था कि आपकी कुशलक्षेम पूछने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव जेल जरूर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका मुस्लिम समाज को बहुत अफसोस और दर्द है। वह नहीं समझ पाए कि मुस्लिमों के हिमायती बनने का दावा करने वाले अखिलेश ने ऐसा क्यों किया?

‘मुलायम ने योगी से कहा था चुनाव तक आजम खान को जेल में ही रखें’

आजम खान की जेल में तबीयत बिगड़ती रही है।

आजम खान की जेल में तबीयत बिगड़ती रही है।

आजम खान को भेजे पत्र में यह भी लिखा है, सीएम योगी चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर गए थे। जहां अखिलेश यादव, मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता भी मौजूद थीं। इसी दौरान मुलायम सिंह यादव ने योगी आदित्यनाथ से कहा था कि आपसे एक विनती है।

विधानसभा चुनाव तक आप आजम खान को जेल में ही रहने दें। इससे साफ होता है कि सपा ने आजम खान के पूरे परिवार के राजनीतिक कद को बढ़ने नहीं दिया। इसके पीछे गहरी साजिश है। आजम खान को नेस्तनाबूत करना चाह रहे हैं।

AIMIM पार्टी और उसके मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने हमेशा से आपको अपना बड़ा भाई माना है। आप दोनों को एक मंच पर होना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि सपा और भाजपा को यूपी से खत्म किया जा सके।

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान।

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान।

‘सपा और अखिलेश नहीं चाहते आजम कभी जेल से बाहर आएं’
AIMIM प्रवक्ता ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि 26 महीने से आप (आजम) जेल में समय बिता रहे हैं। जिसका दर्द पूरे मुस्लिम समाज को है। पर सपा और अखिलेश यादव को इसका तनिक भी दर्द नहीं है। आपकी रिहाई और बेहतरी के लिए अखिलेश यादव ने सड़क से संसद तक एक भी लड़ाई नहीं लड़ी। अखिलेश अब नहीं चाहते कि आजम खान कभी जेल से बाहर आएं। अखिलेश का बस नहीं चला। नहीं तो आजम खान और उनके परिवार की हत्या तक करवा देते।

‘एहसान फरामोश हैं अखिलेश’
प्रवक्ता ने आगे लिखा है, सपा ने आजम खान को केवल इस्तेमाल किया। भाजपा की नजर में आजम को दुश्मन बना दिया। अब आजम को जेल में मरने के लिए छोड़ दिया गया है। इस तरह तो कोई अपने विरोधी के साथ भी व्यवहार नहीं करता। नेता विरोधी दल बनाने की बात आई तो सपा ने आजम खान से मुंह फेर लिया। सपा और अखिलेश अहसान फरामोश हैं।

पढ़िए…AIMIM प्रवक्ता का आजम खान को लिखा पत्र

ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव में उतारे थे 100 प्रत्याशी
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी यूपी में पैठ बनाने में लगे हुए हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी (AIMIM) ने मुस्लिम बाहुल्य 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन एक भी सीट पर उनका प्रत्याशी नहीं जीता था। उनके अधिकतर उम्मीदवार 5 हजार वोटों के भीतर सिमटकर रह गए।

इससे पहले 2017 विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर ओवैसी ने कैंडिडेट उतारे थे। इसमें भी एक भी प्रत्याशी जीत नहीं सका था। 37 सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

प्रयागराज7 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने दिग्गज मुस्लिम नेता व सपा विधायक आजम खान को अपने साथ जुड़ने का न्योता दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो. फरहान ने आजम खान को चिट्‌ठी लिखी है, जिसमें आजम को AIMIM में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।फरहान ने पत्र में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा- अखिलेश नहीं चाहते आप (आजम खान) जेल से बाहर आएं। अगर आपकी हत्या होती है, तो वो भाजपा वालों को दोषी बताएंगे। आपकी फोटो लगाकर मुस्लिमों से वोट मांगेंगे। आपकी रिहाई के लिए उन्होंने एक बार भी सड़क से संसद तक लड़ाई नहीं लड़ी। चिट्‌ठी में यह भी लिखा है कि अखिलेश यादव मुस्लिमों के हमदर्द नहीं रहे। लिहाजा, आप समाजवादी पार्टी छोड़कर AIMIM में शामिल हो जाएं।बता दें कि सपा के दिग्गज नेता आजम खान 26 महीने से जेल में बंद हैं।ओवैसी की पार्टी की निगाह आजम खान के जरिए यूपी में पैर जमाने पर है।अफसोस! अखिलेश आपसे अस्पताल मिलने तक नहीं आएसीतापुर जेल में बंद आजम खान को भेजी चिट्‌ठी में यह भी लिखा है कि जब आप मेदांता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। उस समय पूरे देश में आपकी जिंदगी की दुआएं मांगी जा रही थीं। आपसे पूरे देश से लोग मिलने आए।चिट्ठी में आगे लिखा है कि माना जा रहा था कि आपकी कुशलक्षेम पूछने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव जेल जरूर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका मुस्लिम समाज को बहुत अफसोस और दर्द है। वह नहीं समझ पाए कि मुस्लिमों के हिमायती बनने का दावा करने वाले अखिलेश ने ऐसा क्यों किया?’मुलायम ने योगी से कहा था चुनाव तक आजम खान को जेल में ही रखें’आजम खान की जेल में तबीयत बिगड़ती रही है।आजम खान को भेजे पत्र में यह भी लिखा है, सीएम योगी चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर गए थे। जहां अखिलेश यादव, मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता भी मौजूद थीं। इसी दौरान मुलायम सिंह यादव ने योगी आदित्यनाथ से कहा था कि आपसे एक विनती है।विधानसभा चुनाव तक आप आजम खान को जेल में ही रहने दें। इससे साफ होता है कि सपा ने आजम खान के पूरे परिवार के राजनीतिक कद को बढ़ने नहीं दिया। इसके पीछे गहरी साजिश है। आजम खान को नेस्तनाबूत करना चाह रहे हैं।AIMIM पार्टी और उसके मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने हमेशा से आपको अपना बड़ा भाई माना है। आप दोनों को एक मंच पर होना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि सपा और भाजपा को यूपी से खत्म किया जा सके।सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान।’सपा और अखिलेश नहीं चाहते आजम कभी जेल से बाहर आएं’AIMIM प्रवक्ता ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि 26 महीने से आप (आजम) जेल में समय बिता रहे हैं। जिसका दर्द पूरे मुस्लिम समाज को है। पर सपा और अखिलेश यादव को इसका तनिक भी दर्द नहीं है। आपकी रिहाई और बेहतरी के लिए अखिलेश यादव ने सड़क से संसद तक एक भी लड़ाई नहीं लड़ी। अखिलेश अब नहीं चाहते कि आजम खान कभी जेल से बाहर आएं। अखिलेश का बस नहीं चला। नहीं तो आजम खान और उनके परिवार की हत्या तक करवा देते।’एहसान फरामोश हैं अखिलेश’प्रवक्ता ने आगे लिखा है, सपा ने आजम खान को केवल इस्तेमाल किया। भाजपा की नजर में आजम को दुश्मन बना दिया। अब आजम को जेल में मरने के लिए छोड़ दिया गया है। इस तरह तो कोई अपने विरोधी के साथ भी व्यवहार नहीं करता। नेता विरोधी दल बनाने की बात आई तो सपा ने आजम खान से मुंह फेर लिया। सपा और अखिलेश अहसान फरामोश हैं।पढ़िए…AIMIM प्रवक्ता का आजम खान को लिखा पत्रओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव में उतारे थे 100 प्रत्याशीबता दें कि असदुद्दीन ओवैसी यूपी में पैठ बनाने में लगे हुए हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी (AIMIM) ने मुस्लिम बाहुल्य 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन एक भी सीट पर उनका प्रत्याशी नहीं जीता था। उनके अधिकतर उम्मीदवार 5 हजार वोटों के भीतर सिमटकर रह गए।इससे पहले 2017 विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर ओवैसी ने कैंडिडेट उतारे थे। इसमें भी एक भी प्रत्याशी जीत नहीं सका था। 37 सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *