दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर बवाल LIVE:जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पथराव, 6 पुलिसकर्मी घायल; शाह ने की पुलिस कमिश्नर से बात, JNU की सुरक्षा बढ़ाई गई

news image

  • Hindi News
  • National
  • Stones, Swords And Bullets Were Also Fired On The Procession Of Hanuman Jayanti In Jahangirpuri, Delhi.

नई दिल्ली6 घंटे पहले

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव हो गया। उपद्रवियों ने यहां आगजनी भी की। तलवार और गोलियां भी चलीं। पुलिस के मुताबिक, इलाके में तनाव है, लेकिन हालात पर काबू पा लिया गया है। वहां RAF की दो कंपनियां तैनात की गई हैं।

दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात है और यहां हाई अलर्ट है। नाइट विजन ड्रोन से निगरानी की जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, घटना में एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। कुल कितने लोगों को चोटें आई हैं इसका पुलिस ने कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है।

अमित शाह ने ली जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से स्थिति की जानकारी ली। उन्हें लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां रामनवमी के दिन पूजा को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी।

कैसे हुई घटना
जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास शाम करीब 5:30 बजे शोभायात्रा पर अचानक पथराव हुआ। इसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी इसकी चपेट में आ गई।

दिल्ली पुलिस के PRO अन्येश राय ने कहा- यह एक पारंपरिक शोभायात्रा थी जो हर साल निकलती है। यात्रा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। रैपिड एक्शन फोर्स ने इलाके में मार्च किया है।

हंगामे के दौरान कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

हंगामे के दौरान कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस कमिश्नर बोले- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, ”स्थिति नियंत्रण में है। जहां घटना हुई है वहां हमने फोर्स तैनात कर दी है। इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”

पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा- लोग अफवाह और फेक न्यूज पर ध्यान नहीं दें।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान का किया दावा
कुछ वीडियो फुटेज सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी घायल नजर आ रहे हैं। दंगा विरोधी फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस की वीडियो टीम ने इलाके के कई फुटेज हासिल कर लिए हैं। इनमें कुछ लोगों की पहचान भी हो चुकी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि दोषियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

जांच में जुटी पुलिस, यूपी में अलर्ट
दिल्ली पुलिस उपद्रव की जांच में जुट गई है। इसके लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। उधर, दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में पुलिस प्रशासन को कड़ी ​​​​​​सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

VHP प्रवक्ता बोले- गोलियां चलीं, तलवारें लहराईं
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर बताया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा पर इस्लामिक चरमपंथियों ने हमला किया गया है। हमले में गोली चलने और पथराव की भी खबर है, जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल हैं। बंसल ने लिखा है कि ‘दिल्ली के जहांगीरपुरी में #हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर इस्लामिक जिहादियों ने की पत्थर, तलवार व गोलियों की बौछार।

LG ने कहा- हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जहांगीरपुरी में हुई घटना की निंदा की है। एलजी ने कहा है कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

मनोज तिवारी बोले- साजिश
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव पर आज जहांगीरपुरी दिल्ली में पथराव की घटना हुई। ये राजधानी दिल्ली में एक बड़ी साजिश के तहत हो रहा है इसकी तत्काल जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की।

भाजपा नेता कपिल बोले- सबूत की जरूरत नहीं
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा- जहांगीरपुरी में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी घुसपैठिए रहते हैं। दिल्ली के दंगों के दौरान भी यही हुआ था। छतों पर पत्थर कैसे पहुुंचे हैं। अब किसी सबूत की जरूरत नहीं है। करौली के बाद खरगोन में भी यही हुआ था। रामनवमी और हनुमान जयंती पर क्या ये हमले संयोग हैं या प्रयोग। यह सीधेतौर पर आतंकी हमला है। अब किसी सबूत की जरूरत नहीं है।

अरविंद केजरीवाल बोले- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील है कि एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक चैनल से कहा- यह बहुत सुंदर अ‌वसर था। आज हनुमान जयंती थी। दोनों समुदायों में कुछ लोग ऐसे हैं जो हिंसा फैलाने का मौका नहीं छोड़ते। हम चाहते हैं कि यह मैसेज दिया जाए कि पुलिस मूकदर्शक नहीं है।

घटना शाम साढ़े पांच बजे के आसपास की है। पुलिस ने दंगाइयों की पहचान का दावा किया है।

घटना शाम साढ़े पांच बजे के आसपास की है। पुलिस ने दंगाइयों की पहचान का दावा किया है।

दो साल पहले हुए थे दंगे
CAA और NRC को लेकर आंदोलन के दौरान 23 फरवरी 2020 की रात को दिल्ली में दंगे भड़क गए थे। 23 से 26 को हुए दंगे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जो तांडव हुआ, उसके निशान अब तक मौजूद हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग, खजूरी खास, बाबरपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, मुख्य वजीराबाद रोड, करावल नगर, शिव विहार और ब्रह्मपुरी चपेट में आए थे। इन दंगों में 42 लोग मारे गए थे और 250 घायल हुए थे। मामले की जांच के लिए दो SIT बनाई गईं थीं।

देश पूरी खबर पढ़ें

मुंबई
मुंबई में युवा सेना चीफ आदित्य ठाकरे मुंबई के गिरगांव स्थित सीपी टैंक हनुमान मंदिर में पहुंचे। यह मंदिर उनके दादा प्रबोधन ठाकरे ने स्थापित किया था। आदित्य ने यहां हजारों समर्थकों के साथ आरती की और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर, सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक जमा हो गए। वे शिवसेना के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। शनिवार को ही सांसद नवनीत राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी थी। पूरी खबर पढ़ें

मुरादाबाद
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुरादाबाद में हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयांशू जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिल्ली रोड पर पहुंचे। जोशी ने कहा कि जब सड़क पर नमाज पढ़ी जा सकती है तो फिर हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं किया जा सकता। पूरी खबर पढ़ें

भोपाल
भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और वन्दे मातरम् के नारे लगाए। हालांकि, धार्मिक स्थलों के सामने दो बार डीजे भी बंद कराया। हाईराइज बिल्डिंग्स पर पूरे वक्त पुलिस तैनात रही। इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की गई। पूरी खबर पढ़ें

Hindi NewsNationalStones, Swords And Bullets Were Also Fired On The Procession Of Hanuman Jayanti In Jahangirpuri, Delhi.नई दिल्ली6 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोदिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव हो गया। उपद्रवियों ने यहां आगजनी भी की। तलवार और गोलियां भी चलीं। पुलिस के मुताबिक, इलाके में तनाव है, लेकिन हालात पर काबू पा लिया गया है। वहां RAF की दो कंपनियां तैनात की गई हैं।दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात है और यहां हाई अलर्ट है। नाइट विजन ड्रोन से निगरानी की जा रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, घटना में एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। कुल कितने लोगों को चोटें आई हैं इसका पुलिस ने कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है।अमित शाह ने ली जानकारीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से स्थिति की जानकारी ली। उन्हें लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां रामनवमी के दिन पूजा को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी।कैसे हुई घटनाजहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास शाम करीब 5:30 बजे शोभायात्रा पर अचानक पथराव हुआ। इसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी इसकी चपेट में आ गई।दिल्ली पुलिस के PRO अन्येश राय ने कहा- यह एक पारंपरिक शोभायात्रा थी जो हर साल निकलती है। यात्रा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। रैपिड एक्शन फोर्स ने इलाके में मार्च किया है।हंगामे के दौरान कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।पुलिस कमिश्नर बोले- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगेदिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, ”स्थिति नियंत्रण में है। जहां घटना हुई है वहां हमने फोर्स तैनात कर दी है। इसके साथ ही पूरी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में विशेष तैनाती की गई है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा- लोग अफवाह और फेक न्यूज पर ध्यान नहीं दें।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान का किया दावाकुछ वीडियो फुटेज सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी घायल नजर आ रहे हैं। दंगा विरोधी फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस की वीडियो टीम ने इलाके के कई फुटेज हासिल कर लिए हैं। इनमें कुछ लोगों की पहचान भी हो चुकी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि दोषियों से सख्ती से निपटा जाएगा।जांच में जुटी पुलिस, यूपी में अलर्टदिल्ली पुलिस उपद्रव की जांच में जुट गई है। इसके लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। उधर, दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में पुलिस प्रशासन को कड़ी ​​​​​​सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।VHP प्रवक्ता बोले- गोलियां चलीं, तलवारें लहराईंविश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर बताया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा पर इस्लामिक चरमपंथियों ने हमला किया गया है। हमले में गोली चलने और पथराव की भी खबर है, जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल हैं। बंसल ने लिखा है कि ‘दिल्ली के जहांगीरपुरी में #हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर इस्लामिक जिहादियों ने की पत्थर, तलवार व गोलियों की बौछार।LG ने कहा- हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगादिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने जहांगीरपुरी में हुई घटना की निंदा की है। एलजी ने कहा है कि हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।मनोज तिवारी बोले- साजिशभाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव पर आज जहांगीरपुरी दिल्ली में पथराव की घटना हुई। ये राजधानी दिल्ली में एक बड़ी साजिश के तहत हो रहा है इसकी तत्काल जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। उन्होंने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की।भाजपा नेता कपिल बोले- सबूत की जरूरत नहींभाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा- जहांगीरपुरी में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी घुसपैठिए रहते हैं। दिल्ली के दंगों के दौरान भी यही हुआ था। छतों पर पत्थर कैसे पहुुंचे हैं। अब किसी सबूत की जरूरत नहीं है। करौली के बाद खरगोन में भी यही हुआ था। रामनवमी और हनुमान जयंती पर क्या ये हमले संयोग हैं या प्रयोग। यह सीधेतौर पर आतंकी हमला है। अब किसी सबूत की जरूरत नहीं है।अरविंद केजरीवाल बोले- दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिएदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील है कि एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक चैनल से कहा- यह बहुत सुंदर अ‌वसर था। आज हनुमान जयंती थी। दोनों समुदायों में कुछ लोग ऐसे हैं जो हिंसा फैलाने का मौका नहीं छोड़ते। हम चाहते हैं कि यह मैसेज दिया जाए कि पुलिस मूकदर्शक नहीं है।घटना शाम साढ़े पांच बजे के आसपास की है। पुलिस ने दंगाइयों की पहचान का दावा किया है।दो साल पहले हुए थे दंगेCAA और NRC को लेकर आंदोलन के दौरान 23 फरवरी 2020 की रात को दिल्ली में दंगे भड़क गए थे। 23 से 26 को हुए दंगे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जो तांडव हुआ, उसके निशान अब तक मौजूद हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग, खजूरी खास, बाबरपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, मुख्य वजीराबाद रोड, करावल नगर, शिव विहार और ब्रह्मपुरी चपेट में आए थे। इन दंगों में 42 लोग मारे गए थे और 250 घायल हुए थे। मामले की जांच के लिए दो SIT बनाई गईं थीं।देश पूरी खबर पढ़ेंमुंबईमुंबई में युवा सेना चीफ आदित्य ठाकरे मुंबई के गिरगांव स्थित सीपी टैंक हनुमान मंदिर में पहुंचे। यह मंदिर उनके दादा प्रबोधन ठाकरे ने स्थापित किया था। आदित्य ने यहां हजारों समर्थकों के साथ आरती की और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर, सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक जमा हो गए। वे शिवसेना के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। शनिवार को ही सांसद नवनीत राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी थी। पूरी खबर पढ़ेंमुरादाबादहनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुरादाबाद में हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयांशू जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिल्ली रोड पर पहुंचे। जोशी ने कहा कि जब सड़क पर नमाज पढ़ी जा सकती है तो फिर हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं किया जा सकता। पूरी खबर पढ़ेंभोपालभोपाल में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और वन्दे मातरम् के नारे लगाए। हालांकि, धार्मिक स्थलों के सामने दो बार डीजे भी बंद कराया। हाईराइज बिल्डिंग्स पर पूरे वक्त पुलिस तैनात रही। इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की गई। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *