भांजे पर रेड के बाद CM का आरोप:ED अफसर कहकर गए हैं

भांजे पर रेड के बाद CM का आरोप:ED अफसर कहकर गए हैं

news image

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Elections, CM Charanjit Channi Says ED Raid Is Conspiracy To Implicate Me In Illegal Sand Mining

चंडीगढ़11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते CM चरणजीत चन्नी। - Dainik Bhaskar

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते CM चरणजीत चन्नी।

पंजाब में मतदान से पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की रेड पर सियासत तेज हो गई है। सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि उनके भांजे से पूछताछ करने वाले अफसरों ने जाते हुए कहा कि PM का दौरा याद रखना। सीएम ने कहा कि उनके भांजे को रात भर टॉर्चर किया गया। उस पर मेरा नाम लेने का दबाव डाला गया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद उसके खिलाफ पर्चा दर्ज नहीं किया गया।

ईडी की रेड के बाद 5 मंत्रियों को साथ लेकर सीएम चन्नी ने चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने दावा किया कि ईडी के अफसरों ने मेरा नाम आने की कोशिश में पूरी रात कोर्ट तक खुलवाकर रखी। सीएम की यह बात इसलिए अहम है क्योंकि 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी हाइवे ब्लॉक होने के बाद वापस लौटे तो बठिंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं।

सीएम चन्नी के भांजे से करोड़ों की नकदी बरामद होने का दावा किया जा रहा है।

सीएम चन्नी के भांजे से करोड़ों की नकदी बरामद होने का दावा किया जा रहा है।

कैप्टन, अकाली और आप केंद्र से मिले हुए

सीएम चन्नी ने कहा कि जिस केस में उनके भांजे से पूछताछ की गई, वह कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम रहते 4 साल पहले दर्ज किया था। बिक्रम मजीठिया पर ड्रग केस दर्ज हुआ तो वह भी केंद्र के साथ मिल गए। आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा से गुप्त समझौता कर रखा है। जिसकी वजह से सब इस रेड में उनके खिलाफ बोल रहे हैं।

केजरीवाल के रिश्तेदार पर भी हुई रेड

सीएम चन्नी ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल रेड का समर्थन कर रहे हैं। जब उनके रिश्तेदार को पकड़ा गया था तो तब केजरीवाल ने इसे राजनीतिक बदला कहा। अब जब उनके खिलाफ बदलाखोरी की कार्रवाई की जा रही है तो वह खुश हो रहे हैं।

बांह मरोड़कर जीतना चाहती है भाजपा

सीएम चन्नी ने कहा कि भाजपा चुनाव के वक्त ऐसा ही करती है। इससे पहले बंगाल चुनाव के वक्त ममता बनर्जी, तमिलनाडू में डीएमके स्टालिन और महाराष्ट्र में शरद पंवार पर ऐसी कार्रवाई की। चन्नी ने कहा कि भाजपा बांह मरोड़कर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन यह न बंगाल में हुआ और न पंजाब में होगा। चन्नी ने कहा कि मेरे खिलाफ बदलाखोरी की कार्रवाई क्यों की जा रही है, जबकि पीएम की सुरक्षा को पंजाब में कोई खतरा नहीं था।

Hindi NewsLocalChandigarhPunjab Elections, CM Charanjit Channi Says ED Raid Is Conspiracy To Implicate Me In Illegal Sand Miningचंडीगढ़11 घंटे पहलेकॉपी लिंकचंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते CM चरणजीत चन्नी।पंजाब में मतदान से पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की रेड पर सियासत तेज हो गई है। सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि उनके भांजे से पूछताछ करने वाले अफसरों ने जाते हुए कहा कि PM का दौरा याद रखना। सीएम ने कहा कि उनके भांजे को रात भर टॉर्चर किया गया। उस पर मेरा नाम लेने का दबाव डाला गया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद उसके खिलाफ पर्चा दर्ज नहीं किया गया।ईडी की रेड के बाद 5 मंत्रियों को साथ लेकर सीएम चन्नी ने चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने दावा किया कि ईडी के अफसरों ने मेरा नाम आने की कोशिश में पूरी रात कोर्ट तक खुलवाकर रखी। सीएम की यह बात इसलिए अहम है क्योंकि 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी हाइवे ब्लॉक होने के बाद वापस लौटे तो बठिंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना, मैं जिंदा लौट आया हूं।सीएम चन्नी के भांजे से करोड़ों की नकदी बरामद होने का दावा किया जा रहा है।कैप्टन, अकाली और आप केंद्र से मिले हुएसीएम चन्नी ने कहा कि जिस केस में उनके भांजे से पूछताछ की गई, वह कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम रहते 4 साल पहले दर्ज किया था। बिक्रम मजीठिया पर ड्रग केस दर्ज हुआ तो वह भी केंद्र के साथ मिल गए। आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा से गुप्त समझौता कर रखा है। जिसकी वजह से सब इस रेड में उनके खिलाफ बोल रहे हैं।केजरीवाल के रिश्तेदार पर भी हुई रेडसीएम चन्नी ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल रेड का समर्थन कर रहे हैं। जब उनके रिश्तेदार को पकड़ा गया था तो तब केजरीवाल ने इसे राजनीतिक बदला कहा। अब जब उनके खिलाफ बदलाखोरी की कार्रवाई की जा रही है तो वह खुश हो रहे हैं।बांह मरोड़कर जीतना चाहती है भाजपासीएम चन्नी ने कहा कि भाजपा चुनाव के वक्त ऐसा ही करती है। इससे पहले बंगाल चुनाव के वक्त ममता बनर्जी, तमिलनाडू में डीएमके स्टालिन और महाराष्ट्र में शरद पंवार पर ऐसी कार्रवाई की। चन्नी ने कहा कि भाजपा बांह मरोड़कर चुनाव जीतना चाहती है लेकिन यह न बंगाल में हुआ और न पंजाब में होगा। चन्नी ने कहा कि मेरे खिलाफ बदलाखोरी की कार्रवाई क्यों की जा रही है, जबकि पीएम की सुरक्षा को पंजाब में कोई खतरा नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *