भास्कर को मिले फायरिंग के सबूत:दिल्ली पुलिस ने बरामद किया हिंसा वाली जगह से खाली खोखा, वीडियो से तलाशा जा रहा गोली चलाने वाला

news image

  • Hindi News
  • National
  • Jahangirpuri Violence Delhi Police | Viral Video Shows Firing In Jahngirpuri Violence, Delhi Police Find Evedence

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान पथराव के बाद भड़की हिंसा में फायरिंग भी की गई थी। इस फायरिंग से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। रविवार को मौके पर पहुंचे भास्कर रिपोर्टर को घटनास्थल पर ठीक वैसी ही बिल्डिंग्स मिली, जिस तरह की वीडियो में दिख रही है। इससे वीडियो हिंसा के दौरान फायरिंग का ही साबित हो रहा है।

साथ ही फायरिंग वाली जगह पर ही गोली का एक खाली खोखा भी सड़क पर मिला है, जिसे दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब पुलिस इस वीडियो फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले की पहचान कर रही है। हालांकि पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड माने जा रहे अंसार समेत कुल 20 लोग गिरफ्तार किए हैं, जिनमें दो नाबालिग भी हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में से एक असलम की पहचान घायल सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा को गोली मारने वाले के तौर पर हुई है। उससे एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई है। पथराव व आगजनी के अन्य आरोपियों की भी पहचान हो रही है।

पुलिस को मिले वीडियो में नीले कुर्ते में गोली दागता दिख रहा युवक
पुलिस को मिले वीडियो में गोल जालीदार काली टोपी लगाए एक युवक नीला कुर्ता पहनकर पथराव कर रहे लोगों के बीच पहुंचता दिख रहा है। इस युवक ने पत्थरबाजों के बीच में पहुंचते ही पिस्टल निकालकर दूसरे पक्ष पर गोली दाग दी। यह युवक असलम नहीं बल्कि कोई दूसरा था। इसकी तलाश की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने मौके से गोली का यही खाली खोखा जब्त किया है।

दिल्ली पुलिस ने मौके से गोली का यही खाली खोखा जब्त किया है।

भास्कर ने मौके पर जाकर परखा वीडियो
भास्कर रिपोर्टर ने घटनास्थल पर जाकर वीडियो की जांच की। वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक के पीछे दिख रही बड़े नीले शटर वाली बिल्डिंग मौके पर मौजूद थी। इसके अलावा अन्य बिल्डिंग्स भी मौके पर ठीक वैसी ही थी। इससे यह साबित होता है कि फायरिंग का वीडियो उसी जगह का है।

वीडियो में गोली चलाने वाले के पीछे यही नीले शटर वाली बिल्डिंग दिखाई दे रही है।

वीडियो में गोली चलाने वाले के पीछे यही नीले शटर वाली बिल्डिंग दिखाई दे रही है।

कुख्यात सट्टेबाज है अंसार, पहले से दर्ज हैं कई FIR
गिरफ्तार किया गया मास्टरमाइंड अंसार जहांगीरपुरी का कुख्यात सट्टेबाज है। उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अपनी FIR में लिखा है कि अंसार ही डी-ब्लॉक जामा मस्जिद के पास शोभायात्रा पहुंचने पर ्पने 4-5 अन्य लोगों के साथ पहुंचा था और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस की थी। इसके बाद ही हिंसा भड़की थी।

दायीं तरफ नीले शटर वाली बिल्डिंग के सामने लगी बैरिकेड के पास से ही फायरिंग की गई।

दायीं तरफ नीले शटर वाली बिल्डिंग के सामने लगी बैरिकेड के पास से ही फायरिंग की गई।

पुलिस की 10 टीम कर रही हैं घटना की जांच
पुलिस की 10 टीमें जहांगीरपुरी हिंसा की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, जहांगीरपुरी इलाके में RAF और पुलिस के जवान लगातार परेड कर रहे हैं।

मौके पर दिल्ली पुलिस की कईं जांच टीम तैनात कर दी गई हैं।

मौके पर दिल्ली पुलिस की कईं जांच टीम तैनात कर दी गई हैं।

देर रात ही शुरू हो गया था पुलिस का एक्शन
शनिवार शाम 6 बजे हुई हिंसा के बाद पुलिस ने देर रात ही एक्शन शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस ने पथराव के बाद सामने आए वीडियो फुटेज जमा किए हैं। इनकी सत्यता की जांत कराई जा रही है। जो वीडियो सही निकल रहे हैं, उनके आधार पर घटना के जिम्मेदार आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।

मस्जिद की छत से शुरू हुई पत्थरबाजी, सरकारी राशन की गाड़ी लूटी
पुलिस का दावा है कि शुरुआती जांच के मुताबिक पत्थरबाजी की शुरुआत मस्जिद की छत से हुई थी। घटनाक्रम के मुताबिक, जहांगीरपुरी में डी ब्लॉक के लोगों ने ये शोभायात्रा जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन के पास से शुरू की थी और सी ब्लॉक होते हुए कुशल सिनेमा के पास पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, उसी दौरान उन पर अचानक एक मस्जिद से बड़ी संख्या में पत्थर बरसने शुरू हो गए।

पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने न केवल पत्थरबाजी की बल्कि गाड़ियों में आगजनी करते हुए सरकारी राशन की गाड़ी को भी लूटा। पथराव और फायरिंग से हिंसा भड़काने की कोशिश की गई। पुलिस के मुताबिक, 14 गिरफ्तार आरोपियों के अलावा लगभग 30 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

Hindi NewsNationalJahangirpuri Violence Delhi Police | Viral Video Shows Firing In Jahngirpuri Violence, Delhi Police Find Evedenceदिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान पथराव के बाद भड़की हिंसा में फायरिंग भी की गई थी। इस फायरिंग से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। रविवार को मौके पर पहुंचे भास्कर रिपोर्टर को घटनास्थल पर ठीक वैसी ही बिल्डिंग्स मिली, जिस तरह की वीडियो में दिख रही है। इससे वीडियो हिंसा के दौरान फायरिंग का ही साबित हो रहा है।साथ ही फायरिंग वाली जगह पर ही गोली का एक खाली खोखा भी सड़क पर मिला है, जिसे दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब पुलिस इस वीडियो फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले की पहचान कर रही है। हालांकि पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड माने जा रहे अंसार समेत कुल 20 लोग गिरफ्तार किए हैं, जिनमें दो नाबालिग भी हैं।गिरफ्तार आरोपियों में से एक असलम की पहचान घायल सब इंस्पेक्टर मेदालाल मीणा को गोली मारने वाले के तौर पर हुई है। उससे एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई है। पथराव व आगजनी के अन्य आरोपियों की भी पहचान हो रही है।पुलिस को मिले वीडियो में नीले कुर्ते में गोली दागता दिख रहा युवकपुलिस को मिले वीडियो में गोल जालीदार काली टोपी लगाए एक युवक नीला कुर्ता पहनकर पथराव कर रहे लोगों के बीच पहुंचता दिख रहा है। इस युवक ने पत्थरबाजों के बीच में पहुंचते ही पिस्टल निकालकर दूसरे पक्ष पर गोली दाग दी। यह युवक असलम नहीं बल्कि कोई दूसरा था। इसकी तलाश की जा रही है।दिल्ली पुलिस ने मौके से गोली का यही खाली खोखा जब्त किया है।भास्कर ने मौके पर जाकर परखा वीडियोभास्कर रिपोर्टर ने घटनास्थल पर जाकर वीडियो की जांच की। वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक के पीछे दिख रही बड़े नीले शटर वाली बिल्डिंग मौके पर मौजूद थी। इसके अलावा अन्य बिल्डिंग्स भी मौके पर ठीक वैसी ही थी। इससे यह साबित होता है कि फायरिंग का वीडियो उसी जगह का है।वीडियो में गोली चलाने वाले के पीछे यही नीले शटर वाली बिल्डिंग दिखाई दे रही है।कुख्यात सट्टेबाज है अंसार, पहले से दर्ज हैं कई FIRगिरफ्तार किया गया मास्टरमाइंड अंसार जहांगीरपुरी का कुख्यात सट्टेबाज है। उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अपनी FIR में लिखा है कि अंसार ही डी-ब्लॉक जामा मस्जिद के पास शोभायात्रा पहुंचने पर ्पने 4-5 अन्य लोगों के साथ पहुंचा था और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस की थी। इसके बाद ही हिंसा भड़की थी।दायीं तरफ नीले शटर वाली बिल्डिंग के सामने लगी बैरिकेड के पास से ही फायरिंग की गई।पुलिस की 10 टीम कर रही हैं घटना की जांचपुलिस की 10 टीमें जहांगीरपुरी हिंसा की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, जहांगीरपुरी इलाके में RAF और पुलिस के जवान लगातार परेड कर रहे हैं।मौके पर दिल्ली पुलिस की कईं जांच टीम तैनात कर दी गई हैं।देर रात ही शुरू हो गया था पुलिस का एक्शनशनिवार शाम 6 बजे हुई हिंसा के बाद पुलिस ने देर रात ही एक्शन शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस ने पथराव के बाद सामने आए वीडियो फुटेज जमा किए हैं। इनकी सत्यता की जांत कराई जा रही है। जो वीडियो सही निकल रहे हैं, उनके आधार पर घटना के जिम्मेदार आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है।मस्जिद की छत से शुरू हुई पत्थरबाजी, सरकारी राशन की गाड़ी लूटीपुलिस का दावा है कि शुरुआती जांच के मुताबिक पत्थरबाजी की शुरुआत मस्जिद की छत से हुई थी। घटनाक्रम के मुताबिक, जहांगीरपुरी में डी ब्लॉक के लोगों ने ये शोभायात्रा जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन के पास से शुरू की थी और सी ब्लॉक होते हुए कुशल सिनेमा के पास पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, उसी दौरान उन पर अचानक एक मस्जिद से बड़ी संख्या में पत्थर बरसने शुरू हो गए।पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने न केवल पत्थरबाजी की बल्कि गाड़ियों में आगजनी करते हुए सरकारी राशन की गाड़ी को भी लूटा। पथराव और फायरिंग से हिंसा भड़काने की कोशिश की गई। पुलिस के मुताबिक, 14 गिरफ्तार आरोपियों के अलावा लगभग 30 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *