मनोज पांडे होंगे अगले आर्मी चीफ:इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले देश के पहले सेना प्रमुख; कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम को कर चुके हैं लीड

मनोज पांडे होंगे अगले आर्मी चीफ:इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले देश के पहले सेना प्रमुख; कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम को कर चुके हैं लीड

news image

  • Hindi News
  • National
  • Indian Army Chief; Who Is Lieutenant General Manoj Pande? | Indian Army News

नई दिल्ली2 घंटे पहले

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारत के नए आर्मी चीफ होंगे। 29वें सेना प्रमुख बनने वाले पांडे इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर होंगे। अब तक इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारी ही आर्मी चीफ बनते रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे 1 फरवरी 2022 को उप सेना प्रमुख बने थे। वो नागपुर के रहने वाले हैं। पांडे चीन से सटे सिक्किम और लद्दाख बॉर्डर पर कई ऑपरेशन का नेतृत्व कर चुके हैं।

ADGPI ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर नए आर्मी चीफ का स्वागत किया है। आर्मी की ओर से बताया गया है कि 1 मई 2022 को मनोज पांडे नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का कार्यकाल इसी महीने 30 तारीख को खत्म हो रहा है।

मनोज पांडे 1 सितंबर 2017 को लेफ्टिनेंट जनरल बनाए गए थे।

मनोज पांडे 1 सितंबर 2017 को लेफ्टिनेंट जनरल बनाए गए थे।

कौन हैं नए सेना प्रमुख मनोज पांडे?
नेशनल डिफेंस एकेडमी के 1982 बैच से पासआउट मनोज पांडे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले पहले आर्मी चीफ हैं। पांडे ने जम्मू-कश्मीर के LOC पल्लनवाला ​​​​​में चलने वाले ऑपरेशन पराक्रम को लीड किया है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में 2001 में संसद हमले के बाद चलाया गया था, जिसमें आतंकियों के हथियार सप्लाई के नेक्सस का खुलासा किया गया था। इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे।

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सेना में अपनी करियर की शुरूआत बतौर ब्रिगेड मेजर के तौर पर की थी।

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सेना में अपनी करियर की शुरूआत बतौर ब्रिगेड मेजर के तौर पर की थी।

चीन से सटी सीमाओं पर काम करने का अनुभव
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे चीन से सटे ईस्टर्न कमांड में कमांडर और ब्रिगेडियर स्टाफ के पद पर काम कर चुके हैं। वे लद्दाख इलाके के माउंटेन डि‌विजन में इंजीनियर ब्रिगेड के पद पर तैनात रह चुके हैं। वहीं नॉर्थ-ईस्ट रीजन में भी लेफ्टिनेंट जनरल रहते कई ऑपरेशन में भाग ले चुके हैं। इसके अलावा, वे अंडमान-निकोबार में बतौर कमांडर भी काम कर चुके हैं। पांडेय परम विशिष्ट मेडल से सम्मानित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: स्कूल का डिसीप्लीन देख आर्मी में जाने का इरादा बनाया

Hindi NewsNationalIndian Army Chief; Who Is Lieutenant General Manoj Pande? | Indian Army Newsनई दिल्ली2 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोलेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारत के नए आर्मी चीफ होंगे। 29वें सेना प्रमुख बनने वाले पांडे इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर होंगे। अब तक इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारी ही आर्मी चीफ बनते रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे 1 फरवरी 2022 को उप सेना प्रमुख बने थे। वो नागपुर के रहने वाले हैं। पांडे चीन से सटे सिक्किम और लद्दाख बॉर्डर पर कई ऑपरेशन का नेतृत्व कर चुके हैं।ADGPI ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर नए आर्मी चीफ का स्वागत किया है। आर्मी की ओर से बताया गया है कि 1 मई 2022 को मनोज पांडे नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का कार्यकाल इसी महीने 30 तारीख को खत्म हो रहा है।मनोज पांडे 1 सितंबर 2017 को लेफ्टिनेंट जनरल बनाए गए थे।कौन हैं नए सेना प्रमुख मनोज पांडे?नेशनल डिफेंस एकेडमी के 1982 बैच से पासआउट मनोज पांडे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले पहले आर्मी चीफ हैं। पांडे ने जम्मू-कश्मीर के LOC पल्लनवाला ​​​​​में चलने वाले ऑपरेशन पराक्रम को लीड किया है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में 2001 में संसद हमले के बाद चलाया गया था, जिसमें आतंकियों के हथियार सप्लाई के नेक्सस का खुलासा किया गया था। इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे।लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सेना में अपनी करियर की शुरूआत बतौर ब्रिगेड मेजर के तौर पर की थी।चीन से सटी सीमाओं पर काम करने का अनुभवलेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे चीन से सटे ईस्टर्न कमांड में कमांडर और ब्रिगेडियर स्टाफ के पद पर काम कर चुके हैं। वे लद्दाख इलाके के माउंटेन डि‌विजन में इंजीनियर ब्रिगेड के पद पर तैनात रह चुके हैं। वहीं नॉर्थ-ईस्ट रीजन में भी लेफ्टिनेंट जनरल रहते कई ऑपरेशन में भाग ले चुके हैं। इसके अलावा, वे अंडमान-निकोबार में बतौर कमांडर भी काम कर चुके हैं। पांडेय परम विशिष्ट मेडल से सम्मानित हो चुके हैं।यह भी पढ़ें: स्कूल का डिसीप्लीन देख आर्मी में जाने का इरादा बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *