सीकर के डॉक्टर की कार पंजाब की नहर में डूबी:5 की मौत, 2 बच्चियां लापता; बॉस से कहा था

सीकर के डॉक्टर की कार पंजाब की नहर में डूबी:5 की मौत, 2 बच्चियां लापता; बॉस से कहा था

news image

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Sikar
  • Told The Boss On The Phone I Will Come Back By Late Night, The Family Members Leave For Punjab To Collect The Dead Body

सीकर3 घंटे पहले

सीकर के डॉक्टर और उनका परिवार पंजाब से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। जालंधर रूपनगर के भाखड़ा नहर पुल पर सोमवार दोपहर 12 बजे निजी बस ने ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। कार नहर में गिर गई। हादसे में डॉक्टर, उनकी पत्नी, बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 और 4 साल की दो बच्चियां लापता हैं। उनकी तलाश भी नहर में की जा रही है। डॉक्टर 13 अप्रैल को परिवार के साथ घूमने गए थे। सोमवार रात तक वापस आने का प्रोग्राम था।

सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पंजाब पुलिस से हादसे की जानकारी मिली है। रींगस CHC में कार्यरत हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार पूनियां, उनकी पत्नी सरिता पूनियां, बेटा राजा उर्फ दक्ष (14), डॉ. पूनियां का साला राजेश देवंदा (35) और राजेश की पत्नी रीना की मौत हो गई। डॉक्टर की दो साल की बेटी राजवी और उनके साले के बड़े भाई की 4 साल की बेटी गुड़िया की नहर में तलाश जारी है।

पुलिस ने 5 शव नहर से बाहर निकाले हैं। दो बच्चियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने 5 शव नहर से बाहर निकाले हैं। दो बच्चियों की तलाश की जा रही है।

डॉक्टर की पत्नी स्कूल में टीचर थी
डॉ. सतीश पूनियां की पत्नी सरिता पूनियां राजकीय स्कूल किशनमानपुरा में टीचर थी। दंपती का बेटा दक्ष आठवीं क्लास में पढ़ता था। डॉक्टर का साला राजेश देवंदा टीचर की कोचिंग कर रहा था। उनकी पत्नी रीना राजकीय स्कूल गोविंदगढ़ में टीचर थी। डॉक्टर और उनके साले का परिवार शिमला व मनाली घूमने के लिए गया था।

मृतक के परिजन पंजाब रवाना
पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। एक पर्स में मिले कागजों से मृतकों की पहचान की गई। हादसे की सूचना पर दिल्ली में रहने वाला मृतक डॉक्टर का बड़ा भाई ओमप्रकाश पंजाब के लिए रवाना हो गए है। ओम प्रकाश दिल्ली पुलिस में ASI हैं।

अस्पताल प्रभारी से आज सुबह की बात
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि 13 अप्रैल को डॉ. सतीश पूनियां ने बताया था कि चार दिन के लिए परिवार के साथ घूमने जा रहा हूं। 18 अप्रैल को वापस आ जाऊंगा। सोमवार सुबह करीब आठ बजे डॉ. सतीश पूनियां से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि बॉस आज मैं नहीं आ पाऊंगा। लेट नाइट तक पहुंच पाऊंगा। इसके बाद फोन कट गया था।

हादसे के बाद कार से शव निकालने का प्रयास करते गोताखोर।

हादसे के बाद कार से शव निकालने का प्रयास करते गोताखोर।

परिवार का रोकर बुरा हाल
डॉ. सतीश पूनियां के माता-पिता रींगस के गांव में रहते है। उनके पड़ोस में ही मामा गिरधारी लाल निठारवाल रहते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद भांजे के परिवार को बताने की हिम्मत तक नहीं हुई। फिलहाल उसके माता-पिता को हादसे की सूचना नहीं दी गई है।

सहयोग- प्रमोद प्रधान, रींगस

ये भी पढ़ें-

डॉक्टर बेटा-बहू और पोते की मौत से अनजान बुजुर्ग:CMHO ने कहा- एक महीने पहले मुलाकात हुई थी, कोविड के समय दिन-रात काम किया

कार ने परिवार को रौंदा, 4 की मौत:बाइक पर जा रहे थे दंपती, दादी-पोते; टक्कर के बाद सड़क से 20 फीट नीचे गिरे

Hindi NewsLocalRajasthanSikarTold The Boss On The Phone I Will Come Back By Late Night, The Family Members Leave For Punjab To Collect The Dead Bodyसीकर3 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोसीकर के डॉक्टर और उनका परिवार पंजाब से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। जालंधर रूपनगर के भाखड़ा नहर पुल पर सोमवार दोपहर 12 बजे निजी बस ने ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। कार नहर में गिर गई। हादसे में डॉक्टर, उनकी पत्नी, बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 2 और 4 साल की दो बच्चियां लापता हैं। उनकी तलाश भी नहर में की जा रही है। डॉक्टर 13 अप्रैल को परिवार के साथ घूमने गए थे। सोमवार रात तक वापस आने का प्रोग्राम था।सीकर SP कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पंजाब पुलिस से हादसे की जानकारी मिली है। रींगस CHC में कार्यरत हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार पूनियां, उनकी पत्नी सरिता पूनियां, बेटा राजा उर्फ दक्ष (14), डॉ. पूनियां का साला राजेश देवंदा (35) और राजेश की पत्नी रीना की मौत हो गई। डॉक्टर की दो साल की बेटी राजवी और उनके साले के बड़े भाई की 4 साल की बेटी गुड़िया की नहर में तलाश जारी है।पुलिस ने 5 शव नहर से बाहर निकाले हैं। दो बच्चियों की तलाश की जा रही है।डॉक्टर की पत्नी स्कूल में टीचर थीडॉ. सतीश पूनियां की पत्नी सरिता पूनियां राजकीय स्कूल किशनमानपुरा में टीचर थी। दंपती का बेटा दक्ष आठवीं क्लास में पढ़ता था। डॉक्टर का साला राजेश देवंदा टीचर की कोचिंग कर रहा था। उनकी पत्नी रीना राजकीय स्कूल गोविंदगढ़ में टीचर थी। डॉक्टर और उनके साले का परिवार शिमला व मनाली घूमने के लिए गया था।मृतक के परिजन पंजाब रवानापुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। एक पर्स में मिले कागजों से मृतकों की पहचान की गई। हादसे की सूचना पर दिल्ली में रहने वाला मृतक डॉक्टर का बड़ा भाई ओमप्रकाश पंजाब के लिए रवाना हो गए है। ओम प्रकाश दिल्ली पुलिस में ASI हैं।अस्पताल प्रभारी से आज सुबह की बातराजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने बताया कि 13 अप्रैल को डॉ. सतीश पूनियां ने बताया था कि चार दिन के लिए परिवार के साथ घूमने जा रहा हूं। 18 अप्रैल को वापस आ जाऊंगा। सोमवार सुबह करीब आठ बजे डॉ. सतीश पूनियां से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि बॉस आज मैं नहीं आ पाऊंगा। लेट नाइट तक पहुंच पाऊंगा। इसके बाद फोन कट गया था।हादसे के बाद कार से शव निकालने का प्रयास करते गोताखोर।परिवार का रोकर बुरा हालडॉ. सतीश पूनियां के माता-पिता रींगस के गांव में रहते है। उनके पड़ोस में ही मामा गिरधारी लाल निठारवाल रहते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद भांजे के परिवार को बताने की हिम्मत तक नहीं हुई। फिलहाल उसके माता-पिता को हादसे की सूचना नहीं दी गई है।सहयोग- प्रमोद प्रधान, रींगसये भी पढ़ें-डॉक्टर बेटा-बहू और पोते की मौत से अनजान बुजुर्ग:CMHO ने कहा- एक महीने पहले मुलाकात हुई थी, कोविड के समय दिन-रात काम कियाकार ने परिवार को रौंदा, 4 की मौत:बाइक पर जा रहे थे दंपती, दादी-पोते; टक्कर के बाद सड़क से 20 फीट नीचे गिरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *