- Hindi News
- National
- Arrested Chitra Ramakrishna After Three Days Of Interrogation; Not Cooperating With The Investigation
नई दिल्ली35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

CBI ने को-लोकेशन घोटाला मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण को रविवार को गिरफ्तार किया। CBI के अधिकारियों ने बताया कि रामकृष्ण को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया। बाद में उन्हें CBI मुख्यालय में रखा जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लीजिए…
अधिकारियों ने कहा कि CBI ने रामकृष्ण से लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की और उनके आवास पर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर ही थी और ना ही उचित प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं। CBI के अलावा केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक ने भी उनसे पूछताछ की।
मनोवैज्ञानिक भी इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि एजेंसी के पास उसे गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। CBI की एक विशेष अदालत ने शनिवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
दिल्ली के एक स्टॉक ब्रोकर के खिलाफ 2018 से घोटाले की जांच कर रही है। सेबी की एक रिपोर्ट के बाद NSE के तत्कालीन शीर्ष अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर पद के दुरुपयोग की बात सामने आई थी। 25 फरवरी को CBI ने सेबी की रिपोर्ट में “ताजा तथ्यों” के बाद एक्सचेंज में घोटाले में अपनी जांच का विस्तार करने के बाद NSE समूह के पूर्व संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया था।
Hindi NewsNationalArrested Chitra Ramakrishna After Three Days Of Interrogation; Not Cooperating With The Investigationनई दिल्ली35 मिनट पहलेकॉपी लिंकCBI ने को-लोकेशन घोटाला मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण को रविवार को गिरफ्तार किया। CBI के अधिकारियों ने बताया कि रामकृष्ण को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया। बाद में उन्हें CBI मुख्यालय में रखा जाएगा।पूरी खबर पढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लीजिए…अधिकारियों ने कहा कि CBI ने रामकृष्ण से लगातार तीन दिनों तक पूछताछ की और उनके आवास पर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं कर ही थी और ना ही उचित प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं। CBI के अलावा केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक ने भी उनसे पूछताछ की।मनोवैज्ञानिक भी इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि एजेंसी के पास उसे गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। CBI की एक विशेष अदालत ने शनिवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।दिल्ली के एक स्टॉक ब्रोकर के खिलाफ 2018 से घोटाले की जांच कर रही है। सेबी की एक रिपोर्ट के बाद NSE के तत्कालीन शीर्ष अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर पद के दुरुपयोग की बात सामने आई थी। 25 फरवरी को CBI ने सेबी की रिपोर्ट में “ताजा तथ्यों” के बाद एक्सचेंज में घोटाले में अपनी जांच का विस्तार करने के बाद NSE समूह के पूर्व संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया था।