खाड़ी में ओमीक्रोन की दहशत, कुवैत ने 9 देशों के साथ उड़ानें रोकीं, इजरायल में विदेशियों को ‘नो एंट्री’

खाड़ी में ओमीक्रोन की दहशत, कुवैत ने 9 देशों के साथ उड़ानें रोकीं, इजरायल में विदेशियों को ‘नो एंट्री’

news image

Omricron Variant: महामारी विज्ञानियों का कहना है कि यह वैरिएंट बेहद ‘चिंताजनक’ है और ‘महामारी 2.0’ को बढ़ावा दे सकता है। डर के माहौल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में फिलहाल ओमीक्रोन का एक भी मामला नहीं है लेकिन न्यूयॉर्क में ‘आपातकाल की स्थिति’ घोषित कर दी गई है।

कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत! ट्रैवल बैन लगाने को मजबूर हुए कई देश

हाइलाइट्स

  • ओमीक्रोन को आने से रोकने के लिए कुवैत ने नौ अफ्रीकी देशों से सीधी उड़ानें रोकीं
  • इजरायल ने देश में विदेशियों के प्रवेश पर लगाया बैन, 14 दिनों तक लागू रहेगा प्रतिबंध
  • यूरोप में तेजी से फैल रहा ओमीक्रोन, इजरायल में सामने आया अब तक एक मामला

कुवैत सिटी
कुवैत ने शनिवार को 9 अफ्रीकी देशों के साथ सीधी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया। यह निर्णय नए कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से लिया गया है। कुवैत के सेंटर फॉर गवर्नमेंट कम्युनिकेशन ने कहा कि कुवैत दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक, लेसोथो, इस्वातिनी, जाम्बिया और मलावी के साथ सीधी वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित करेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन देशों से आने वाले कुवैती नागरिक 28 नवंबर से 7 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे और उन्हें आगमन पर एक पीसीआर टेस्ट और दूसरी बार आने पर छठे दिन टेस्ट कराना होगा। इस बीच उन देशों से आने वाले गैर-कुवैतियों चाहे वे सीधे या अन्य देशों के माध्यम से आते हों उन्हें तब तक प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा जब तक कि वे कम से कम 14 दिनों के लिए किसी तीसरे देश में न रहे हो। कुवैत की सरकार ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे जरूरी मामलों को छोड़कर, वर्तमान में उन देशों की यात्रा करने से बचें।
ओमीक्रोन के खौफ से न्यूयॉर्क में ‘आपातकाल’ की घोषणा, वैज्ञानिक बोले- आ सकती है ‘महामारी 2.0’
इजरायल ने विदेशी नागरिकों पर लगाया बैन
वहीं इजरायल सरकार ने भी रविवार को कोरोना के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। यह घोषणा देर रात कैबिनेट बैठक के बाद हुई जिसमें महामारी के खिलाफ प्रतिबंध बहाल करने पर चर्चा की गई। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, विदेशियों के लिए देश में प्रवेश बंद करने का फैसला 14 दिनों तक जारी रहेगा। इसके अलावा, फोन-ट्रैकिंग तकनीक का फिर से उपयोग किया जाएगा ताकि उन लोगों का पता लगाया जा सके जिन्हें क्वारंटीन में जाना हैं।

‘हम अनिश्चितता के दौर में हैं’
इजरायल ने अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के एक मामले की पुष्टि की है जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। इसके अलावा 50 अफ्रीकी देशों को लाल सूची के रूप में नामित किया है, जो इजरायलियों को उनकी यात्रा करने से मना करता है। महाद्वीप से आने वाले इजरायलियों को क्वारंटीन में रहने के लिए बाध्य किया जा रहा है। हाल के दिनों में अफ्रीका से आए सभी इजरायली नागरिकों का एहतियात के तौर पर आने वाले दिनों में टेस्ट किए जाने की संभावना है। कैबिनेट बैठक की शुरूआत में इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा, ‘हम वर्तमान में अनिश्चितता के दौर में हैं।’

इजरायल में 5 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सिनेशन
बेनेट ने कहा कि उनका लक्ष्य एक कामकाजी अर्थव्यवस्था और खुली शिक्षा प्रणाली को इजरायल में बनाए रखना है। यह माना जा रहा है कि नया स्ट्रेन पिछले वाले की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ओमीक्रोन के खिलाफ टीके कितने प्रभावी होंगे। इस हफ्ते इजरायल ने 5 साल की उम्र से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया है। कोरोनावायरस से मार्च 2020 से अब तक 8,100 से ज्यादा इजरायलियों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 7,000 से ज्यादासक्रिय मामले हैं, जिनमें 120 लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं।

Kuwait travel update

प्रतीकात्मक फोटो

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : coronavirus variant omicron kuwait suspends direct flights with nine african countries israel imposed ban entry ban for foreigners
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Omricron Variant: महामारी विज्ञानियों का कहना है कि यह वैरिएंट बेहद ‘चिंताजनक’ है और ‘महामारी 2.0’ को बढ़ावा दे सकता है। डर के माहौल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में फिलहाल ओमीक्रोन का एक भी मामला नहीं है लेकिन न्यूयॉर्क में ‘आपातकाल की स्थिति’ घोषित कर दी गई है। कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत! ट्रैवल बैन लगाने को मजबूर हुए कई देशहाइलाइट्सओमीक्रोन को आने से रोकने के लिए कुवैत ने नौ अफ्रीकी देशों से सीधी उड़ानें रोकींइजरायल ने देश में विदेशियों के प्रवेश पर लगाया बैन, 14 दिनों तक लागू रहेगा प्रतिबंधयूरोप में तेजी से फैल रहा ओमीक्रोन, इजरायल में सामने आया अब तक एक मामलाकुवैत सिटीकुवैत ने शनिवार को 9 अफ्रीकी देशों के साथ सीधी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया। यह निर्णय नए कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से लिया गया है। कुवैत के सेंटर फॉर गवर्नमेंट कम्युनिकेशन ने कहा कि कुवैत दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक, लेसोथो, इस्वातिनी, जाम्बिया और मलावी के साथ सीधी वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित करेगा।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन देशों से आने वाले कुवैती नागरिक 28 नवंबर से 7 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे और उन्हें आगमन पर एक पीसीआर टेस्ट और दूसरी बार आने पर छठे दिन टेस्ट कराना होगा। इस बीच उन देशों से आने वाले गैर-कुवैतियों चाहे वे सीधे या अन्य देशों के माध्यम से आते हों उन्हें तब तक प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा जब तक कि वे कम से कम 14 दिनों के लिए किसी तीसरे देश में न रहे हो। कुवैत की सरकार ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे जरूरी मामलों को छोड़कर, वर्तमान में उन देशों की यात्रा करने से बचें।ओमीक्रोन के खौफ से न्यूयॉर्क में ‘आपातकाल’ की घोषणा, वैज्ञानिक बोले- आ सकती है ‘महामारी 2.0’इजरायल ने विदेशी नागरिकों पर लगाया बैनवहीं इजरायल सरकार ने भी रविवार को कोरोना के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। यह घोषणा देर रात कैबिनेट बैठक के बाद हुई जिसमें महामारी के खिलाफ प्रतिबंध बहाल करने पर चर्चा की गई। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, विदेशियों के लिए देश में प्रवेश बंद करने का फैसला 14 दिनों तक जारी रहेगा। इसके अलावा, फोन-ट्रैकिंग तकनीक का फिर से उपयोग किया जाएगा ताकि उन लोगों का पता लगाया जा सके जिन्हें क्वारंटीन में जाना हैं।’हम अनिश्चितता के दौर में हैं’इजरायल ने अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के एक मामले की पुष्टि की है जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। इसके अलावा 50 अफ्रीकी देशों को लाल सूची के रूप में नामित किया है, जो इजरायलियों को उनकी यात्रा करने से मना करता है। महाद्वीप से आने वाले इजरायलियों को क्वारंटीन में रहने के लिए बाध्य किया जा रहा है। हाल के दिनों में अफ्रीका से आए सभी इजरायली नागरिकों का एहतियात के तौर पर आने वाले दिनों में टेस्ट किए जाने की संभावना है। कैबिनेट बैठक की शुरूआत में इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा, ‘हम वर्तमान में अनिश्चितता के दौर में हैं।’इजरायल में 5 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सिनेशनबेनेट ने कहा कि उनका लक्ष्य एक कामकाजी अर्थव्यवस्था और खुली शिक्षा प्रणाली को इजरायल में बनाए रखना है। यह माना जा रहा है कि नया स्ट्रेन पिछले वाले की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ओमीक्रोन के खिलाफ टीके कितने प्रभावी होंगे। इस हफ्ते इजरायल ने 5 साल की उम्र से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया है। कोरोनावायरस से मार्च 2020 से अब तक 8,100 से ज्यादा इजरायलियों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 7,000 से ज्यादासक्रिय मामले हैं, जिनमें 120 लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं।प्रतीकात्मक फोटोNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : coronavirus variant omicron kuwait suspends direct flights with nine african countries israel imposed ban entry ban for foreignersHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *