एयरपोर्ट से एक साथ उड़ गए इंडिगो के 2 प्लेन, पायलट अनजान, आसमान में बस किस्मत ने बचाई जान

एयरपोर्ट से एक साथ उड़ गए इंडिगो के 2 प्लेन, पायलट अनजान, आसमान में बस किस्मत ने बचाई जान

news image

बेंगलुरु एयरपोर्ट से 7 जनवरी को उड़ान भरने वाली दो इंडिगो फ्लाइट आसमान में एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे और लगभग टकराने वाले थे। हालांकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

Bhind Plane Crash Video: IAF का प्लेन हुआ क्रैश, देखिए खेत में पैराशूट से कैसे उतरा पायलट

हाइलाइट्स

  • आसमान में 430 यात्रियों की जान बचाने में एयर रडार कंट्रोलर लोकेंद्र सिंह हीरो बनकर उभरे
  • बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की सूझबूझ से टला हादसा, पायलटों को दिशा बदलने का दिया आदेश

बेंगलुरु: आसमान में दो इंडिगो विमान (Indigo Flights) में सवार 430 यात्रियों की जान बचाने में एयर रडार कंट्रोलर (Air Radar Controller) लोकेंद्र सिंह (42) हीरो बनकर उभरे हैं। बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) से 7 जनवरी को उड़ान भरने वाली दो इंडिगो फ्लाइट आसमान में एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे और लगभग टकराने वाले थे। हालांकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को जैसे ही मालूम हुआ कि इंडिगो के दो विमान – 6ई455 (बेंगलुरु से कोलकाता) और 6ई246 (बेंगलुरु से भुवनेश्वर) एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं तभी उन्होंने दोनों पायलट को दिशा बदलने का आदेश दिया। एक पायलट ने विमान दाईं तरफ घुमाया तो दूसरे ने बाईं तरफ।

रडार कंट्रोलर की मुस्तैदी की हो रही तारीफ
लोकेंद्र सिंह की जबरदस्त मुस्तैदी की काफी तारीफ हो रही है और समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया। जांच में सामने आया है कि दोनों एयरक्राफ्ट में लगा ट्रैफिक कोलाइजन अवॉइडेंस सिस्टम (टीसीएएस) लेटेरल सैपरेशन के कारण बंद नहीं हुआ था। वहीं दोनों पायलट खतरे से अंजान थे क्योंकि उन्हें अलग-अलग कंट्रोलर की ओर से डायरेक्शन मिल रहे थे।

दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना को किसी लॉगबुक में दर्ज नहीं किया गया था और न ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इसकी सूचना दी थी। इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

Indigo flight

सांकेतिक तस्वीर

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : alertness of air radar controller averted crash between two indigo flights
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बेंगलुरु एयरपोर्ट से 7 जनवरी को उड़ान भरने वाली दो इंडिगो फ्लाइट आसमान में एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे और लगभग टकराने वाले थे। हालांकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। Bhind Plane Crash Video: IAF का प्लेन हुआ क्रैश, देखिए खेत में पैराशूट से कैसे उतरा पायलटहाइलाइट्सआसमान में 430 यात्रियों की जान बचाने में एयर रडार कंट्रोलर लोकेंद्र सिंह हीरो बनकर उभरे बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थेएयर ट्रैफिक कंट्रोलर की सूझबूझ से टला हादसा, पायलटों को दिशा बदलने का दिया आदेशबेंगलुरु: आसमान में दो इंडिगो विमान (Indigo Flights) में सवार 430 यात्रियों की जान बचाने में एयर रडार कंट्रोलर (Air Radar Controller) लोकेंद्र सिंह (42) हीरो बनकर उभरे हैं। बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) से 7 जनवरी को उड़ान भरने वाली दो इंडिगो फ्लाइट आसमान में एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे और लगभग टकराने वाले थे। हालांकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को जैसे ही मालूम हुआ कि इंडिगो के दो विमान – 6ई455 (बेंगलुरु से कोलकाता) और 6ई246 (बेंगलुरु से भुवनेश्वर) एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं तभी उन्होंने दोनों पायलट को दिशा बदलने का आदेश दिया। एक पायलट ने विमान दाईं तरफ घुमाया तो दूसरे ने बाईं तरफ।रडार कंट्रोलर की मुस्तैदी की हो रही तारीफलोकेंद्र सिंह की जबरदस्त मुस्तैदी की काफी तारीफ हो रही है और समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया। जांच में सामने आया है कि दोनों एयरक्राफ्ट में लगा ट्रैफिक कोलाइजन अवॉइडेंस सिस्टम (टीसीएएस) लेटेरल सैपरेशन के कारण बंद नहीं हुआ था। वहीं दोनों पायलट खतरे से अंजान थे क्योंकि उन्हें अलग-अलग कंट्रोलर की ओर से डायरेक्शन मिल रहे थे।दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई घटना को किसी लॉगबुक में दर्ज नहीं किया गया था और न ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इसकी सूचना दी थी। इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।सांकेतिक तस्वीरNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें Web Title : alertness of air radar controller averted crash between two indigo flightsHindi News from Navbharat Times, TIL Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *